ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: रामनवमी की रात हत्या से दहला बिहार का यह जिला, घर के इकलौते चिराग के बुझने से परिजनों में मचा कोहराम Bihar Traffic Police: ट्रैफिक पुलिस का हैरतअंगेज कारनामा, 0 स्पीड पर लगा दिया ओवर स्पीड का जुर्माना, राजस्थान पुलिस के नाम पर काटा चालान Bihar Silver Rate: लगन से पहले बिहार में चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, आगे और राहत की उम्मीद Bihar Teacher News: शिक्षा विभाग का नया फरमान, अब क्लास टीचर को हर दिन करना होगा यह काम तभी मिलेगी छुट्टी Bihar News: बिहार के इस जिले में खुलेंगे 22 स्वास्थ्य केंद्र, 30 लाख से अधिक लोगों को फायदा, अब नहीं लगाने होंगे शहर के चक्कर Bihar Traffic Police: वाह जी वाह ट्रैफिक पुलिस का गजब कारनामा ! DTO साहब का कट गया चालान, जीरो किमी प्रति घंटा वाले ड्राइवर को लगा ओवर स्पीड का जुर्माना IPL 2025: "भारी मिस्टेक हो गया..", सिराज का प्रदर्शन देख अब रो रहे RCB फैंस, हर मैच में आग उगल रहे DSP सर Rahul Gandhi: कांग्रेस की खोई ताकत को वापस करवाएंगे राहुल ? दो महीने में 3 दफे हो चुका है बिहार आगमन, आज सडकों पर उतर बेरोजगारों से करेंगे बातचीत Bihar News: PMCH से भागे रेप के आरोपी ने खुद किया सरेंडर, बिहार पुलिस की असफलता में जुड़ा एक और अध्याय Patna Crime News: बेऊर जेल में मौज काट रहा कुख्यात ! बेड पर मिले चार स्मार्ट फोन; सवालों के घेरे में जेल प्रसाशन की टीम

Amrit Bharat Express: बिहार की दूसरी अमृत भारत ट्रेन को इस दिन हरी झंडी दिखाएंगे PM Modi, लाखों लोगों को होगा फायदा, जानिए रूट और टाइमिंग

Amrit Bharat Express: पिछले साल दरभंगा से दिल्ली के लिए शुरू हुई पहली अमृत भारत ट्रेन के बाद अब यह नई ट्रेन कोसी और आसपास के इलाकों के लाखों यात्रियों के लिए राहत लेकर आएगी।

Amrit Bharat Express

06-Apr-2025 11:52 AM

Amrit Bharat Express: बिहार के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। राज्य को दूसरी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलने जा रही है, जो सहरसा से अमृतसर के बीच चलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को मधुबनी में प्रस्तावित कार्यक्रम से वर्चुअल तरीके से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। चेन्नई के अन्नानगर यार्ड से इस ट्रेन का रैक बिहार पहुँच चुका है और फिलहाल इसे सुपौल स्टेशन पर रखा गया है। पिछले साल दरभंगा से दिल्ली के लिए शुरू हुई पहली अमृत भारत ट्रेन के बाद अब यह नई ट्रेन कोसी और आसपास के इलाकों के लाखों यात्रियों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगी।


सहरसा में नई ट्रेन के परिचालन से पहले तैयारियाँ तेजी से चल रही हैं। वाशिंग पिट को विद्युतीकृत करने सहित अन्य जरूरी काम पूरे किए जा रहे हैं। शुरू में चर्चा थी कि यह ट्रेन सहरसा से दिल्ली के बीच चलेगी, लेकिन अब इसे सहरसा-अमृतसर रूट पर चलाने का फैसला लिया गया है। यह ट्रेन दोनों तरफ इंजन वाली पुश-पुल तकनीक से लैस होगी। इसमें 22 कोच होंगे, जिनमें 8 स्लीपर, 11 जनरल, 1 पेंट्रीकार और 2 एसएलआरडी शामिल हैं। इस ट्रेन के शुरू होने से सहरसा से अमृतसर का सफर कम समय में पूरा होगा, हालाँकि इसका पूरा टाइम टेबल अभी जारी नहीं हुआ है।


अमृत भारत ट्रेन की खासियत इसकी रफ्तार और सुविधाएँ हैं। यह ट्रेन 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने में सक्षम है, जिससे यह प्रीमियम ट्रेनों को भी पीछे छोड़ सकती है। नई तकनीक से बनी इस ट्रेन में सभी कोच सीसीटीवी कैमरों से लैस हैं, जो यात्रियों की सुरक्षा को बढ़ाते हैं। इसके अलावा, पेंट्रीकार की सुविधा यात्रियों को लंबी यात्रा में खानपान का बेहतर विकल्प देगी। यह ट्रेन कोसी क्षेत्र के लोगों के लिए न सिर्फ समय बचाएगी, बल्कि आरामदायक और सुरक्षित सफर का अनुभव भी देगी।


शनिवार सुबह 8:21 बजे यह ट्रेन सहरसा स्टेशन पहुँची थी। सिमरी बख्तियारपुर से सहरसा तक इसे लाने वाले चालक के साथ मुख्य लोको निरीक्षक जेके सिंह भी मौजूद थे। सुबह 8:55 बजे यह ट्रेन सुपौल के लिए रवाना हुई। इस दौरान स्टेशन अधीक्षक सुभाषचंद्र झा ने भी व्यवस्था का जायजा लिया। रैक को सुपौल में रखा गया है, जहाँ से परिचालन की तैयारियाँ पूरी होने के बाद यह अपने तय रूट पर दौड़ेगी। यह पूर्व मध्य रेलवे की दूसरी अमृत भारत ट्रेन होगी, जो दरभंगा के बाद सहरसा से शुरू होगी।


पिछले साल दरभंगा से आनंद विहार के लिए शुरू हुई अमृत भारत ट्रेन ने बिहार के रेल नेटवर्क को नई ताकत दी थी। अब सहरसा-अमृतसर रूट पर दूसरी ट्रेन के शुरू होने से राज्य के उत्तरी हिस्से, खासकर कोसी और मिथिलांचल के लोग पंजाब तक आसानी से पहुँच सकेंगे। यह ट्रेन न सिर्फ यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगी, बल्कि बिहार के आर्थिक और सामाजिक विकास में भी योगदान देगी।