बिहार में ‘शोले स्टाइल’ ड्रामा: पिता की डांट से नाराज बेटी 70 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ी, मचा हड़कंप बिहार में ‘शोले स्टाइल’ ड्रामा: पिता की डांट से नाराज बेटी 70 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ी, मचा हड़कंप Bihar Assembly Election : बिहार चुनाव के बीच राबड़ी देवी पर केंद्रित महारानी वेब सीरीज-4 का ट्रेलर लांच;महज संयोग या कोई प्रयोग Zoho Mail: Zoho Mail पर डेटा ट्रांसफर करने का आसान तरीका, जाने कैसे... Mongolian Falcon Price: कहां बिका दुनिया का सबसे महंगा बाज? इतनी कीमत में खरीद सकते हैं सवा किलो सोना Mongolian Falcon Price: कहां बिका दुनिया का सबसे महंगा बाज? इतनी कीमत में खरीद सकते हैं सवा किलो सोना Bihar STET Exam Date 2025: बिहार STET 2025 परीक्षा 14 अक्टूबर से तय, बोर्ड ने फर्जी खबरों पर लगाई रोक Delhi new secretariat : दिल्ली को मिलेगा नया और आधुनिक सचिवालय, जल्द बदल जाएगा पता; एक ही छत के नीचे सारे विभाग बिहार चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई: मुजफ्फरपुर में ट्रक और थार से लाखों रुपए की विदेशी शराब जब्त, स्मगलर अरेस्ट Betting Markets In India: भारत में कितने सट्टा बाजार? जानिए आज हर एक का पूरा लेखा-जोखा!
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 06 Feb 2025 07:50:38 AM IST
BSEB Inter Exam: - फ़ोटो REPOTER
BSEB Inter Exam: बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के चौथे दिन से परीक्षार्थियों के लिए एक नया नियम लागू कर दिया गया है। अब परीक्षा केंद्रों पर जूता-मोजा पहनकर प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। यह सख्त नियम नकल पर रोक लगाने के उद्देश्य से लागू किया गया है। आज यानी 6 से 15 फरवरी तक चलने वाली इस परीक्षा में सभी परीक्षा केंद्रों पर इसका कड़ाई से पालन किया जाएगा।
जानकारी हो कि, बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में गुरूवार को परीक्षा के प्रथम पाली में विज्ञान और वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों के लिए अंग्रेजी की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक आयोजित की गई है। दूसरी पाली में कला संकाय और वोकेशनल कोर्स के छात्रों ने हिंदी की परीक्षा दी जाएगी, जो दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक चलेगी। इंटर परीक्षा के तीसरे दिन विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों ने फिजिक्स की परीक्षा दी, जिसमें कुल 6,39,685 परीक्षार्थी शामिल हुए। वहीं, भूगोल और बिजनेस स्टडी की परीक्षा में 4,90,382 छात्रों ने भाग लिया।सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई, लेकिन कदाचार के मामले भी सामने आए।
वहीं, बिहार बोर्ड ने नकल रोकने के लिए कड़े कदम उठाए हैं। 10 जिलों से कुल 26 परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया। इनमें गोपालगंज और वैशाली से 6-6, पटना और सारण से 3-3, भोजपुर और गया से 2-2, जबकि नवादा, मधेपुरा, खगड़िया और अररिया से 1-1 परीक्षार्थी निष्कासित किए गए. इसके अलावा, अरवल, नालंदा, भोजपुर और सुपौल में 4 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए, जो किसी और की जगह परीक्षा दे रहे थे।
साइंस स्ट्रीम के छात्रों के लिए फिजिक्स की परीक्षा चुनौतीपूर्ण रही। खासकर बायोलॉजी स्ट्रीम के छात्रों को कठिनाई हुई, जबकि मैथ स्ट्रीम के विद्यार्थियों को प्रश्न अपेक्षाकृत सरल लगे। ऑब्जेक्टिव प्रश्नों ने कई छात्रों को उलझन में डाल दिया। जबकि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने पटना के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने गर्दनीबाग, अमलाटोला, मिलर स्कूल और बांकीपुर राजकीय बालिका प्लस 2 विद्यालय में परीक्षा व्यवस्था की जांच की। केंद्राधीक्षकों और दंडाधिकारियों से परीक्षा संचालन की समीक्षा की गई।