बिहार में ‘शोले स्टाइल’ ड्रामा: पिता की डांट से नाराज बेटी 70 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ी, मचा हड़कंप बिहार में ‘शोले स्टाइल’ ड्रामा: पिता की डांट से नाराज बेटी 70 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ी, मचा हड़कंप Bihar Assembly Election : बिहार चुनाव के बीच राबड़ी देवी पर केंद्रित महारानी वेब सीरीज-4 का ट्रेलर लांच;महज संयोग या कोई प्रयोग Zoho Mail: Zoho Mail पर डेटा ट्रांसफर करने का आसान तरीका, जाने कैसे... Mongolian Falcon Price: कहां बिका दुनिया का सबसे महंगा बाज? इतनी कीमत में खरीद सकते हैं सवा किलो सोना Mongolian Falcon Price: कहां बिका दुनिया का सबसे महंगा बाज? इतनी कीमत में खरीद सकते हैं सवा किलो सोना Bihar STET Exam Date 2025: बिहार STET 2025 परीक्षा 14 अक्टूबर से तय, बोर्ड ने फर्जी खबरों पर लगाई रोक Delhi new secretariat : दिल्ली को मिलेगा नया और आधुनिक सचिवालय, जल्द बदल जाएगा पता; एक ही छत के नीचे सारे विभाग बिहार चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई: मुजफ्फरपुर में ट्रक और थार से लाखों रुपए की विदेशी शराब जब्त, स्मगलर अरेस्ट Betting Markets In India: भारत में कितने सट्टा बाजार? जानिए आज हर एक का पूरा लेखा-जोखा!
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 09 Feb 2025 08:51:48 AM IST
ITI Student - फ़ोटो ITI Student
बिहार के आईटीआई छात्रों के लिए एक बेहद खुशखबरी है। अब उन्हें रोजगार के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। राज्य सरकार ने उनके लिए एक खास पहल की है, जिसके तहत उन्हें साल में दो बार 20 से भी अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी पाने का सुनहरा मौका मिलेगा। श्रम संसाधन विभाग के ठोस प्रयासों से अब हर आईटीआई में प्लेसमेंट सेल का गठन किया गया है, जो छात्रों को सही मार्गदर्शन और रोजगार के अवसर प्रदान करेगा।
पहले, किसी एक आईटीआई में साल में एक बार प्लेसमेंट कैंप लगाया जाता था, जिससे सभी छात्रों को लाभ नहीं मिल पाता था। लेकिन अब, श्रम संसाधन विभाग ने एक नई शुरुआत की है। अब हर आईटीआई में नियमित रूप से प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की जाएगी। इससे छात्रों को अपने ट्रेड के अनुसार, समय-समय पर विभिन्न कंपनियों में आवेदन करने और इंटरव्यू देने का मौका मिलेगा। प्लेसमेंट सेल छात्रों की काउंसलिंग करेगी और उन्हें बताएगी कि किस कंपनी में उनके ट्रेड के अनुसार बेहतर अवसर हैं, और कैसे नौकरी के लिए प्रयास करना है।
सिर्फ बिहार ही नहीं, अब दूसरे राज्यों की नामी कंपनियों में भी बिहार के आईटीआई छात्रों को नौकरी मिल सकेगी। श्रम संसाधन मंत्री की समीक्षा बैठक के बाद, अधिकारियों ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है। पहले चरण में मुंबई, बैंगलोर, दिल्ली, पंजाब, कोलकाता और मध्य प्रदेश की कंपनियों से संपर्क किया गया है। आने वाले समय में अन्य राज्यों की कंपनियों से भी समझौता किया जाएगा, जिससे छात्रों के लिए रोजगार के और भी अधिक अवसर पैदा हो सकें।
बिहार के आईटीआई छात्रों के लिए अब विदेश में नौकरी करने का सपना भी सच हो सकता है। प्लेसमेंट सेल में एक विशेष प्लेसमेंट अधिकारी की नियुक्ति की गई है, जो विदेशों में उपलब्ध नौकरियों पर नजर रखेगा और छात्रों को विदेश में नौकरी पाने में मदद करेगा। यह अधिकारी छात्रों को विदेश में नौकरी के लिए आवेदन प्रक्रिया, वीजा और अन्य जरूरी जानकारी उपलब्ध कराएगा।
प्लेसमेंट सेल के कामकाज की समीक्षा के लिए एक कमेटी बनाई गई है, जो हर तीन महीने में इसकी समीक्षा करेगी। यह कमेटी प्लेसमेंट सेल की प्रगति और छात्रों को मिलने वाले रोजगार के अवसरों का मूल्यांकन करेगी। इस कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर, विभाग आईटीआई छात्रों के लिए और बेहतर रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए काम करेगा। श्रम संसाधन विभाग के मंत्री संतोष कुमार सिंह के अनुसार सरकारी आईटीआई में छात्रों के लिए सुविधाएं बढ़ाई गई हैं। स्मार्ट क्लास से लेकर प्लेसमेंट सेल का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि प्लेसमेंट सेल छात्रों को रोजगार दिलाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।