1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 17 Dec 2025 09:08:22 AM IST
बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
पटना एयरपोर्ट पर बुधवार, 17 दिसंबर 2025 से विंटर शेड्यूल लागू हो गया है। दिसंबर के तीसरे सप्ताह और जनवरी में बढ़ने वाले कोहरे और कम विजिबिलिटी को देखते हुए उड़ानों की संख्या में कटौती की गई है और कई फ्लाइटों के समय में बदलाव किया गया है। नए शेड्यूल के तहत कुल उड़ानों की संख्या घट गई है, जिससे पहले ही खराब मौसम के कारण कई उड़ानें रद्द और लेट हो चुकी हैं। इसका सीधा असर यात्रियों की सुविधा और यात्रा योजनाओं पर पड़ रहा है।
विंटर शेड्यूल में घटा फ्लाइट ऑपरेशन
डीजीसीए की अनुमति के बाद जारी विंटर शेड्यूल 17 दिसंबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान पटना एयरपोर्ट से कुल 41 जोड़ी उड़ानों का संचालन होगा। इनमें सबसे अधिक हिस्सेदारी इंडिगो एयरलाइंस की है, जिसकी 29 जोड़ी उड़ानें शामिल हैं। एयर इंडिया की 6 जोड़ी और स्पाइसजेट व एयर इंडिया एक्सप्रेस की 3-3 जोड़ी उड़ानें शेड्यूल में रखी गई हैं। पहले इंडिगो 28–30 उड़ानें संचालित करती थी, जो अब घटकर 23 जोड़ी रह गई हैं। इससे स्पष्ट है कि सर्दियों में उड़ानों की उपलब्धता सीमित रहेगी।
पटना से कुछ शहरों के लिए सीधी उड़ान नहीं
नए शेड्यूल में गुवाहाटी, देवघर और जयपुर के लिए 31 जनवरी तक कोई सीधी उड़ान शामिल नहीं की गई है। इससे यात्रियों को इन रूट्स पर कनेक्टिंग फ्लाइट्स का सहारा लेना होगा, जिससे यात्रा का समय और खर्च दोनों बढ़ेंगे।
दिल्ली और मुंबई रूट पर घटे विमान
दिल्ली-पटना-दिल्ली सेक्टर में उड़ानों की संख्या 17 से घटकर 14 रह गई है। इसमें इंडिगो की 7, एयर इंडिया की 4, एयर इंडिया एक्सप्रेस की 2 और स्पाइसजेट की 1 उड़ान शामिल है। मुंबई के लिए भी उड़ानों की संख्या 6 से घटकर 5 हो गई है। बेंगलुरु और हैदराबाद रूट पर भी उड़ानें सीमित समय स्लॉट में संचालित होंगी।
पहली और आखिरी फ्लाइट का नया टाइम स्लॉट
विंटर शेड्यूल के तहत पटना से दिल्ली के लिए पहली फ्लाइट एयर इंडिया की होगी, जो सुबह 9:40 बजे दिल्ली से पटना पहुंचेगी और 10:25 बजे पटना से दिल्ली के लिए रवाना होगी। दिल्ली के लिए आखिरी फ्लाइट स्पाइसजेट की होगी, जो रात 10:25 बजे पटना से रवाना होगी। अन्य शहरों के लिए भी उड़ानों का संचालन सीमित समय स्लॉट में किया जाएगा ताकि कोहरे के समय जोखिम कम हो।
खराब मौसम ने पहले ही बिगाड़ा शेड्यूल
विंटर शेड्यूल लागू होने से पहले ही मौसम ने उड़ानों को प्रभावित किया। मंगलवार को इंडिगो की दिल्ली और कोलकाता सेक्टर की दो जोड़ी उड़ानें कम विजिबिलिटी और कोहरे के कारण रद्द कर दी गईं। एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस और इंडिगो की कई उड़ानें एक से डेढ़ घंटे देरी से रवाना हुईं। सुबह दिल्ली में कम विजिबिलिटी और शाम को पटना में खराब मौसम उड़ानों में बाधा का बड़ा कारण बने।
सुरक्षा और यात्रियों की सुविधा पर जोर
एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार सर्दियों में कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम हो जाती है। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एयरलाइंस एहतियातन उड़ानों की संख्या सीमित करती हैं और समय में बदलाव करती हैं। प्रशासन ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे यात्रा से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति की जानकारी अवश्य लें।
यात्रियों के लिए बढ़ती चुनौती
विंटर शेड्यूल और लगातार खराब मौसम के कारण आने वाले दिनों में यात्रियों को रद्द, विलंब और सीमित विकल्प जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपने यात्रा समय को ध्यान में रखते हुए अग्रिम तैयारी करें और सभी अपडेट समय-समय पर चेक करें।