प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक चढ़ गया भीड़ के हत्थे, पेड़ में बांधकर लोगों ने हाथ साफ किया झाड़ू-पोछा करने वाली बनी डकैती की मास्टरमाइंड, पुलिस ने आठ अपराधियों को दबोचा मुजफ्फरपुर के पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात, CCTV में कैद हुई अपराधियों की करतूत Bihar Politics: लालू परिवार का बंद गिरोह है RJD!..डरा धमकाकर सीट हथियाने का फार्मूला हुआ फेल, HAM का तेजस्वी पर तीखा प्रहार... Bihar News : राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री के सामने कुर्सी पर बैठने को लेकर भाजपा नेताओं ने किया हंगामा ‘मरा समझकर कर दिया था दाह संस्कार’, अब कोर्ट में जिंदा लौटा भोला कुमार! खनिज संसाधनों के दुरुपयोग पर नकेल: औरंगाबाद में 51,000 घनफीट बालू जब्त, मंत्री बोले..किसी को बख्शा नहीं जाएगा इंडिगो फ्लाइट पर लेजर लाइट से मचा हड़कंप, पायलट की सूझबूझ से टला हादसा IIT hub Bihar :बिहार का वह गांव, जहां बच्चे AI और रोबोटिक्स पढ़ते हैं...हर घर में एक IITian 2.0! Career News: राजकीय महिला पॉलिटेक्निक, मुजफ्फरपुर की 31 छात्राओं का कैंपस सेलेक्शन, फॉक्सकॉन और सत्यार्थ टेक्नोलॉजी में मिली नौकरी
09-Apr-2025 10:38 PM
PATNA: बिहार में अचानक मौसम बदला है। तेज आंधी बारिश के दौरान ठनका गिरने से बिहार में 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है। 13 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख जताते हुए तत्काल मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख रुपये देने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। वही वज्रपात से 13 लोगों की मौत पर अब राजनीति बयानबाजी शुरू हो गयी है। बिहार के मंत्री ने इसे लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने राहुल गांधी को इस आपदा के लिए जिम्मेदार ठहराया है।
उन्होंने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि राहुल गांधी पिछले दिनों बिहार दौरे पर थे। राहुल गांधी के अशुभ कदम पड़ने से बिहार में वज्रपात से 13 लोग मर गये। उनके अशुभ पैर राज्य में पड़ने से इस तरह की आपदा आई है। बीजेपी के मंत्री नीरज बबलू ने 13 लोगों की मौत के लिए राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया। इनका यह मानना है कि कुछ अशुभ कार्य होते हैं। अशुभ लोगों का पैर जब पड़ता है तब अशुभ घटनाएं घटती है। उन्होंने इसका उदाहरण भी दिया कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ही ले लीजिए वो जैसे ही बिहार आए इतनी बड़ी आपदा हो गयी। नीरज बबलू ने आगे कहा कि मेरा मानता है कि ये ऐसा व्यक्ति है, जो कहीं भी जाता है, आपदा लेकर आता है।
बीजेपी के मंत्री नीरज बबलू ने उनकी पदयात्रा को लेकर आगे कहा कि राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा करते हैं, लेकिन भारत को तोड़ने का काम करते हैं। हमको लगता है कि किसी ने उन्हें यह बताया होगा कि आप पदयात्रा करोंगे तब फिटनेस बनी रहेगी। फिट रहेंगे तभी शादी ब्याह हो पाएगी। इसलिए वो आए दिन पदयात्रा करते रहते हैं। ये चाहे पदयात्रा कर लें या दंडवत प्रणाम करें, कोई नतीजा निकलने वाला नहीं है और ना ही कोई फर्क पड़ने वाला है। ये लोग ठग हैं जो भोली भाली जनता को सिर्फ ठगने का काम करते हैं। इन सभी को देश की जनता अच्छे से जान चुकी है। ये लोग सरकारी खजाना खाली करने वाले लोग है। नीरज बबलू ने विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी। कहा कि बिहार के चुनाव में कांग्रेस का खाता नहीं खुलेगा। बिहार की जनता इन लोगों को सबक सिखाएगी।
गौरतलब है कि 7 अप्रैल को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक दिवसीय बिहार दौरे पर आए हुए थे। बेगूसराय में कन्हैया कुमार के साथ पलायन रोको, नौकरी दो पदयात्रा में पहले शामिल हुए फिर उसके बाद पटना में संविधान सम्मेलन में शामिल हुए थे। उनके दिल्ली जाने के एक दिन बाद 9 अप्रैल दिन बुधवार की सुबह में उत्तर बिहार में तेज हवा के साथ बारिश हुई। तभी इसी दौरान बिहार में वज्रपात से 3 महिला सहित 13 लोगों की मौत हो गई। सबसे ज्यादा मौत बेगूसराय में हुई है। बेगूसराय में 5 लोगों की मौत ठनका गिरने से हुई है। राहुल गांधी कन्हैया कुमारी की यात्रा में शामिल होने बेगूसराय आए थे। उनके दिल्ली जाने के बाद यह घटना हुई। इस प्राकृतिक आपदा के लिए भाजपा के नेता व मंत्री नीरज बबलू राहुल गांधी को ही जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।