पटना में 24 पाकिस्तानी महिलाओं की लिस्ट जारी, तीन ने ली भारतीय नागरिकता 40 साल दरगाह की सेवा के बाद श्यामलाल की घर वापसी, पहलगाम आतंकी हमले से हुआ हृदय परिवर्तन Bihar News: सदर अस्पताल में मिला 25 वर्षीय युवक का शव, प्रेमिका के परिवार वालों पर हत्या का आरोप आतंकवादी हमले के खिलाफ पटना में महागठबंधन का कैंडल मार्च, तेजस्वी यादव-मुकेश सहनी सहित कई नेता रहे मौजूद Road Accident: भारतीय सेना के जवान की सड़क हादसे में मौत, पिता के निधन के बाद छुट्टी पर आए थे घर गोपालगंज में 4 दिन से लापता युवती की लाश बगीचे से बरामद, हत्या के विरोध में परिजनों ने किया सड़क जाम हंगामा CSKvsSRH: 10वें स्थान को लेकर CSK और SRH में रोचक जंग के बीच चेन्नई को मिले भविष्य के 2 सुपरस्टार BIHAR NEWS: विनोद सिंह गुंजियाल बने बिहार के नये मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, 2007 बैच के हैं IAS अधिकारी महागठबंधन में महाघमासान होना तय! RJD से दबने को तैयार नहीं कांग्रेस, को-ओर्डिनेशन कमेटी में दिखा दिया अपना जोर Pahalgam Terror Attack: रूस की अपने नागरिकों को सलाह, “पाकिस्तान की यात्रा न करें”, भारत-पाक के बीच तनाव से पूरी दुनिया अलर्ट
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 28 Feb 2025 08:52:00 AM IST
expressway - फ़ोटो expressway
बिहार को एक और ग्रीनफील्ड फोर लेन एक्सप्रेस-वे की सौगात मिलने जा रही है। राजधानी पटना से भोजपुर होते हुए सासाराम तक 120 किलोमीटर लंबे इस हाईवे का निर्माण जल्द ही शुरू होने जा रहा है। इस परियोजना के लिए 3900 करोड़ रुपये की लागत तय की गई है और केंद्रीय वित्त समिति की पीपीपीएसी (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप अप्रेजल कमेटी) से मंजूरी का इंतजार है। संभावना है कि मार्च महीने में मंजूरी मिलते ही निर्माण कार्य तेजी से शुरू कर दिया जाएगा।
पटना-आरा-सासाराम एनएच-119ए के निर्माण के तहत सोन नदी पर नया फोर लेन पुल बनाया जाएगा। यह सड़क आरा शहर के बाहरी इलाके से होकर गुजरेगी, जिससे आरा शहर के अंदर यातायात का दबाव कम होगा। इस ग्रीनफील्ड फोर लेन के निर्माण से भोजपुर के दक्षिणी हिस्से से पटना आने-जाने वाले वाहनों को अब आरा शहर से होकर नहीं गुजरना पड़ेगा। साथ ही सासाराम से पटना की दूरी कम हो जाएगी और यात्रा में समय की बचत होगी।
इस फोरलेन के निर्माण से पटना, अरवल, भोजपुर, रोहतास और सासाराम के लाखों लोगों को फायदा होगा। खासकर नौबतपुर, अरवल, सहार, पीरो, हसन बाजार, संझौली और नोखा जैसे इलाकों के लोगों के लिए यात्रा आसान हो जाएगी। यह एक्सप्रेसवे भोजपुर, अरवल, रोहतास और सासाराम होते हुए पटना से वाराणसी जाने का रास्ता भी आसान करेगा।
इस ग्रीनफील्ड फोरलेन एक्सप्रेसवे को पीएम गति शक्ति योजना के तहत 27 सितंबर को केंद्र सरकार से मंजूरी मिली थी। इसके बाद एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) ने इस परियोजना के लिए टेंडर जारी कर दिया है। निर्माण कार्य के लिए ठेकेदार छह मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। वित्तीय वर्ष 2024-25 के खत्म होने से पहले परियोजना के लिए राशि जारी होने की उम्मीद है।
इस हाईवे में आरा शहर के लिए रिंग रोड भी शामिल होगा, जिससे शहर के ट्रैफिक को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। इसके अलावा सोन नदी पर एक नया पुल बनाया जाएगा, जो कोइलवर पुल से करीब 10 किलोमीटर दूर होगा। इस परियोजना का निर्माण दो हिस्सों में किया जाएगा- पहला हिस्सा पटना से आरा तक 46 किलोमीटर और दूसरा हिस्सा आरा से सासाराम तक 74 किलोमीटर लंबा होगा।
यह ग्रीनफील्ड फोर लेन एक्सप्रेसवे बिहार में सड़क नेटवर्क को और मजबूत करेगा। पटना, भोजपुर, रोहतास और सासाराम जैसे महत्वपूर्ण जिलों को जोड़ने वाली यह सड़क यात्रा को आसान बनाएगी, ट्रैफिक जाम से राहत दिलाएगी और औद्योगिक विकास को गति देगी। आने वाले दिनों में यह परियोजना बिहार के बुनियादी ढांचे में मील का पत्थर साबित होगी।