chaityi chath 2025: गुवाहाटी में ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे व्रतियों ने डूबते सूर्य को दिया अर्घ्य, युवा चेतना सुप्रीमो रोहित कुमार सिंह ने भी भगवान भास्कर को दिया अर्घ्य घर से भाग कर प्रेमी-युगल ने मंदिर में रचाई शादी, अंतरजातीय विवाह से परिजन थे नाराज, 4 साल से चल रहा था अफेयर Patna crime : पटना के भूतनाथ रोड पर दहशत! एक हफ्ते में तीन लूट, पुलिस बेखबर? Waqf Amendment Bill: नीतीश ने वक्फ बिल को दिया समर्थन तो JDU में मच गयी भगदड़, एक साथ 2 मुस्लिम नेता ने दिया इस्तीफा Bihar teacher transfer : बिहार में 32,688 हेडमास्टर्स को जिला आवंटन, बाकी अभ्यर्थियों को दोबारा मिलेगा विकल्प Bihar News: कर्ज के बोझ से दबे किसान ने उठा लिया बड़ा कदम, घर पर पहुंचकर फाइनेंस कंपनी के मैनेजर ने दी थी गाली Skin Care: इस तेल से करें रोजाना मसाज, चेहरे पर आएगा गजब का निखार! Waqf Amendment Bill: वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पास होने पर लालू ने जताया दुख, कहा..इस बात का अफसोस है कि हम संसद में नहीं हैं, वर्ना... Bihar News: राम नवमी को लेकर अलर्ट हुई बिहार पुलिस, उपद्रवियों पर रहेगी पैनी नजर Waqf Property : कुतुब मीनार से हुमायूं का मकबरा तक, अब वक्फ का दावा खत्म ?
03-Apr-2025 09:04 AM
By KHUSHBOO GUPTA
Chaiti Chhath 2025: बिहार में चैती छठ पूजा की धूम है। चार दिवसीय महापर्व चैती छठ का आज तीसरा दिन है। आज शाम को पहला अर्घ्य दिया जाएगा। बुधवार को खरना के बाद से छठ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो गया है। आज शाम में छठ व्रती भगवान भास्कर को अर्घ्य देंगे। वहीं कल यानी शुक्रवार सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा।
छठ पूजा को लेकर राजधानी पटना में छठ घाट तैयार हो चुके हैं। जिला प्रशासन की टीम मुस्तैद है। आज दोपहर बाद छठ व्रती घाट के लिए निकल जाएंगे। पटना जिला प्रशासन की ओर से सभी गंगा घाटों पर चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। गंगा घाटों के अलावा पटना के कच्ची तालाब (गर्दनीबाग) और चिड़ियाघर समेत कुल सात जगहों पर तालाब में अर्घ्य देने के लिए इंतजाम किया है। श्रद्धालुओं को घाट एवं तालाब तक पहुंचाने के लिए रास्तों में गाड़ियों के परिचालन पर प्रतिबंध लगाया गया है। घाटों से कुछ दूर पहले ही पार्किंग की व्यवस्था की गई है। सभी घाट पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं.
छठ पूजा को लेकर पटना जिला प्रशासन ने कुछ गाइडलाइंस जारी किये हैं। जो इस प्रकार से हैं-
1. भीड़ में बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं का विशेष ध्यान रखें।
2. सुरक्षा मानकों का अनुपालन करें, स्वयं भी सुरक्षित रहें और अन्य लोगों को भी सुरक्षित रखें।
3. पूजा के लिए घर से निकलते समय अपने बच्चों के पॉकेट में नाम, पता और मोबाइल नंबर लिखकर अवश्य रखें।
4. पटाखे एवं ज्वलनशील पदार्थ साथ न ले जाएं। धूम्रपान व किसी भी नशे का सेवन न करें।
5. किसी भी प्रकार का अफवाह न फैलाएं और न ही उस पर ध्यान दें।
6. किसी भी प्रकार की लावारिस वस्तु या संदिग्ध वस्तु अगर आपको दिखाई दे तो इसकी सूचना तुरंत डायल- 112 या वहां पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, थानाध्यक्ष या नियंत्रण कक्ष को दें।
7. पटना जिला नियंत्रण कक्ष की दूरभाष संख्या 0612-2219810/2219234, डायल- 112 या पुलिस नियंत्रण कक्ष के मोबाइल नंबर 9470001389 पर सूचना दे सकते हैं।