1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 05 Jan 2026 08:59:54 AM IST
- फ़ोटो
Patna road accident : बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। सोमवार की अहले सुबह करीब तीन बजे पटना में गांधी मैदान ट्रैफिक थाना क्षेत्र के अटल पथ पर हड़ताली मोड़ के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और आसपास के लोग घटना स्थल की ओर दौड़े।
घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि घायलों में से एक की हालत नाजुक है, जिसे बेहतर इलाज के लिए परिजन अपने साथ अन्य अस्पताल ले गए।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और एक पिकअप वाहन की आमने-सामने टक्कर के कारण हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि स्कॉर्पियो इतनी तेज गति से आ रही थी कि उसने सड़क किनारे खड़ी पिकअप वाहन में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोग उछलकर दूर जा गिरे। स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि पिकअप पर लदे सामान सड़क पर बिखर गया।
पिकअप चालक रामसेवक (50) ने बताया कि वह छपरा से पशु चारा लेकर शिवपुरी चितकोहरा स्थित चक्की जा रहे थे। अटल पथ पुल के पास उनकी गाड़ी पंचर हो गई थी और वह सड़क किनारे खड़ी थी। तभी पीछे से आ रही स्कॉर्पियो ने तेज रफ्तार में उनकी गाड़ी में टक्कर मार दी। रामसेवक ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि उनका वाहन लगभग पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उनमें लदा सामान सड़क पर बिखर गया।
सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत क्षेत्र को घेरकर ट्रैफिक नियंत्रित किया और घायलों को अस्पताल भेजने की व्यवस्था की। पुलिस ने आसपास के लोगों से घटना के बारे में पूछताछ भी शुरू कर दी है। घटना स्थल पर मौजूद लोगों का कहना था कि हादसा बेहद खतरनाक था और अगर समय पर मदद न मिलती तो घायल लोगों की संख्या और बढ़ सकती थी।
हादसे में शामिल स्कॉर्पियो पर बीजेपी का झंडा लगा हुआ था और वाहन का नंबर BR JT 0101 बताया जा रहा है, जिसे वीआईपी नंबर के रूप में जाना जाता है। फिलहाल स्कॉर्पियो में सवार घायलों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरी जांच कर रही है और वाहन मालिक तथा ड्राइवर की जानकारी जुटा रही है।
ट्रैफिक थाना के अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के तेज रफ्तार वाहन सड़क पर खड़े अन्य वाहनों के लिए खतरा बन सकते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे हमेशा सड़क पर सावधानी बरतें और तेज गति से वाहन न चलाएं, खासकर पुल और मोड़ जैसे संवेदनशील इलाकों में। प्रत्यक्षदर्शियों ने यह भी बताया कि हादसे के बाद आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े और घायल लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने कहा कि हादसा इतना भयावह था कि सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों में लगे सामान बिखर गए और टक्कर के बाद दोनों वाहनों का काफी नुकसान हुआ।
घटना के बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगालनी शुरू कर दी है। यह फुटेज पुलिस को हादसे की वजह जानने और जिम्मेदारों की पहचान करने में मदद करेगी। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही हादसे के कारण और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।