Bihar police : अब 25 साल तक सेवाकाल में मरने वाले पुलिसकर्मियों को मिलेगा अनुदान, DGP का एलान Bihar Inter Result 2025 : किसान की बेटी ने यूट्यूब को साथी बनाकर घर से ही की पढाई, अब राज्य भर में लहरा दिया परचम Patna Airport: अब पटना एयरपोर्ट से चेन्नई के लिए मिलेगी डायरेक्टर फ्लाइट, इस दिन से होगी शुरुआत ECI : यदि आपने भी वोटर आईडी को आधार से नहीं किया है लिंक तो अब ECI को देना होगा जवाब; पढ़िए क्या है पूरी खबर Bihar News : बिहार के इस जिले में बड़े पैमाने पर पुलिस पदाधिकारियों का तबादला, टाउन थानाध्यक्ष समेत कई थाना प्रभारी बदले Bihar News: जल्द ही बिहार में इन जगहों पर खुलेंगे मेडिकल कॉलेज,मंत्री ने किया एलान Bihar Politics: आ गया फाइनल फैसला, बिहार में RJD के साथ मिलकर ही चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, दिल्ली में लग गई मुहर, बड़ा सवाल कौन होगा CM उम्मीदवार? Bihar Politics: आ गया फाइनल फैसला, बिहार में RJD के साथ मिलकर ही चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, दिल्ली में लग गई मुहर, बड़ा सवाल कौन होगा CM उम्मीदवार? बांका से अगवा मुंशी जमुई से बरामद, कुख्यात दो अपराधियों को भी पुलिस ने दबोचा नीतीश को पलटू चाचा कहने पर आनंद मोहन ने तेजस्वी पर कसा तंज, कहा..वो खुद घोलटू भतीजा क्यों बनते है?
24-Mar-2025 08:48 AM
bihar city bus : बिहार के लोगों के लिए यह काफी अच्छी खबर है। अब बिहार में सिटी बस में महिलाओं और विद्यार्थियों को रियायती पास की सुविधा मिलेगी। यह सुविधा एसी और नॉन एसी बस दोनों में उपलब्ध कराई गई है। यह बिहार के सभी जिला मुख्यालय में लागू होगी। सूबे के अंदर महिलाओं के अलावा कॉलेज और स्कूल के छात्राओं के लिए पास की सुविधा होगी। इसके साथ ही ट्रांसजेंडर समुदाय को भी सिटी बस में पास मिलेगा।
जानकारी के मुताबिक, बिहार में 166 सिटी बस शुरू होने जा रही है। इनके अलावा पहले से चल रहे बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के तमाम बसों में यह सुविधा दी गयी है। एसी और नॉन एसी बस में पास का शुल्क क्या होगा, इसकी सूची जारी कर दी गयी है। महिलाओं को सिटी बस में विशेष छूट मिलेगी। सीट आरक्षण के साथ ही शुल्क भी कम लगेगा। पास के लिए पैसेंजर चाहे तो मासिक पास के साथ एक दिन का भी पास ले सकते हैं।
वहीँ, पास लेने के लिए अब बस के अंदर ही नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि मोबाइल पर भी पास उपलब्ध होगा। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के चलो एप के माध्यम से मोबाइल मासिक पास खरीदी जा सकती है। इसके साथ ही कार्ड पास सभी बसों में उपलब्ध रहेगा। इसके साथ ही ऑफलाइन पास बांकीपुर बस स्टैंड पर भी उपलब्ध है।
पैसेंजर की सुविधा के लिए सिटी बस में उपलब्ध बार कोड को स्कैन कर टिकट राशि का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं। कार्ड के माध्यम से यात्री किसी भी मार्ग पर टिकट का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।
मासिक पास का कितना किराया
श्रेणी - नॉन एसी - एसी
सामान्य - 600 - 900
महिला - 550 -850
ट्रांसजेंडर - 550 - 850
छात्र - 500 - 750
छात्रा - 450 - 700
सभी सिटी बस में पास की सुविधा मिलेगी। पास के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरीके से बनवा सकते हैं। मोबाइल मासिक पास खरीद सकते हैं। सभी बसों में कार्ड पास उपलब्ध है।बांकीपुर बस स्टैंड जाकर भी पास प्राप्त किया जा सकता है।
इधर, बस कहां तक पहुंची है, इसे अब ट्रैक करके देख सकते हैं। इसके लिए क्यूआर कोड की सुविधा दी गयी है। क्यूआर कोड को स्कैन करके बस की ट्रैकिंग की जा सकती है। इसके साथ ही मोबाइल से बस का लाइव लोकेशन भी देखा जा सकता है। पैसेंजर की सुविधा के लिए मोबाइल चार्जिंग की सुविधा दी गयी है। सभी बसों में जीपीएस सिस्टम लगाया गया है। जीपीएस सिस्टम से बस का रियल टाइम लोकेशन देखा जा सकता है।