पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कुख्यात 'लेडी डॉन' सुमन देवी गिरफ्तार, हत्या समेत कई मामलों में वांछित

पटना पुलिस ने विशेष अभियान के तहत चौक थाना क्षेत्र से कुख्यात महिला अपराधी ‘लेडीज डॉन’ को गिरफ्तार किया है। आरोपी हत्या और अवैध शराब कारोबार समेत कई मामलों में फरार थी।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 15 Dec 2025 08:52:02 PM IST

बिहार

पुलिस की बड़ी कार्रवाई - फ़ोटो सोशल मीडिया

PATNA: पटना पुलिस को अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में बड़ी सफलता मिली है। वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत चौक थाना क्षेत्र से एक कुख्यात महिला अपराधी सुमन देवी को गिरफ्तार किया गया है, जिसे ‘लेडीज डॉन’ के नाम से जाना जाता है।


पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वांछित महिला अभियुक्त धवलपुरा टीओपी के आसपास मौजूद है। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस टीम ने 14 दिसंबर 2025 को त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार महिला अभियुक्त के खिलाफ पहले से ही हत्या समेत अवैध शराब के कारोबार और बरामदगी से जुड़े कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी लंबे समय से फरार चल रही थी और पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही थी।


गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है और मामले में आगे की विधि-सम्मत कार्रवाई जारी है। इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी–02, पटना सिटी, डॉ. गौरव कुमार ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ आगे भी इसी तरह सख्त अभियान जारी रहेगा और कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।


पटना सिटी पुलिस ने कुख्यात शराब माफिया सुमन देवी को रविवार देर रात गिरफ्तार किया है। सुमन देवी हत्या और अवैध शराब तस्करी से संबंधित 12 से अधिक मामलों में वांछित थीं। पुलिस को हत्या और शराब तस्करी के एक दर्जन से अधिक मामलों में सुमन देवी की लंबे समय से तलाश थी। पुलिस कई महीनों से इनकी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी। 


सुमन देवी ने अवैध तरीके से अकूत संपत्ति अर्जित की है जिसे जब्त करने के लिए कोर्ट से आग्रह किया जाएगा। सुमन देवी पटना के कुख्यात और टॉप टेन अपराधियों में शामिल जयकांत राय की पत्नी हैं। जयकांत राय को पुलिस ने कुछ माह पहले गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जयकांत राय के जेल जाने के बाद सुमन देवी ने सभी अवैध कारोबार संभाल लिया था।