Greenfield Highway Bihar: पटना की राह होगी आसान, अंतिम चरण में इस ग्रीनफील्ड हाईवे के लिए भूमि अधिग्रहण का काम

Greenfield Highway Bihar: बेतिया–पटना NH-139W फोरलेन ग्रीनफील्ड हाईवे के लिए भूमि अधिग्रहण अंतिम चरण में है। 34 मौजा में से 30 में मुआवजा जारी, एक माह में अधिग्रहण पूरा करने का लक्ष्य।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Mon, 05 Jan 2026 02:40:07 PM IST

Greenfield Highway Bihar

प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google

Greenfield Highway Bihar: बेतिया से पटना तक बनने वाले नए NH-139W (फोरलेन) ग्रीनफील्ड हाईवे के लिए भूमि अधिग्रहण अब अंतिम चरण में है। यह सड़क पूरी तरह बन जाने पर लोगों के आवागमन को सुगम बनाएगी और क्षेत्र की कनेक्टिविटी मजबूत करेगी।


पूर्वी चंपारण जिले में इस हाईवे के लिए कुल 34 मौजा में 199.9 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की जाएगी। इनमें से 30 मौजा में रैयतों को भुगतान जारी है, और अब तक लगभग 4.96 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है। शेष चार मौजा में दर निर्धारण इस माह के अंत तक कर लिया जाएगा, जिसके बाद भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।


भूमि अधिग्रहण के लिए अरेराज, हरसिद्धि, संग्रामपुर, केसरिया और साहेबगंज के विभिन्न मौजाओं में शिविर का आयोजन किया गया। 8 से 23 दिसंबर तक इन क्षेत्रों के रैयतों से आवश्यक कागजात संग्रह किए गए। पहाड़पुर से अरेराज के बीच के 13 गांवों में दावा और आपत्ति प्राप्त हुई, जिन्हें निपटा कर दर निर्धारण कर दिया गया।


जिला भू-अर्जन पदाधिकारी विकास कुमार सिंह ने बताया कि नई सड़क पहाड़पुर प्रखंड में जिले की सीमा से प्रवेश करेगी और अरेराज, हरसिद्धि, संग्रामपुर, केसरिया होते हुए पटना तक जाएगी। उन्होंने कहा कि एक माह में भूमि अधिग्रहण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा, जिससे सड़क निर्माण की राह और आसान हो जाएगी।


इस फोरलेन ग्रीनफील्ड हाईवे के बनने के बाद क्षेत्रीय आवागमन तेज होगा और स्थानीय लोगों को भी नए सड़क मार्ग का लाभ मिलेगा।