ब्रेकिंग न्यूज़

प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक चढ़ गया भीड़ के हत्थे, पेड़ में बांधकर लोगों ने हाथ साफ किया झाड़ू-पोछा करने वाली बनी डकैती की मास्टरमाइंड, पुलिस ने आठ अपराधियों को दबोचा मुजफ्फरपुर के पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात, CCTV में कैद हुई अपराधियों की करतूत Bihar Politics: लालू परिवार का बंद गिरोह है RJD!..डरा धमकाकर सीट हथियाने का फार्मूला हुआ फेल, HAM का तेजस्वी पर तीखा प्रहार... Bihar News : राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री के सामने कुर्सी पर बैठने को लेकर भाजपा नेताओं ने किया हंगामा ‘मरा समझकर कर दिया था दाह संस्कार’, अब कोर्ट में जिंदा लौटा भोला कुमार! खनिज संसाधनों के दुरुपयोग पर नकेल: औरंगाबाद में 51,000 घनफीट बालू जब्त, मंत्री बोले..किसी को बख्शा नहीं जाएगा इंडिगो फ्लाइट पर लेजर लाइट से मचा हड़कंप, पायलट की सूझबूझ से टला हादसा IIT hub Bihar :बिहार का वह गांव, जहां बच्चे AI और रोबोटिक्स पढ़ते हैं...हर घर में एक IITian 2.0! Career News: राजकीय महिला पॉलिटेक्निक, मुजफ्फरपुर की 31 छात्राओं का कैंपस सेलेक्शन, फॉक्सकॉन और सत्यार्थ टेक्नोलॉजी में मिली नौकरी

IPS नुरुल होदा और समाजसेवी इफ्तकार अहमद VIP में शामिल, मुकेश सहनी ने दिलाई सदस्यता

बिहार की राजनीति में एक और आईपीएस की एंट्री हो गयी है। वीआईपी की सदस्यता हासिल करने के बाद आईपीएस मो. नुरुल होदा ने कहा कि अब हम लोग मिलकर बिहार को सुंदर करेंगे और अपने समाज के लिए काम करेंगे।

BIHAR POLICE

16-Apr-2025 03:41 PM

PATNA: शिवदीप लांडे के बाद राजनीति में एक और आईपीएस की एंट्री हो गयी है। पूर्व पुलिस महानिरीक्षक नुरुल होदा और समाजसेवी इफ्तकार अहमद अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ VIP में शामिल हो गये हैं। सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी ने पार्टी की सदस्यता दिलाई है. जिसके बाद मुकेश सहनी ने कहा कि वीआईपी के प्रति लोगों का बढ़ा आकर्षण, सभी जाति और वर्गों का पार्टी में सम्मान है। हमें अपनी पार्टी की नहीं, बिहार के भविष्य की चिंता है। मेरी प्राथमिकता सभी समाज के लोगों के साथ जुड़कर अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों की समस्या का हल निकालना है। वही वीआईपी की सदस्यता हासिल करने के बाद आईपीएस मो. नुरुल होदा ने कहा कि अब हम लोग मिलकर बिहार को सुंदर करेंगे और अपने समाज के लिए काम करेंगे।


विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) द्वारा आयोजित मिलन समारोह में आज बड़ी संख्या में युवाओं ने वीआईपी का दामन थाम लिया। पूर्व पुलिस महानिरीक्षक मो. नुरुल होदा और समाजसेवी इफ्तकार अहमद ने भी आज इस मिलन समारोह में अपने समर्थकों के साथ वीआईपी की सदस्यता ग्रहण की और नई पारी की शुरुआत की। इन सभी युवाओं ने वीआईपी की नीतियों के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त करते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। 


वीआईपी के संस्थापक और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने पार्टी में आने वाले सभी लोगों की सदस्यता ग्रहण करवाई और पार्टी में स्वागत किया। इस मिलन समारोह में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति, बी के सिंह, सुनील निषाद, अर्जुन सहनी, सुमन सहनी सहित बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। 


वीआईपी में आने वाले लोगों का स्वागत करते हुए वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि मो. नुरुल होदा और समाजसेवी इफ्तकार अहमद सहित सैकड़ों युवाओं के पार्टी में आने से पार्टी मजबूत हुई है और देश भर में एक संदेश भी गया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि वीआईपी के प्रति आज सभी लोगों का आकर्षण बढ़ा है, सभी जाति और वर्गों का पार्टी में सम्मान है। 


उन्होंने कहा कि यह अलग बात है कि निषाद समाज के लोग वीआईपी को अपनी पार्टी मानते हैं और उसके समर्थन में खड़े होते हैं। लेकिन इस पार्टी में सभी जाति और धर्म के लोग हैं। 'सन ऑफ मल्लाह' के नाम से चर्चित मुकेश सहनी ने कहा कि हमें अपनी पार्टी की नहीं बल्कि बिहार के भविष्य और यहां के युवाओं की चिंता है। उन्होंने दोहराया कि बिहार में महागठबंधन बहुत मजबूत स्थिति में है। इस गठबंधन में सीट को लेकर कहीं कोई विवाद नहीं है। सभी पार्टियां अपनी मांग रखी हैं और टेबल में बैठकर सब कुछ तय हो जाएगा।


इधर, पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले मो. नुरुल होदा ने कहा कि मैं अधिकारी था लेकिन अपने राज्य के लोगों के लिए कुछ करना की सोच हमें उद्वेलित करती थी। इसके बाद राजनीति में जाने का फैसला किया। अब पार्टी का चुनाव करने की बात आई तो वीआईपी में जाने का निर्णय लिया। मेरे विचार से किसी बड़े नेता में तीन गुण होना चाहिए: सरल, सुलभ और उपलब्ध। यह तीनों गुण मुकेश सहनी में दिखे, इस कारण इनसे जुड़ने का फैसला किया। उन्होंने लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि हम लोग सभी मिलकर बिहार को सुंदर करेंगे और अपने समाज के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि मुसलमान एक है लेकिन इसे भी बांटने की कोशिश की जा रही है।