1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 20 Jun 2025 07:12:40 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar Weather: बिहार में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने 2 दिन पहले दस्तक दे दी है और मात्र दो दिनों में पूरे राज्य में सक्रिय भी हो गया। गुरुवार को पटना सहित दक्षिण बिहार के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश ने मौसम को सुहावना कर दिया। जहानाबाद, औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई में भारी बारिश दर्ज की गई, साथ ही 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं और बिजली की गड़गड़ाहट ने मौसम को और नाटकीय बना दिया। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक बिहार में बारिश का यह सिलसिला जारी रहेगा, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी, लेकिन सावधानी बरतने की भी जरूरत है।
आज 20 जून को पश्चिम चंपारण, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई और बांका में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा, बक्सर, भोजपुर, भभुआ, अरवल, पटना, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय और बेगूसराय में भी अच्छी बारिश की संभावना है। अन्य जिलों में रुक-रुककर बारिश होगी, जिसमें हवा की रफ्तार 30-40 किमी प्रति घंटे तक रह सकती है। गुरुवार के आंकड़ों के अनुसार, पटना में अधिकतम तापमान 33.5°C और न्यूनतम 27.7°C रहा, जबकि गया में 31.0°C और 25.0°C। पूर्णिया में सबसे कम AQI (18) दर्ज किया गया।
गुरुवार को दक्षिण बिहार के कई इलाकों में भारी बारिश हुई है। इमामगंज में सर्वाधिक 130.2 मिमी बारिश दर्ज की गई, इसके बाद धोबी (112.6 मिमी), बांकेबाजार (96.2 मिमी), बोधगया (94.4 मिमी) और कौआकॉल (120 मिमी) जैसे क्षेत्रों में भी अच्छी बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों तक पूरे बिहार में मॉनसूनी गतिविधियों के सक्रिय रहने का अनुमान जताया है। बारिश के साथ आंधी और बिजली गिरने का खतरा भी बना हुआ है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
बिहार के आपदा प्रबंधन विभाग ने स्थिति को देखते हुए सक्रियता बढ़ा दी है। कंट्रोल रूम के जरिए सभी जिलों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे बारिश और आंधी के दौरान पेड़ों, बिजली के खंभों और जलाशयों से दूर रहें। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में, जहां बिजली गिरने से हर साल कई मौतें होती हैं, सतर्कता बरतने की जरूरत है। यह मॉनसून बिहार के किसानों के लिए राहत लेकर आया है, लेकिन शहरी इलाकों में जलभराव और बिजली कटौती जैसी समस्याओं से निपटने के लिए प्रशासन को तैयार रहना होगा।