Expressway In Bihar: पटना-पूर्णिया और गोरखपुर-सिल्लीगुडी एक्सप्रेस वे को लेकर बड़ी खबर, नीतीश सरकार ने दी जानकारी, जानें... BJP Bihar: बिहार भाजपा में बवाल...दो 'सिंह' में खिंची तलवार ! विधानसभा चुनाव से पहले दल के अंदर विवाद बढ़ा...अब भाजपा विधायक ने पूर्व केंद्रीय मंत्री को दी कड़ी नसीहत Patna Police: राजधानी में सिपाही ने पत्नी का किया मर्डर, थाना परिसर स्थित सरकारी क्वार्टर में शव मिला, मचा हड़कंप BIHAR TEACHER NEWS : शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, अब बिहार में नहीं होगी BEO के पद पर बहाली ! ACS एस.सिद्धार्थ ने लिया फैसला BIHAR CRIME : बिहार में बेखौफ हुए अवैध खनन माफिया ! सुबह-सुबह ट्रैक्टर ड्राइवर को मारी गोली, इलाके में हड़कंप का माहौल ROAD ACCIDENT IN BIHAR : गंगा स्नान करने उमानाथ मंदिर जा दो युवक को तेज रफ़्तार हाइवा ने कुचला, मातम का माहौल CRIME NEWS : बिहार के युवक की ग्रेटर नोएडा में गोली मारकर हत्या, इलाके में मचा हडकंप Bihar land Registry : बिहार में जमीन खरीद बिक्री के लिए रजिस्ट्री ऑफिस जाने की जरूरत नहीं, 27 फरवरी से पेपरलेस रजिस्ट्री की शुरूआत, बंद होगी अवैध कमाई Bihar Police : 'कसम खा कर बोल रहे बिहार पुलिस में नौकरी लगवा देंगे...', बी-सैप के सिपाही का पटना पुलिस के कॉन्स्टेबल से बड़ा फ्रॉड; ऐसे सच आया सामने Nitish Kumar : चुनावी साल में नीतीश का बड़ा तोहफा: बिहार की पांच लाख लड़कियों को 50-50 हजार रूपये मिलेंगे, शिक्षा विभाग ने कर ली तैयारी
21-Feb-2025 08:13 PM
PATNA: (Khan Sir vs BPSC) बीपीएससी की 70वीं (BPSC70th) प्रारंभिक परीक्षा में कथित धांधली के आरोपों पर बिहार लोक सेवा आयोग ने कोचिंग संचालक खान सर उर्फ फैजल खान को जवाब दिया है. बीपीएससी ने अभ्यर्थियों से कहा है-खान सर जैसे गुरू जो आरोप लगा रहे हैं, वे पूरी तरह झूठे औऱ गलत हैं. अभ्यर्थी उनके बहकावे में ना आयें. दो जिलों के डीएम की रिपोर्ट से खान सर की पोल खुल गयी है.
बता दें कि खान सर ने बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा के खिलाफ फिर से आंदोलन शुरू किया है. उन्होंने इसका नाम 2.0 दिया है. खान सर ने आरोप लगाया है कि बीपीएससी ने 70वीं पीटी परीक्षा में गड़बड़ी की. पटना के बापू परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द की गयी थी. इसकी परीक्षा फिर से ली गयी थी. खान सर ने कहा था कि बीपीएससी ने फिर से ली गयी परीक्षा में वैसे प्रश्नपत्र दिये, जिन्हें कूड़े में फेंकना था. खान सर ने ये भी कहा था कि नवादा औऱ गया जिले की ट्रेजरी से बीपीएससी के प्रश्नपत्र गायब हुए थे.
बीपीएससी का तीखा जवाब
बिहार लोक सेवा आयोग ने आज खान सर को बेहद तीखा जवाब दिया. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर बीपीएससी की ओर से लिखा गया, “ उक्त 'गुरु' द्वारा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लगातार साक्षात्कार देकर आयोग के प्रति अभ्यर्थियों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न की जा रही है. कुछ दिन पहले, इनके द्वारा नवादा एवं गया जिले के कोषागार से एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रा.) प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्न-पत्र गायब/चोरी हो जाने संबंधी मनगढ़ंत आरोप लगाकर अभ्यर्थियों को इस कथन के साथ दिग्भ्रमित करने की कोशिश की गई कि इसका प्रमाण उनके पास मौजूद है.”
BPSC ने कहा है कि ऐसे खोखले दावे, जिला पदाधिकारी, गया एवं नवादा के निम्न प्रतिवेदनों से स्वतः खारिज हो जाते हैं. बिहार के सभी युवाओं/छात्रों/अभिभावकों को सतर्क किया जाता है कि ऐसे "गुरुओं एवं विशेषज्ञों" के काल्पनिक, भ्रामक एवं बेबुनियाद दावों पर भरोसा न करें. अभ्यर्थी किसी भी जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट एवं सोशल मीडिया हैंडल्स का अनुसरण करें.
क्या है डीएम की रिपोर्ट
खान सर ने गया और नवादा जिले की ट्रेजरी से बीपीएससी परीक्षा का प्रश्न पत्र गायब होने का आरोप लगाया था. बीपीएससी ने इन दोनों जिलों के डीएम से इस पर रिपोर्ट मांगी थी. नवादा के डीएम ने बीपीएससी को रिपोर्ट भेजी है. इसमें कहा है कि विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म और अन्य समाचार चैनलों पर नवादा जिले के कोषागार से 13.12.2024 को आयोजित एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रा०) प्रतियोगिता परीक्षा के 02 सेट अप्रयुक्त (Unused) प्रश्न पत्र गायब होने संबंधी खबरें प्रसारित की जा रही है.ऐसी खबरों की जाँच के लिए डीएम कार्यालय की ओर से जाँच दल का गठन किया गया.
नवादा के डीएम ने लिखा है कि जाँच दल की ओर से सौंपी गयी रिपोर्ट से स्पष्ट है कि दिनांक-13.12.2004 को एकीकृत 70वीं संयुक्त (प्रा०) प्रतियोगिता परीक्षा के आयोजन के संबंध में विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म एवं अन्य समाचार चैनलों पर नवादा जिले के कोषागार से 02 सेट अप्रयुक्त (Unused) प्रश्न पत्र गायब होने संबंधी खबरें पूर्णक तथ्यहीन, भ्रामक एवं साथ से परे हैं. इसमें कोई सत्यता नहीं है.