राज्य में चिकित्सकों की होगी बंपर बहाली..आयोग को भेजी गई है इतनी रिक्ति

राज्य में चिकित्सकों की बंपर बहाली होगी। सभी अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की भी तैनाती की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने आज सदन में कहा कि और डॉक्टरों की बहाली की जा रही है।

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 07 Mar 2025 01:00:26 PM IST

राज्य में चिकित्सकों की होगी बंपर बहाली..आयोग को भेजी गई है इतनी रिक्ति

- फ़ोटो Google

Bihar News : राज्य में चिकित्सकों की बंपर बहाली होगी। सभी अस्पतालों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की भी तैनाती की जाएगी। वेलनेस सेंटरों को और बेहतर बनाया जाएगा। राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पटरी पर लाने के लिए एनडीए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। अस्पतालों में डॉक्टरों की नियुक्ति की जा रही है, दवा से लेकर आवश्यक उपकरणों तक की व्यवस्था की जा रही है। 


चुनावी साल में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने आज सदन में कहा कि और डॉक्टरों की बहाली की जा रही है। सदन में स्वास्थ्य मंत्री ने डॉक्टरों की कमी पर जवाब देते हुए कहा कि विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी के 3623 पद, सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी के 667 एवं दंत चिकित्सक के 808 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए अधियाचना बिहार तकनीकी सेवा आयोग को भेजी जा चुकी है। जल्द ही इन पदों पर बहाली होगी। सरकार को लोगों के स्वास्थ्य की चिंता है और स्वस्थ बिहार के लिए सरकार तेजी से काम कर रही है। 


उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी की नियुक्ति के लिए विज्ञापन भी प्रकाशित किया जा चुका है। सामान्य चिकित्सा पदाधिकारी एवं दंत चिकित्सकों की बहाली के लिए विज्ञापन प्रकाशन की प्रकिया अंतिम चरण में है। आयोग से योग्य अभ्यर्थियों की अनुशंसा प्राप्त होने के पश्चात चिकित्साकों की नियुक्ति की जाएगी। हर अस्पताल की व्यवस्था दुरूस्त की जाएगी। जितने डॉक्टरों की जरूरत होगी, सरकार नियुक्ति करने के लिए तैयार है।