मधुबनी में अपराधी बेलगाम: बाइक सवार उचक्कों ने 3 लाख रुपये से भरा बैग दंपति से छीना बिहार में अपराधियों का तांडव जारी: दंपति पर अंधाधुंध फायरिंग, महिला की हालत गंभीर 2025 में 21 से ज्यादा खिलाड़ी कर चुके संन्यास की घोषणा, इनमें से 7 Team India के E-Rickshaw Safety: अब ई-रिक्शा में भी पाएं गाड़ियों वाली सुरक्षा, जनता का सबसे बड़ा डर ख़त्म करने चली मोदी सरकार सुपौल में यथासंभव काउंसिल का शिक्षक सम्मान समारोह, संजीव मिश्रा ने किया सम्मानित मुजफ्फरपुर में चिराग की सभा में लगा यह नारा.."बिहार का सीएम कैसा हो, चिराग पासवान जैसा हो" Katihar News: कटिहार में फिर से उफान पर नदियां, गोदाम की दीवार गिरने से करोड़ों की संपत्ति का नुकसान Katihar News: कटिहार में फिर से उफान पर नदियां, गोदाम की दीवार गिरने से करोड़ों की संपत्ति का नुकसान Bihar Politics: इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को मुकेश सहनी ने दी शुभकामनाएं, MP-MLA से की यह अपील Bihar Politics: इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को मुकेश सहनी ने दी शुभकामनाएं, MP-MLA से की यह अपील
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 14 Jun 2025 05:40:20 PM IST
सरकार की तरफ से मिला इनाम - फ़ोटो google
PATNA: राज्य के बहुचर्चित रिटार्यड आईएएस अधिकारी और सीएम नीतीश कुमार के प्रधान सचिव दीपक कुमार को सरकार की तरफ से इनाम मिला है. दीपक कुमार की पत्नी रश्मि रेखा सिन्हा को बिहार राज्य महिला आयोग का सदस्य बनाया गया है. इसकी अधिसूचना करीब एक सप्ताह पहले ही जारी कर दी गयी थी. लेकिन नोटिफिकेशन में ऐसा खेल किया गया था, जिससे अब जाकर मामला सामने आया है.
समझिये पूरा मामला
बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग ने 7 जून को राज्य महिला आयोग के गठन की अधिसूचना जारी की थी. इसमें एक अध्यक्ष समेत 7 महिलाओं को सदस्य बनाया गया था. सरकार की ओर से जारी अधिसूचना में जिन्हें महिला आयोग का सदस्य बनाया गया है, उस सूची में 7वें नंबर पर रश्मि रेखा सिन्हा का नाम है. रश्मि रेखा सिन्हा मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार की पत्नी हैं.
देर से क्यों सामने आया मामला?
बिहार सरकार ने महिला आयोग के गठन की अधिसूचना 7 जून को जारी की थी. लेकिन मामला अब सामने आया है. इसके पीछे की वजह जानिये. राज्य सरकार ने महिला आयोग के 7 सदस्यों की जो सूची जारी की है, उनमें महिलाओं के पति के नाम के साथ उनका पूरा पता दिया गया है.
लेकिन महिला आयोग के सदस्यों की सूची में 7वें नंबर की सदस्य रश्मि रेखा सिन्हा के पति के नाम के बजाय पिता का नाम लिखा गया है. सरकारी अधिसूचना में रश्मि रेखा सिन्हा पिता- सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा लिखा गया है. बात सिर्फ इतनी ही नहीं है. सरकारी अधिसूचना में शामिल 7 सदस्यों में से 6 का पूरा पता दिया गया है. लेकिन रश्मि रेखा सिन्हा के साथ उनका पूरा पता देने के बजाय पत्राचार के पते का उल्लेख किया गया है. सरकारी अधिसूचना में लिखा गया है- रश्मि रेखा सिन्हा, पिता-सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा, पत्राचार का पता-C/O- देवेंद्र प्रसाद वर्मा, आवास संख्या-12बी., फेज-1, आशियाना नगर, पटना-800025.
महिला आयोग के गठन के लिए जारी अधिसूचना में इन्हीं बातों से गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं. रश्मि रेखा सिन्हा के पति दीपक कुमार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रधान सचिव हैं. उन्हें इस नाते सरकार ने बड़ा बंगला दे रखा है. जाहिर है दीपक कुमार और उनका परिवार इसी बंगले में रहता है. लेकिन सरकार ने महिला आयोग के गठन के लिए जारी अधिसूचना में रश्मि रेखा सिन्हा के पति का नाम का तो उल्लेख नहीं ही किया, उनका पता भी बदल दिया.
वैसे, खुद दीपक कुमार सरकार को ये जानकारी दे चुके हैं कि उनकी पत्नी रश्मि रेखा सिन्हा के नाम पर दिल्ली के न्यू राजेंद्रनगर में फ्लैट है. इसके अलावा रश्मि रेखा सिन्हा के नाम पर गुरूग्राम(गुड़गांव) में करीब एक हजार वर्ग फीट का व्यवसायिक प्लॉट भी है. वहीं, उनके पति दीपक कुमार के नाम पर गुरूग्राम(गुड़गांव) के शाहपुर में फ्लैट है. ऐसी तमाम संपत्ति के बजाय महिला आयोग की सरकारी अधिसूचना में रश्मि रेखा सिन्हा के पत्राचार के पते का उल्लेख किया गया.