ब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में अपराधियों का तांडव जारी, सीतामढ़ी में गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या Bihar News: बाहुबली पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला की कोर्ट में हुई पेशी, जानिए.. क्या है मामला? Bihar Crime News: मासूम बेटे के सामने रेत दिया पत्नी का गला, एक शक और तबाह हुई कई जिंदगियां मंगेतर के साथ ट्रेन पकड़ने जा रही थी युवती, अज्ञात वाहन ने दोनों को रौंदा, सालभर पहले हुआ था इंगेजमेंट Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर में बड़ा आतंकी हमला, गोली लगने से कई लोग घायल; सर्च ऑपरेशन जारी Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर में बड़ा आतंकी हमला, गोली लगने से कई लोग घायल; सर्च ऑपरेशन जारी Don 3: 'डॉन 3' में अब कृति सैनन की एंट्री, इस वजह से फिल्म से बाहर हुईं कियारा आडवाणी Jamui UPSC Success Story: जमुई के पारस-संस्कृति और ईशा रानी ने बिहार का नाम किया रोशन, UPSC में सफलता के बाद घर में खुशी का माहौल Bihar Crime News: कामाख्या एक्सप्रेस में लूट के दौरान छात्रा को चलती ट्रेन से फेंका, मौत के बाद पुलिस पर गंभीर आरोप UPSC का फाइनल रिजल्ट जारी: प्रयागराज की शक्ति दुबे बनीं टॉपर, बिहार के राजकृष्ण झा को आठवां स्थान, कुल 1009 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन

पटना के मरीन ड्राइव से जुड़ेगा मंदिरी नाले पर बन रहा फोरलेन, CM नीतीश ने दी बड़ी सौगात

मंदिरी नाला फोरलेन का विस्तार किया जा रहा है। अब इसे पटना के जेपी गंगा पथ (मरीन ड्राइव) से जोड़ा जाएगा। नीतीश कैबिनेट की बैठक में इस पर मुहर लग गई है। इलाके के लोग काफी खुश हैं और जल्द से जल्द निर्माण कार्य को पूरा करने की मांग कर रहे हैं।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 25 Feb 2025 07:29:01 PM IST

BIHAR

मरीन ड्राइव से जुड़ेगा मंदिरी - फ़ोटो GOOGLE

Bihar Cabinet Meeting: मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में कुल 146 एजेडों पर मुहर लगी। आज की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान जो घोषणाएं की गई थी, उनमें 120 योजनाओं की स्वीकृति दी गई है। जिस पर 50 हजार करोड़ खर्च होंगे। नीतीश कैबिनेट की बैठक में पटना के मंदिरी नाले को लेकर अहम फैसला लिया गया है। मंदिरी नाला पर बन रहे फोरलेन सड़क को जेपी. गंगा पथ से जोड़ा जाएगा। 


इसके लिए 52 करोड़ 28 लाख 40 हजार रुपये की स्वीकृति आज कैबिनेट की बैठक में दी गयी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान मंदिरी नाला पर निर्माणाधीन फोरलेन सड़क को जेपी गंगा पथ (मरीन ड्राइव) से जोड़ने की घोषणा की थी। प्रगति यात्रा के आलोक में मंदिरी नाला पर निर्माणाधीन 4-लेन सड़क को जे.पी. गंगा पथ से जोड़ने और निर्माण कार्य के लिए ₹5228.40 लाख (बावन करोड़ अठाईस लाख चालीस हजार) रूपये की अनुमानित व्यय पर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गयी है। नीतीश कैबिनेट की बैठक में आज इस पर मुहर लग गयी है। 


बता दें कि पटना के बड़े नालों में से एक मंदिरी नाला है। पटना के डाकबंगला और इनकम टैक्स गोलंबर पर लगने वाली भीषण जाम को देखते हुए सरकार ने नाला को ढक कर इस पर फोरलेन बनाने का फैसला लिया था। पिछले तीन साल से यह काम चल रहा है लेकिन अभी भी पूरा नहीं हो पाया है। बारिश में तीन महीना काम रोक दिया गया था। बताया जाता है कि जिन क्षेत्रों में नाले को ढकने का काम पूरा हो चुका है, वहां मेन रोड, सर्विस रोड व सर्विस ड्रेनेज का निर्माण शुरू किया जाएगा। काली मंदिर छोर से भी नाले की दीवार को बनाने का काम शुरू होगा। नाला पर बने फोरलेन को काली मंदिर से पटना मरीन जेपी गंगा पथ से जोड़ा जाएगा। 


मरीन ड्राइव से जुड़ने के बाद आवागमन और आसान हो जाएगा। लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी। पहले मरीन ड्राइव पर जाने के लिए अटल पथ, दीघा घाट, एलसीटी घाट, गोलघर, कृष्णा घाट, गायघाट, कंगन घाट जाना होता था लेकिन अब एक और रास्ता बनने जा रहा है वो है मंदिरी फोरलेन का रास्ता, जो नाला को ढककर बनाया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट मरीन ड्राइव से अब मंदिरी फोरलेन को जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में 25 फरवरी को कैबिनेट की मुहर इस पर लग गयी। अब मंदिरी इलाके का कायाकल्प हो जाएगा। लोगों का कहना है कि मंदिरी फोरलेन के बनने से यहां की जमीन की कीमत बढ़ जाएगी और मकान का किराया भी बढ़ जाएगा। 


बता दें कि मंदिरी नाला इनकम टैक्स गोलंबर से काठपुल होते हुए बांसघाट काली मंदिर तक जाती है। इस बड़े नाले को ढक कर 1289 मीटर लंबी फोरलेन सड़क बनाई जा रही है। इसकी चौड़ाई लगभग 20 मीटर होगी। इसमें 11.5 मीटर मुख्य सड़क की चौड़ाई होगी। जबकि उसकी दोनों ओर करीब 3.5 मीटर चौड़ी सर्विस लेन होगी। इससे सटा लगभग 0.75 मीटर चौड़ा सर्विस ड्रेनेज भी होगा। प्रोजेक्ट की लागत 87 करोड़ रुपये है। बीते वर्ष सितंबर महीने में दोबारा टेंडर के बाद नवंबर-दिसंबर में प्रोजेक्ट का सिविल वर्क शुरू हुआ था। लेकिन अभी तक फोरलेन का काम पूरा नहीं हो सका है। इलाके के लोग काफी परेशान हैं। नाला पर फोरलेन बनाए जाने से सड़क टूटकर सिमट गया है जिस पर चलने में काफी परेशानी हो रही है। 


लेकिन लोग इस परेशानी से इसलिए जुझ रहे हैं क्यों इन्हें पता है कि आज भले ही परेशानी हो रही हो लेकिन इस फोरलेन के बन जाने से इलाके का कायाकल्प हो जाएगा। इसलिए मंदिरी मुहल्ले के लोग फोरलेन निर्माण कंपनी का भरपूर सहयोग कर रहे हैं। मंदिरी फोरलेन प्रोजेक्ट को तेजी से पूरा करने के लिए तीन जगह पर नाले को ढकने का काम किया जा रहा है। तारामंडल से हथुआ पाठशाला तक निर्माण हो चुका है उससे आगे काठपुल मंदिरी तक काम चल रहा है। वही दूसरा काम काठपुल मंदिरी से  साईं मंदिर तक हो रहा है जबकि तीसरा काम साईंमंदिर से आगे सांसद पप्पू यादव के आवास तक चल रहा है। सड़क के नीचे नाले की सफाई का भी पूरा ध्यान रखा गया है। छोटे वाहन से नाले की सफाई समय-समय पर हो सकेगी। दावा किया जा रहा है 100 साल तक यह सुरक्षित रहेगी। सड़क के लिए कंक्रीट की ढलाई में 20 एमएम छड़ का इस्तेमाल किया जा रहा है। सड़क पर भारी वाहन भी जा सकेंगे। मंदिरी नाले पर बन रहे फोरलेन से इलाके के लोग काफी खुश हैं और जल्द से जल्द काम को पूरा करने की मांग कर रहे हैं।