Patna News: बीच सड़क पर कॉलेज की लड़कियों को छेड़ रहा था युवक, छात्राओं ने उतार दिया इश्कबाजी का भूत; जानिए फिर क्या हुआ Gold Price Today: त्योहारों से पहले सोना हुआ महंगा, दामों ने पकड़ी रफ्तार; जानिए आज का ताजा भाव Bihar Politics: नीतीश ने बुलाई बैठैक,NDA में आज हो सकता है सीट बंटवारा पर फाइनल फैसला; इस दिन आएगा कैंडिडेट के नाम की पहली लिस्ट Bihar Crime News: बहन को चाकू मारकर मौत के घाट उतारा, शादी से इनकार करने पर भाई ने ले ली जान Bihar Politics: सात सीटों पर RJD नए चेहरे को देने जा रही टिकट, 18 से अधिक नेताओं का कट सकता है पत्ता;तेजस्वी खुद कर कैंडिडेट तय करने से पहले बात NTA New Rule: परीक्षाओं को लेकर NTA का बड़ा फैसला; केंद्र चुनने के नियम में हुआ बदलाव, जानें छात्रों पर क्या पड़ेगा प्रभाव Bihar Assembly Election 2025: नया कुर्ता सिलवाकर कर भी नेता जी के माथे पर पसीना, नेतृत्व नहीं बांटा पा रहा सीट; तो कैसे करें प्रचार और कब भरेंगे फॉर्म Reserve Bank of India: RBI की सख्ती! इस बैंक से अब ग्राहक निकाल सकेंगे सिर्फ तय रकम; जानिए क्या है रोक के पीछे की वजह Bihar Assembly Election : मुकेश सहनी और कांग्रेस को लेकर तेजस्वी ने बनाया ख़ास मास्टर प्लान; सरकार बनते ही कैबिनेट में दिखेगा यह ख़ास बदलाव;बन सकता है नया इतिहास Bihar Election 2025: चुनाव आयोग का बड़ा फैसला,अब घर बैठे करें मतदान; बस करना होगा यह छोटा सा काम
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 25 Feb 2025 06:30:20 AM IST
President In Patna - फ़ोटो Google
PATNA: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु आज से दो दिनो के बिहार दौरे पर पटना पहुंच रही है. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर पटना में सोमवार से ही सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गयी. पटना एयरपोर्ट, बेली रोड, गांधी मैदान और जेपी पथ(मरीन ड्राइव) जैसे इलाकों में देर रात पुलिस की सघन गश्ती और चेकिंग चलती रही.
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से शहर के अलग-अलग जगहों पर 40 मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है. एयरपोर्ट से गांधी मैदान, अटल पथ, जेपी गंगा पथ पर कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किये गये हैं. सोमवार की दोपहर उनके कारकेड का पूर्वाभ्यास भी किया गया.
जानिये दो दिनों के पटना दौरे में राष्ट्रपति का कार्यक्रम क्या है.
दरअसल, राष्ट्रपति पटना मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल (PMCH) के शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए पटना आ रही हैं. वे इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी. ये कार्यक्रम राजधानी के बापू सभागार में होना है. इसके बाद उनका रात्रि विश्राम पटना में ही होगा. बुधवार की सुबह वे वापस दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी. पीएमसीएच के शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा भी बिहार पहुंच गए हैं.
11.30 में पटना एयरपोर्ट पर होगा आगमन
सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मंगलवार को दिन के 11.30 बजे पटना एयरपोर्ट पर पहुंचेंगी. एयरपोर्ट पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, विधान परिषद के सभापति समेत राज्य सरकार के तमाम मंत्री औऱ आलाधिकारी उनका स्वागत करेंगे. वहां से सड़क मार्ग से गांधी मैदान के पास स्थित बापू सभागार पहुंचेगी, जहां पीएमसीएच का शताब्दी समारोह है.
आज दिन के 12.15 बजे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बापू सभागार में पीएमसीएच शताब्दी समारोह का उद्घाटन करेंगी. इस कार्यक्रम में डॉक्टरों का बड़ा जुटान होने वाला है. बिहार ही नहीं बल्कि देश-विदेश से करीब 3500 पीएमसीएच के पूर्ववर्ती छात्र अपने आने का रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं.
पीएमसीएच के शताब्दी समारोह में राष्ट्रपति लगभग सवा घंटे तक मौजूद रहेंगी. इस कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के साथ कई और नेता शामिल होंगे. शताब्दी समारोह की संचालन समिति के संयोजक डॉ. अरुण कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस समारोह में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के साथ-साथ पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद भी मौजूद रहेंगे.
तख्त हरमंदिर भी जायेंगी राष्ट्रपति
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पटना सिटी में सिखों के प्रमुख धर्म स्थल तख्त हरमंदिर साहिब भी जा सकती हैं. जिला प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति का तख्त हरमंदिर साहिब जाने का कार्यक्रम संभावित है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन राष्ट्रपति के आगमन को लेकर वहां भी तैयारी की गई है.
राजभवन में करेंगी रात्रि विश्राम
पीएमसीएच के शताब्दी समारोह और तख्त हरमंदिर साहिब के दौरे के बाद राष्ट्रपति राजभवन के लिए प्रस्थान करेंगी. शाम में वे बिहार के कुछ गणमान्य लोगों से मुलाकात कर सकती हैं. मंगलवार को राजभवन में रात्रि विश्राम के बाद राष्ट्रपति बुधवार की सुबह दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जायेंगी.
बता दें कि बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच का 100 वर्ष पूरा हो रहा है. इस मौके पर शताब्दी समारोह का आयोजन होने जा रहा है. 25 फरवरी 2025 को पीएमसीएच का 100 साल पूरा हो जाएगा. शताब्दी समारोह को लेकर पटना के बापू सभागार में 24 और 25 फरवरी को दो दिनों का कार्यक्रम आयोजित किया गया है.