Bihar News: रेलिंग तोड़कर पुल से नीचे गिरा सेब लदा ट्रक, बाल-बाल बची ड्राइवर की जान Bihar News: बिहार की हवा से प्रदूषण होगा गायब, सरकार ने उठाया बड़ा कदम Bihar Crime News: पटना में युवक की हत्या से सनसनी, छापेमारी में जुटी पुलिस Success Story: पकौड़े बेचने वाली के बेटी बनी IAS अधिकारी, कठिन संघर्ष के बदौलत लिखी सफलता की कहानी Bihar Politics: संसद भवन में स्वतंत्रता दिवस समारोह से अनुपस्थित रहे राहुल गांधी, युवा चेतना प्रमुख रोहित कुमार सिंह ने बोला हमला Bihar Politics: संसद भवन में स्वतंत्रता दिवस समारोह से अनुपस्थित रहे राहुल गांधी, युवा चेतना प्रमुख रोहित कुमार सिंह ने बोला हमला Bihar Politics: ‘एक वोट में भी व्यवस्था बदलने की ताकत’ निःशुल्क नाव सेवा के शुभारंभ पर बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘एक वोट में भी व्यवस्था बदलने की ताकत’ निःशुल्क नाव सेवा के शुभारंभ पर बोले मुकेश सहनी Patna News: देशभक्ति और नवाचार के रंग में रंगा ISM पटना, स्वतंत्रता दिवस पर फहराया गया तिरंगा Bihar News: वंदे भारत एक्सप्रेस अब बिहार से हावड़ा तक, 6 घंटे में पूरा होगा सफर
1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Fri, 07 Feb 2025 07:19:14 PM IST
- फ़ोटो SELF
PRASHANT KISHORE: जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर पर एक और गंभीर आरोप लगे हैं. जो प्रशांत किशोर बीपीएससी छात्रों को कंबल बांटते फिरते थे, वे टेंट व्यवसाई का पैसा नहीं दे रहे. 12 लाख रू का बकाया है, लेकिन गरीब को दौड़ाया जा रहा,12-12 घंटे इंतजार कराया जा रहा, फिर पीके से मुलाकात नहीं हो रही. विवश होकर टेंट व्यवसाई ने पैसे के लिए सत्याग्रह करने का ऐलान कर दिया है.
.'गद्दा-तकिया' वाले का 12 लाख रू नहीं दिया
पटना के टेंट व्यवसाई दीपक कुमार रजक ने बड़ा खुलासा किया है. आरोप है कि जनसुराज पार्टी ने इस कारोबारी से कंबल-गद्दा-दरी लिया लेकिन पैसे नहीं दिए. दीपक कुमार कहते हैं कि उनका छोटा-मोटा टेंट व्यवसाय है, इवेंट में काम करते हैं. आज हम गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के समक्ष आये हैं. इसी जगह पर प्रशांत किशोर 29 दिसंबर 2024 को सत्याग्रह पर बैठे थे, जिसमें हमने 40 पीस दरी दी थी. फिर 2 जनवरी 2025 को सत्याग्रह पर बैठे. जिसमें हमने पहला दिन 40 दरी, 100 कंबल और 100 गद्दा दिया. 3 तारीख को 400 कंबल और 400 गद्दा दिया. 5 तारीख को हमने 100 कंबल दिया. कुल मिलाकर 600 कंबल 500 गद्दा, 40दरी और दो टेबल दिया.
टेंट व्यवसाई ने आगे आरोप लगाया है कि हम पूछ रहे थे कि यह सत्याग्रह कितना दिन चलेगा ? जिनसे हमारी बात बातचीत हो रही थी,उन लोगों ने कहा था कि जब तक सत्याग्रह चलेगा, तब तक आपका काम चलेगा. पहले से पेमेंट हो रहा था. 6 जनवरी की सुबह में पता चला कि डीएम साहब ने प्रशांत किशोर को उठा लिया है. समान सब भी उठा लिया गया. हमको जब जानकारी हुई तो आनन-फानन में गांधी मैदान पहुंचे, लेकिन मुख्य दरवाजे पर ही पुलिस रोक दिया. पुलिस ने कहा कि सामान जप्त हो गया है. आप कोर्ट से रिलीज कराइए. इसके बाद हमने प्रशांत किशोर की टीम से बात की . तब इन लोगों ने कहा कि पहले प्रशांत को बेल होने दीजिए ,उसके बाद बात करेंगे. पीके 8 तारीख को जब अस्पताल से डिस्चार्ज हुए तो 9 तारीख को हमने प्रशांत किशोर की टीम से बात की. इन लोगों ने कहा कि लीगल टीम दिल्ली से आई है, आप आपका सामान छूट जाएगा, एक-दो दिन करते हुए 29 तारीख को समान छूटा. पहले कहते थे की चिंता मत करिए, लेकिन अब चार दिन का बिल भुगतान करने की बात कर रहे हैं . उन्होंने आरोप लगाया कि पहले जनसुराज पार्टी तो फिर कहते हैं कि एक दूसरी कंपनी के नाम पर बिल दीजिए। 29 जनवरी को फाइनली हमने 13 लाख 44,740 रू का बिल दिया. इसमें से 1,20000 एडवांस है. प्रशांत किशोर के यहां कुल 12 लाख 24740 बकाया है.
पीड़ित व्यवसाई ने कहा कि हम प्रशांत किशोर से मिलने के लिए गए .शनिवार को बार-बार टाइम चेंज किया गया, लेकिन प्रशांत किशोर से मिलने नहीं दिया गया. अब सिर्फ चार दिन का पैसा देने की बात कही जा रही है. जिस रेट पर बात हुई थी वह रेट भी नहीं दिया जा रहा है . प्रशांत किशोर से हमारी गुजारिश है कि हमारा बकाया पैसा दें. हम मीडिया के माध्यम से मांग करते हैं. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर ने चिट नहीं किया लेकिन उनके आदमी ने चिट जरूर किया है. प्रशांत किशोर के तीन-चार लोग हैं ,जिन लोगों ने मेरे साथ चीट किया है .अब यह लोग फोन नहीं उठा रहे हैं. ऐसे में ये लोग पैसा नहीं देंगे तो आंदोलन करेंगे. प्रशांत किशोर का दावा है कि वे बिहार के लिए सत्याग्रह कर रहे हैं तो वे अपने पैसा के लिए सत्याग्रह करेंगे. पूरे परिवार के साथ धरना और अनशन पर बैठेंगे. पत्नी,बाल-बच्चों और बूढ़ी मां के साथ धरना पर बैठेंगे. हालांकि, टेंट कारोबारी के इन गंभीर आरोपों को लेकर पीके टीम की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.