निगरानी का बड़ा एक्शन, भवन निर्माण विभाग के अधिकारी के ठिकानों पर छापेमारी; आय से अधिक संपति का मामला

दरभंगा में विशेष निगरानी विभाग ने आय से अधिक संपत्ति मामले में बड़ी कार्रवाई की है। भवन निर्माण विभाग के अधिकारी के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी चल रही है, जिससे प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मचा हुआ है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 16 Dec 2025 12:34:32 PM IST

निगरानी का बड़ा एक्शन, भवन निर्माण विभाग के अधिकारी के ठिकानों पर छापेमारी; आय से अधिक संपति का मामला

- फ़ोटो

Vigilance Raid : राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत आज विशेष निगरानी विभाग (विजिलेंस) का बड़ा एक्शन देखने को मिल रहा है। अधिक संपत्ति (आय से अधिक संपत्ति) मामले में भवन निर्माण विभाग के एक अधिकारी पर कार्रवाई की गई है। खबर है कि विशेष निगरानी विभाग की टीम ने अधिकारी के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू कर दी है। यह कार्रवाई पटना समेत अन्य स्थानों पर चल रही है, जिससे विभागीय हलकों में हड़कंप मच गया है।


जानकारी के अनुसार, भवन निर्माण विभाग के  क्वालिटी कंट्रोल के डायरेक्टर गजाधर मंडल (Gajadhar Mandal   Headquaters  DIRECTOR QUALITY NORTH) के ठिकानों पर छापेमारी हुई है। यह छापेमारी आय से अधिक संपति मामले में की गई है। सूत्रों के मुताबिक, संबंधित अधिकारी पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अवैध तरीके से अकूत संपत्ति अर्जित की है। प्रारंभिक जांच में अधिकारी की घोषित आय और वास्तविक संपत्ति में बड़ा अंतर पाया गया, जिसके बाद विशेष निगरानी विभाग ने छापेमारी की है। निगरानी को इनके पास से कुल 2 करोड़ 82 लाख 61 हज़ार रुपए अवैध हासिल हुआ है। आज सुबह टीम ने योजनाबद्ध तरीके से अधिकारी के आवास और अन्य संदिग्ध ठिकानों पर एक साथ दबिश दी।

पटना और भागलपुर स्थित आवास पर छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में दस्तावेज, बैंक से जुड़े कागजात, जमीन-जायदाद के कागज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खंगाले जा रहे हैं। इसके अलावा लॉकर, बैंक खातों और निवेश से जुड़े रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है। सूत्रों का कहना है कि छापेमारी के दौरान कुछ अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं, जिनकी जांच जारी है।