ब्रेकिंग न्यूज़

पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?

Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई

पटना एयरपोर्ट पर प्लेन की लैंडिंग के दौरान हुए एक बड़े वाकये के बाद पुलिस और प्रशासन सख्त हो गया है. सुरक्षा को देखते हुए एयरपोर्ट के आसपास के इलाकों में सख्त पाबंदी लगाई दी गई है.

BIHAR

PATNA: पटना एयरपोर्ट पर दो दिन पहले हुई एक बड़ी घटना के बाद प्रशासन एक्शन में आ गया है. लिहाजा एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए नया आदेश जारी कर दिया गया है. प्रशासन ने चेतावनी दी है कि इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. 


SSP ने की विशेष बैठक

दरअसल, दो दिन पहले पटना एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा टल गया था. प्लेन की लैंडिग के समय उस पर लेजर लाइट पड़ने लगी. लिहाजा पायलट का संतुलन बिगड़ गया था. किसी तरह उस प्लेन की सुरक्षित लैंडिंग करायी गयी. वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था. 


इस घटना के बाद एयरपोर्ट प्रशासन ने पटना जिला प्रशासन को जानकारी दी थी. इसके बाद पटना पुलिस एक्शन में आयी है. पटना पुलिस ने आदेश जारी किया है कि एयरपोर्ट के आसपास के इलाके में किसी सूरत में ऐसे किसी उपकरण का उपयोग नहीं किया जायेगा, जिससे लेजर लाइट निकलती हो. पटना के एसएसपी ने इस मसले पर बैठक कर थानेदारों और एसडीपीओ को निर्देश दिए हैं.  


डीजे-बैंड के लिए लेना होगा परमिशन

पटना पुलिस ने कहा है कि एयरपोर्ट के आसपास के इलाकों में शादी या दूसरे किसी समारोह में बैंड-बाजा या डीजे बजाने से पहले संबंधित थाने से अनुमति लेने होगी. पुलिस को इस बात की गारंटी देनी होगी कि डीजे या बैंड बाजा के साथ चल रही लाइट हवाईअड्डा तक नहीं पहुंचेगी. इसके बाद ही थाने से अनुमति मिलेगी.


डीजे संचालकों से भरवाया गया बांड

पटना पुलिस ने ये निर्देश एयरपोर्ट के दो-तीन किलोमीटर के दायरे में आने वाले इलाकों के लिए जारी किया है. शहर के एयरपोर्ट, फुलवारीशरीफ, गर्दनीबाग और सचिवालय थाना क्षेत्रों के लिए ये आदेश जारी किया गया है, जो हवाईअड्डा के करीब हैं. एसएसपी की बैठक के बाद इन सभी थानेदारों ने डीजे बजाने को लेकर संचालकों से बांड भरवाया है. 


पुलिस को दिये गये बांड में डीजे संचालकों ने रात 10 बजे के बाद डीजे नहीं बजाने की शपथ ली है. इसके अलावा उन्होंने पुलिस को आश्वस्त किया कि वे रात में लेजर लाइट का प्रयोग नहीं करेंगे. ऐसा करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि गुरुवार को पुणे से पटना आई फ्लाइट पर लैंडिंग के दौरान लेजर लाइट पड़ने की वजह से संतुलन बिगड़ गया था, जिसके कारण बड़े हादसे की आशंका हो गयी थी.