ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar vidhansabha election 2025: बिहार में बड़े स्तर पर चुनावी तैयारियां, जून तक पूरी होंगी सभी EVM की जांच, 25% अतिरिक्त ईवीएम रिजर्व Bihar News: हाईकोर्ट फर्जी नियुक्ति घोटाले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेजों का जखीरा बरामद Bihar News: बिहार के 2 जिलों में बम की अफवाह के बाद हरकत में आई ATS, जांच के बाद 3 गिरफ्तार Bihar Crime News: पशु चोरी को लेकर हुई हिंसा में एक की मौत, पुलिस पर पथराव के बाद स्थिति तनावपूर्ण Bihar Weather: भीषण गर्मी से 3 दिन परेशान रहेंगे बिहारवासी, इन जिलों के लोगों के लिए मौसम विभाग की विशेष चेतावनी BIHAR: स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की दिशा में बड़ा कदम, अरवल में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने 30 बेड वाले CHC का किया उद्घाटन BIHAR: समस्तीपुर सदर अस्पताल के गेट पर बेहोश युवती को छोड़ दो युवक फरार, इलाज के दौरान मौत SAMASTIPUR: बिहार में अपराधी बेलगाम, कोल्ड ड्रिंक और सिगरेट मांगने के बाद दुकानदार को मारी गोली BIHAR: दिन में साधु रात में डाकू, कुख्यात दरभंगी सहनी गिरफ्तार Bihar News: सीएम नीतीश कुमार कल देंगे बड़ी सौगात, 6,938 पथों के निर्माण का करेंगे कार्यारंभ

bihar city bus : बिहार में चलेंगे 166 सिटी बस, महिलाओं और छात्रों को बड़ी छूट; इस ऐप से बना सकते हैं पास

bihar city bus : पास लेने के लिए अब बस के अंदर ही नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि मोबाइल पर भी पास उपलब्ध होगा। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के चलो एप के माध्यम से मोबाइल मासिक पास खरीदी जा सकती है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 24 Mar 2025 08:48:52 AM IST

bihar city bus

bihar city bus - फ़ोटो FILE PHOTO

bihar city bus : बिहार के लोगों के लिए यह काफी अच्छी खबर है। अब बिहार में सिटी बस में महिलाओं और विद्यार्थियों को रियायती पास की सुविधा मिलेगी। यह सुविधा एसी और नॉन एसी बस दोनों में उपलब्ध कराई गई है। यह बिहार के सभी जिला मुख्यालय में लागू होगी। सूबे के अंदर महिलाओं के अलावा कॉलेज और स्कूल के छात्राओं के लिए पास की सुविधा होगी। इसके साथ ही ट्रांसजेंडर समुदाय को भी सिटी बस में पास मिलेगा।


जानकारी के मुताबिक, बिहार में 166 सिटी बस शुरू होने जा रही है। इनके अलावा पहले से चल रहे बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के तमाम बसों में यह सुविधा दी गयी है। एसी और नॉन एसी बस में पास का शुल्क क्या होगा, इसकी सूची जारी कर दी गयी है। महिलाओं को सिटी बस में विशेष छूट मिलेगी। सीट आरक्षण के साथ ही शुल्क भी कम लगेगा। पास के लिए पैसेंजर चाहे तो मासिक पास के साथ एक दिन का भी पास ले सकते हैं।


वहीँ, पास लेने के लिए अब बस के अंदर ही नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि मोबाइल पर भी पास उपलब्ध होगा। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के चलो एप के माध्यम से मोबाइल मासिक पास खरीदी जा सकती है। इसके साथ ही कार्ड पास सभी बसों में उपलब्ध रहेगा। इसके साथ ही ऑफलाइन पास बांकीपुर बस स्टैंड पर भी उपलब्ध है। 


पैसेंजर की सुविधा के लिए सिटी बस में उपलब्ध बार कोड को स्कैन कर टिकट राशि का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हैं। कार्ड के माध्यम से यात्री किसी भी मार्ग पर टिकट का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं।


मासिक पास का कितना किराया

श्रेणी - नॉन एसी - एसी

सामान्य - 600 - 900

महिला - 550 -850

ट्रांसजेंडर - 550 - 850

छात्र - 500 - 750

छात्रा - 450 - 700


सभी सिटी बस में पास की सुविधा मिलेगी। पास के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरीके से बनवा सकते हैं। मोबाइल मासिक पास खरीद सकते हैं। सभी बसों में कार्ड पास उपलब्ध है।बांकीपुर बस स्टैंड जाकर भी पास प्राप्त किया जा सकता है।


इधर, बस कहां तक पहुंची है, इसे अब ट्रैक करके देख सकते हैं। इसके लिए क्यूआर कोड की सुविधा दी गयी है। क्यूआर कोड को स्कैन करके बस की ट्रैकिंग की जा सकती है। इसके साथ ही मोबाइल से बस का लाइव लोकेशन भी देखा जा सकता है। पैसेंजर की सुविधा के लिए मोबाइल चार्जिंग की सुविधा दी गयी है। सभी बसों में जीपीएस सिस्टम लगाया गया है। जीपीएस सिस्टम से बस का रियल टाइम लोकेशन देखा जा सकता है।