साली की इज्जत से खिलवाड़ करने वालों को जीजा ने सिखाया सबक, आरोपी के प्राइवेट पार्ट पर चाकू से किया हमला, दूसरे का पैर तोड़ डाला अपने होने वाले दामाद के साथ मां फरार, बेटी की शादी के 9 दिन पहले सारा गहना और कैश लेकर भागी बिहार के गांवों में स्मार्ट मीटर के लिए बिजली कंपनी का नया प्लान: पहले मुखिया और सरपंच के घर लगाए जाएंगे मीटर Success story :जर्मनी की मोटी सैलरी छोड़ गांव में शुरू किया कारोबार, आज सालाना कमा रहे हैं 1 करोड़ रुपये सुपौल में पूर्व मुखिया की दबंगई: रिटायर्ड फौजी के घर पर चलाया बुलडोजर बिहार में मठ-मंदिरों की जमीनों की अवैध बिक्री, 18 जिलों ने अभी तक नहीं दिया रिकॉर्ड सीतामढ़ी महिला थाने में कराई गई प्रेमी जोड़े की शादी, पुलिस वाले बने बाराती Nira Promotion Scheme : बिहार सरकार अब करेगी ताड़ के पेड़ों और लबनी की गिनती, पेड़ मालिकों का बनाया जाएगा डेटाबेस Bihar Teacher News: बिहार के 110 शिक्षकों पर गिरी गाज, शिक्षा विभाग ने ले लिया बड़ा एक्शन पटना में स्कॉर्पियो से 24.29 लाख नकद और शराब बरामद,एक बिल्डर गिरफ्तार, दो फरार
07-Apr-2025 06:06 PM
Bihar News : मोकामा के दरियापुर गांव में रविवार को गंगा नदी में नहाते समय बड़ा हादसा हो गया, पांच युवक डूब गए। इनमें से तीन की जान चली गई, जबकि दो को ग्रामीणों ने किसी तरह बचा लिया। यह सभी युवक एक ही परिवार के सदस्य थे और एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गांव लौटे थे। इस हादसे ने खुशियों को गम में बदल दिया और पूरे गांव में शोक का माहौल फैल गया।
मृतकों की पहचान मोहम्मद मेराज, मोहम्मद इब्राहीम और मोहम्मद अमीर के रूप में हुई है। ये सभी बाहर काम करते थे और खासतौर पर शादी के लिए गांव आए थे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, गांव में हर कोई इस दुखद घटना से स्तब्ध है। स्थानीय गोताखोरों ने निकाले शव, SDRF की गैरमौजूदगी पर गुस्सा हादसे के बाद स्थानीय गोताखोरों ने तीनों के शव गंगा से बाहर निकाले। लेकिन लोगों में नाराजगी है कि इतनी संवेदनशील जगह पर अब तक SDRF की स्थायी तैनाती नहीं हुई है। हर बार बेगूसराय से टीम बुलानी पड़ती है, जो अक्सर देर से पहुंचती है और तब तक बहुत देर हो चुकी होती है।
अवैध बालू खनन बना हादसों की बड़ी वजह
ग्रामीणों का कहना है कि गंगा में लगातार अवैध बालू खनन की वजह से गहराई वाले खतरनाक गड्ढे बन गए हैं, जो बाहर से नजर नहीं आते। नहाने वाले लोग अचानक इन गड्ढों में फंस जाते हैं, जिससे डूबने का खतरा बढ़ जाता है।ऐसे में लोकल लोगों में व्यापक आक्रोश देखा जा रहा है |
एक साल में 36 से ज्यादा मौतें, फिर भी प्रशासन खामोश
स्थानीय लोगों के मुताबिक, मोकामा इलाके में पिछले एक साल में 36 से ज्यादा लोग डूबकर जान गंवा चुके हैं। इसके बावजूद प्रशासन ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। हर बार हादसे के बाद सिर्फ कागज़ी खानापूर्ति होती है, जबकि असल हालात अब भी जस के तस हैं। यह हादसा न सिर्फ एक परिवार के लिए बल्कि पूरे गांव के लिए गहरा सदमा है। साथ ही यह सवाल भी उठाता है कि प्रशासन कब तक ऐसी घटनाओं से आंखें मूंदे रहेगा?