1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 06 Jan 2026 09:12:43 AM IST
- फ़ोटो
Gaya District Office : गया जिले के जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने आज टनकुप्पा प्रखंड एवं अंचल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य सरकारी योजनाओं, भूमि सुधार कार्यों और जनता की समस्याओं का प्रत्यक्ष अवलोकन करना था। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों की लापरवाही को देखा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया।
आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण
जिला पदाधिकारी ने सबसे पहले आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिया कि काउंटर के बाहरी द्वार पर सभी आवश्यक जानकारी अंकित की जाए। इससे आम जनता को पता चले कि कौन-कौन से आवेदन आरटीपीएस काउंटर पर लिए जाते हैं और किन योजनाओं के लिए कौन-कौन से दस्तावेज जरूरी हैं। म्यूटेशन सहित अन्य आवेदन आसानी से स्वीकार किए जाएं, यह सुनिश्चित करने के लिए अंचल अधिकारी को आदेश दिया गया।
जनता दरबार में समस्याओं का समाधान
जनता दरबार में आए आवेदकों की व्यक्तिगत शिकायतों की समीक्षा की गई। होलिया प्रसाद यादव के म्यूटेशन आवेदन को रद्द करने के मामले में विलंब और गलत कारण सामने आए। कर्मचारी विवेक कुमार पासवान से संतोषजनक उत्तर न मिलने पर जिला पदाधिकारी ने स्पष्टीकरण मांगा। ममता कुमारी की शिकायत पर भी नाराजगी जताई गई, क्योंकि उनकी जमीन पर कब्जा दिलाने में अंचल अधिकारी द्वारा विलंब किया गया। मोहन यादव के दाखिल खारिज मामले में बिना जांच के रिजेक्ट करने की लापरवाही सामने आई। इस पर राजस्व कर्मचारी इंद्रजीत कुमार से स्पष्टीकरण लिया गया और भूमि सुधार उपसमाहर्ता को विस्तृत समीक्षा का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी ने बालेश्वरी देवी जैसे भूमिहीन आवेदकों की समस्याओं का तुरंत समाधान सुनिश्चित किया। अनुमंडल पदाधिकारी और अपर सम्हर्ता को निर्देशित किया गया कि सात दिनों के भीतर उन्हें जमीन उपलब्ध करवाई जाए।
जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा
जिला पदाधिकारी ने पेंशन योजना, कबीर अंत्येष्टि योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना और मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना की समीक्षा की। कबीर अंत्येष्टि योजना में लाभुकों का डेटा सही से एंट्री न होने पर पंचायत सचिवों से स्पष्टीकरण मांगा गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह योजना अत्यंत महत्वपूर्ण है और सभी पात्र लोगों को इसका लाभ मिलना चाहिए।
पंचायत भवन और सोलर स्ट्रीट लाइट योजना
प्रखंड में कुल 141 वार्ड हैं। मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत अब तक 1,303 लाइट स्थापित की जा चुकी हैं और 27 लाइट अधिस्थापन लंबित हैं। पंचायत भवन निर्माण में तीन भवन पूर्ण, दो निर्माणाधीन ग्राम पंचायत स्तर पर और चार प्रखंड स्तर पर निर्माणाधीन हैं। जिला पदाधिकारी ने कन्या विवाह भवन निर्माण के लिए हर पंचायत में भवन बनाने और भूमि चिन्हित करने का आदेश दिया।
कृषि विभाग और सड़क निर्माण निरीक्षण
जिला पदाधिकारी ने मायापुर गांव में कृषि विभाग की 55 एकड़ भूमि पर सीड प्रोडक्शन और सिंचाई का निरीक्षण किया। तालाब और आहर की स्थिति सुधारने और जल छाजन योजना के तहत अधिक पानी संचित करने के निर्देश दिए। ग्रामीणों द्वारा बताई गई सड़क और नाली निर्माण की समस्याओं पर ध्यान दिया गया और प्रखंड विकास पदाधिकारी को कार्ययोजना तैयार करने का आदेश दिया गया। इसके अलावा, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस उपलब्ध कराने की आवश्यकता भी सामने आई।
जिला पदाधिकारी शशांक शुभंकर ने स्पष्ट किया कि जांच में दोषी पाए जाने वाले सभी कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया कि जनता की शिकायतों का समय पर समाधान किया जाए, योजनाओं का लाभ सही लोगों तक पहुंचे और सरकारी कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो।