आतंकी हमले के खिलाफ छातापुर में कैंडल मार्च, यह निर्दोष लोगों पर नहीं, बल्कि पूरे भारतवर्ष की आत्मा पर हमला है: संजीव मिश्रा सीतामढ़ी में ट्रांसजेंडर से अवैध संबंध के चलते युवक की हत्या, पूजा समेत चार आरोपी गिरफ्तार Pahalgam Terror Attack: अटारी-वाघा बॉर्डर बंद होने से वापस लौट गई शैतान सिंह की बारात, बेकार गया 4 साल लंबा इंतजार IAS अधिकारी KK पाठक की बिहार से विदाई, अब केंद्र में निभाएंगे नई जिम्मेदारी Paghalgam Terror Attack: भारत इस दिन कर सकता है पाकिस्तान पर हमला, पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त का बड़ा दावा बिहार में समलैंगिक विवाह का मामला: 3 बच्चों की मां ने नाबालिग लड़की से की शादी Pahalgam Terror Attack: “चलो मंदिर चलते हैं”, कैसे भगवान शिव के आशीर्वाद ने बचा ली इस कपल की जान, पढ़कर आप भी कहेंगे “हर हर महादेव” हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-मानसी के रास्ते दानापुर और सहरसा के बीच चलायी जा रही स्पेशल ट्रेन का विस्तार, 29 अप्रैल से सुपौल तक परिचालन बिहार में भीषण गर्मी का सितम: औरंगाबाद में पारा 46.2 डिग्री पार, पटना के संपतचक में 45.7 °C, रात में बारिश होने की संभावना Mohan Bhagwat: ‘पड़ोसियों को हम तंग नहीं करते लेकिन दंड देना राजा का कर्तब्य’ RSS प्रमुख मोहन भागवत का बड़ा बयान
1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Sun, 09 Feb 2025 05:45:18 PM IST
- फ़ोटो SELF
Transport News: परिवहन विभाग के कार्यालयों में दलाल राज कायम है. दलाल इतने ताकतवर हो गए हैं कि अब सरकारी कर्मियों पर भारी पड़ रहे. दलालों को ताकतवर बनाने में डीटीओ कार्यालय के अधिकारियों-कर्मियों की बड़ी भूमिका है, वरना बाहरी इतना ताकतवर कैसे हो सकता है? दलालों को अवैध रूप से कार्यालय में इंट्री कराकर काम कराया जाता है, बदले में मोटी रकम की उगाही की जाती है.कई जिलों से ऐसी शिकायत मिलती है. राजधानी पटना के जिला परिवहन कार्यालय में भी दलालों का वर्चस्व है. दलाल इतने हावी हैं कि अब सरकारी कर्मियों की पिटाई भी कर दे रहे. जानकारी के अनुसार दो दिन पहले पटना डीटीओ कार्यालय के एक ऑपरेटर की मुख्य गेट के समीप दलालों ने पिटाई कर दी है. इस खबर के बाद से दफ्तर में हड़कंप है. हालांकि पूरे मामले को दबाने की कोशिश जारी है.
पटना डीटीओ कार्यालय के एक ऑपरेटर की पिटाई
पटना जिला परिवहन कार्यालय से चौंकाने वाली खबर है. दलाल इतने ताकतवर हो गए हैं कि समय पर काम नहीं करने पर पिटाई भी कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले एक कंप्यूटर ऑपरेटर ने दलाल का काम समय से नहीं किया. सूत्र बताते हैं कि उक्त ऑपरेटर ने बिना लाभ लिए काम करने से इंकार कर दिया. जिससे मामला बढ़ गया.ऑफिस से काम निबटाकर ऑपरेटर दफ्तर के बाहर पहुंचा, इसके बाद उक्त दलाल ने कर्मी के साथ मारपीट शुरू कर दी. कर्मी ने इसकी जानकारी डीटीओ कार्यालय के दूसरे कर्मचारियों को दी. इसके बाद हड़कंप मच गया. चूंकि, उक्त कंप्यूटर ऑपरेटर की पिटाई गेट के बाहर पास की गई थी, लिहाजा मामले को दबाने की कोशिश शुरू हुई. किसी तरह से मैनेज किया जा रहा है.बात बाहर न जाए, इसका भी ख्याल रखा जा रहा है. क्यों कि दलाल है तभी तो दफ्तर में हरियाली है.
पटना डीटीओ में दलाल राज...?
जानकार बताते हैं कि पटना जिला परिवहन कार्यालय में कई दलाल सक्रिय हैं.सभी को ऊपरी संरक्षण प्राप्त है. बजाप्ता सरकारी कर्मी की तरह दलाल भी काम करते हैं. जानकार बताते हैं कि दो-तीन ऐसे एजेंट (संज#-गुड्#) हैं जो किसी कर्मी से ज्यादा ताकतवर है. बजाप्ता उनके लिए अलग जगह (छत पर) दी गई है. हमने पटना के जिला परिवहन पदाधिकारी से जानना चाहा कि क्या आपके दफ्तर के किसी ऑपरेटर के साथ किसी एजेंट ने मारपीट की है ? क्या डीटीओ कार्यालय में दलालों का साम्राज्य है? एजेंट बतौर कर्मी की तरह काम कर रहा है ? संज# और गुड्# कौन है ? पटना डीटीओ ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी.