Bihar News: बिहार के इस जिले की बदलेगी सूरत, इंडस्ट्रियल पार्क समेत कई परियोजनाओं से हजारों युवाओं को मिलेगा रोजगार IND vs PAK: भारत बनाम पाकिस्तान T20 मुकाबलों में इस दिग्गज ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट में केवल एक भारतीय Indian Railways Refund Rules : यदि आपकी भी ट्रेन है इतने घंटे से अधिक लेट तो वापस मिलेंगे पूरे पैसे, बस करना होगा यह काम TMC MLA Arrested: छापेमारी के बीच दीवार फांदकर भागे TMC विधायक, ED की टीम ने खदेड़कर दबोचा TMC MLA Arrested: छापेमारी के बीच दीवार फांदकर भागे TMC विधायक, ED की टीम ने खदेड़कर दबोचा GOLD ROBBERY : करोड़ों का सोना लूट ले गए बदमाश, जांच में जुटी पुलिस Purnea News: शिक्षा के क्षेत्र में विद्या विहार स्कूल का ऐतिहासिक कदम, वैल्यू एजुकेशन लैब और वर्चुअल रियलिटी लैब का किया भव्य उद्घाटन Purnea News: शिक्षा के क्षेत्र में विद्या विहार स्कूल का ऐतिहासिक कदम, वैल्यू एजुकेशन लैब और वर्चुअल रियलिटी लैब का किया भव्य उद्घाटन Crime News: संपति के लिए हैवान बना रिटायर्ड DSP का परिवार, बेटे और पत्नी ने पार की बर्बरता की सारी हदें AMIT SHAH : कभी पटना हाईकोर्ट के जज रहे इस शख्स ने दो साल तक चलाया था अमित शाह के बेल पर सुनवाई, गृह मंत्री ने खुद बताई पूरी कहानी
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 25 Aug 2025 11:29:54 AM IST
- फ़ोटो SELF
Patna News: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान 26 अगस्त को पटना दौरे पर आने वाले हैं. वे आईआईटी पटना के दीक्षांत समारोह व राजधानी के अन्य कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. प्रधान के पटना दौरे को लेकर स्वागत में बैनर-पोस्टर लगाए जा रहे हैं. केंद्रीय शिक्षा मंत्री के स्वागत में कथित दागी व कुख्यात भी मैदन में उतर गया है. कई गंभीर कांडों का आरोपी व पटना मेयर का पुत्र शिशिर कुमार केंद्रीय शिक्षा मंत्री के स्वागत में राजधानी में जगह-जगह बैनर -पोस्टर लगाया है. जो पार्टी खुद को सबसे अलग बताती हो, चाल-चरित्र और चेहरा अलग बताते फिरती हो, उस दल के बड़े नेता के स्वागत में संगीन केस के आरोपी जगह-जगह बैनर-पोस्टर लगाकर मैसेज दे रहा, मेरे लिए पार्टी में सबकुछ ठीक है. कहीं कोई दिक्कत नहीं है.
प्रधान के स्वागत में कुख्यात है मैदान में...
भारतीय जनता पार्टी की लगातार भद्द पिट रही है. खुद को सबसे अलग बताने वाली, राजद को जंगलराज का पोषक बताने वाली बीजेपी को अब दागियों पर ही भरोसा है. जिस पर जितना अधिक गंभीर मुकदमा, उसे भाजपा की तरफ से सम्मानित किया जा रहा. पटना मेयर पुत्र शिशिर कुमार को ही ले लीजिए. शिशिर पर गंभीर आरोप हैं. पटना के कई थानों में मुकदमा है. हाल मे लंबे समय तक फरार था,पुलिस गिरफ्तारी के लिए पीछे लगी थी. कुछ दिन पहले ही, पटना हाईकोर्ट ने शिशिर कुमार के खिलाफ अगले आदेश तक उनके विरुद्ध किसी तरह की दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने का आदेश दिया है। इशके बाद शिशिर कुमार फिर से सक्रिय हो गया है. भाजपा नेताओं को खुश करने की कोशिश में जुट गया है. खुद को प्रदेश कार्यसमिति का सदस्य बताने वाले शिशिर कुमार अब केंद्रीय धर्मेंद्र प्रधान के स्वागत को लेकर मैदान में है. पटना के बेली रोड से लेकर भाजपा कार्यालय तक स्वागत में बैनकर पोस्टर लगाये हैं. आप इसे क्या कहेंगे....? क्या भाजपा नेतृत्व को विपक्षी दलों पर सवाल उठाने का हक बचता है ?
पटना हाईकोर्ट ने दंडात्मक कार्रवाई पर लगाई है रोक
पटना हाईकोर्ट ने पटना नगर निगम की मेयर सीता साहू और उनके बेटे शिशिर कुमार के खिलाफ अगले आदेश तक उनके विरुद्ध किसी तरह की दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने का आदेश दिया है। न्यायमूर्ति शैलेंद्र सिंह ने सीता साहू और शिशिर कुमार की ओर से दायर आपराधिक रिट याचिका पर सुनवाई के बाद यह आदेश दिया है. कोर्ट ने इस मामले में राज्य सरकार से जवाब मांगा है। बताया जाता है कि, पटना मेयर के बेटे शिशिर को भले ही पटना हाईकोर्ट से थोड़ी देर के लिए राहत मिल गई हो, लेकिन, पटना पुलिस उनके खिलाफ दर्ज दो केस में बेल खारिज कराने की प्रक्रिया में जुट गई है. पटना SSP कार्तिकेय के शर्मा ने कहा है कि वो दो मामलों में जमानत पर हैं। उनकी बेल खारिज करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हालांकि, इसमें समय लग सकता है। इसकी एक इसकी प्रक्रिया होती है, जो प्रोसेस में है।
जमानत मिलते ही बीजेपी कार्यालय पहुंच कर ठोकी थी दावेदारी
मर्डर, महिलाओं से बदसलूकी, कमीशनखोरी, नगर निगम की बैठक में घुसकर वार्ड पार्षदों से गाली-गलौज और मारपीट करने, हथियार लेकर अधिकारियों-कर्मचारियों को धमकाने औऱ पीटने जैसे कई संगीन मामलों के आरोपी पटना के मेयरपुत्र शिशिर कुमार को पटना हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगायी है. कोर्ट का आदेश आते ही मेयरपुत्र पटना में बीजेपी के प्रदेश कार्यालय पहुंच गया था. बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में पहुंच कर शिशिर कुमार ने दावा किया था कि वह भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर अगला विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहा है.
एक महीने से फरार था शिशिर कुमार
बता दें कि करीब एक महीने पहले शिशिर कुमार ने हथियारबंद लोगों के साथ मिलकर पटना नगर निगम की बैठक में बवाल काटा था. उसने वार्ड पार्षदों के साथ मारपीट से लेकर जमकर गाली-गलौज किया था. इसके बाद पटना नगर निगम के नगर आय़ुक्त ने शिशिर कुमार के खिलाफ कार्रवाई के लिए राज्य सरकार को पत्र लिखा था. तब उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी. उसके बाद शिशिर कुमार फरार हो गया था.
..तो शिशिर के सिर पर बीजेपी का हाथ ?
बता दें, कुछ दिन पहले ही शिशिर कुमार को पटना हाईकोर्ट से राहत मिली है. हाईकोर्ट ने उसकी गिरफ्तारी पर रोक लगा दिया था. इसके बाद शिशिर कुमार अपनी ताकत दिखाने के लिए बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में पहुंच गया. उसने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में कुछ नेताओं के साथ बातचीत की. तमाम गंभीर आरोपों के बावजूद शिशिर कुमार को बीजेपी ने प्रदेश कार्यसमिति का सदस्य बना रखा है. शिशिर कुमार ने बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में खड़े होकर कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में उसे टिकट मिलना तय है.
शिशिर पर आरोपों की लंबी फेहरिश्त
बता दें कि पिछले 11 जुलाई को पटना के एक होटल में हुई नगर निगम बोर्ड की 09वीं (नौवीं) साधारण बैठक के दौरान शिशिर कुमार हथियार और कई बाउंसर के साथ पहुँचा था. उसने कई वार्ड पार्षद के साथ मार-पीट एवं गाली गलौज भी की थी. इसके बाद पटना नगर निगम के आयुक्त ने शिशिर कुमार के नगर निगम के कार्यालय और बैठक में घुसने से प्रतिबंधित कर दिया था. नगर निगम प्रशासन ने कहा था कि निगम बोर्ड की 9वीं बैठक में शिशिर कुमार द्वारा वार्ड पार्षदों के साथ दुर्यव्यवहार (गाली गलौज एवं हाथापाई) की गई, उसके खिलाफ कई प्रकार के अपराधिक मुकदमे भी चल रहे है. इसलिए पटना नगर निगम की सभी गतिविधियों में उसकी उपस्थिती पर रोक लगाई जाती है.
हथियार का खुला प्रदर्शन
पटना नगर निगम प्रशासन ने राज्य सरकार को पत्र लिख कर बताया था कि मेयर सीता साहू का बेटा शिशिर कुमार मौर्यालोक परिसर स्थिति पटना नगर निगम मुख्यालय और निगम के बैठक/कार्यक्रम स्थलों में निजी अंगरक्षकों (बाउंसर) के साथ पहुँचता है. उसके बाउंसर्स द्वारा नियमानुसार आर्म्स का ढंक कर नहीं रखा जाता है. हथियार का खुला प्रदर्शन किया जाता है, जिससे कार्यालय कर्मियों में डर का माहौल बना रहता है.
शिशिर के खिलाफ कई अपराधिक मामले दर्ज
मेयर पुत्र शिशिर के उपर पहले से ही कई गंभीर मामले दर्ज हैं. शिशिर के खिलाफ पटना के आलमगंज थाना में काण्ड संख्या-511/24 में हत्या का मुकदमा दर्ज हैं. इससे पहले आलमगंज थाना में काण्ड संख्या-232/23 में नगर निगम के डाटा एंट्री ऑपरेटर रजनीश कुमार के साथ मार-पीट का मुकदमा दर्ज है. उप नगर नगर आयुक्त श्री रामाशीष शरण तिवारी ने शिशिर कुमार के खिलाफ कोतवाली थाना कांड सं0-207/25 में को गाली ग्लौज और मार-पीट करने से संबंधित मुकदमा दर्ज है. शिशिर के खिलाफ महिलाओं से अभद्रता, नौकरी से हटाने की धमकी देने, महिला पार्षद से छेड़खानी करने और भू माफिया होने जैसे कई गंभीर आरोप लग चुके हैं.