Bihar crime news : किराना दुकान से चोरी, एक बदमाश पकड़ा गया; दूसरा 72 हजार रुपये लेकर फरार

मुजफ्फरपुर जिले के गरहा थाना क्षेत्र के पटियासा गांव में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। किराना दुकान से चोरी करते हुए ग्रामीणों ने एक आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा, जबकि दूसरा 72 हजार रुपये लेकर फरार हो गया।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 06 Jan 2026 11:20:21 AM IST

Bihar crime news : किराना दुकान से चोरी, एक बदमाश पकड़ा गया; दूसरा 72 हजार रुपये लेकर फरार

- फ़ोटो

Bihar crime news : मुजफ्फरपुर जिले के गरहा थाना क्षेत्र अंतर्गत पटियासा गांव में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। यहां एक किराना दुकान से चोरी करते हुए ग्रामीणों ने एक आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया, जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार होने में सफल रहा। फरार बदमाश दुकानदार के करीब 72 हजार रुपये भी अपने साथ ले गया। पकड़े गए आरोपी की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की और बाद में उसे गरहा थाना पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना गरहा थाना क्षेत्र के पटियासा गांव की है। पीड़ित दुकानदार की पहचान बसंत साह के रूप में हुई है, जिनकी गांव में किराना की दुकान है। बताया जा रहा है कि बसंत साह अपनी दुकान के सामने ही सब्जी की खरीदारी कर रहे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार दो शातिर बदमाश दुकान में घुस गए और मौका पाकर गल्ले से रुपये निकालने लगे।


इसी बीच दुकान के आसपास मौजूद ग्रामीणों को दोनों युवकों की गतिविधियों पर शक हुआ। जब ग्रामीणों ने दुकान के अंदर जाकर देखा तो एक आरोपी चोरी करते हुए पकड़ा गया। हालांकि, उसका दूसरा साथी स्थिति भांपते ही दुकान से निकले रुपयों के साथ मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि फरार आरोपी करीब 72 हजार रुपये लेकर भागने में सफल रहा।


घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। गुस्साए ग्रामीणों ने पकड़े गए आरोपी की जमकर पिटाई कर दी। कुछ देर बाद मामले की सूचना गरहा थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ से आरोपी को छुड़ाकर थाने ले गई। पुलिस ने आरोपी के पास से कुछ नकद रुपये बरामद किए हैं, जो दुकान से चोरी किए गए बताए जा रहे हैं।


पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी में इस्तेमाल की गई बाइक भी जब्त कर ली है। प्रारंभिक पूछताछ में यह सामने आया है कि दोनों आरोपी बाइक से ही दुकान तक पहुंचे थे और सुनियोजित तरीके से चोरी की घटना को अंजाम देने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि ग्रामीणों की सतर्कता के कारण एक आरोपी पकड़ा गया, लेकिन दूसरा बदमाश भागने में सफल रहा।


इस संबंध में गरहा थाना प्रभारी ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा एक आरोपी को चोरी करते हुए पकड़ा गया है और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि फरार आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है और आसपास के इलाकों में छापेमारी की जा रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि पीड़ित दुकानदार के आवेदन के आधार पर मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि आरोपी पहले भी इस तरह की घटनाओं में शामिल रहे हैं या नहीं।


घटना के बाद गांव में चर्चा का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से इलाके में गश्त बढ़ाने और असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के आधार पर पूरे गिरोह का सुराग लगाने में जुटी हुई है।