Bihar News: बिहार के इस जिले को मिली दो नई सड़कों की सौगात, सरकार ने दी 44 करोड़ की मंजूरी अजब प्रेम की गजब कहानी: सास-दामाद के बाद अब समधी और समधन की लव स्टोरी, घर छोड़ दोनों हुए फरार Innovative farming: 8 लाख की नौकरी छोड़ गांव लौटा युवक...अब खेती से कमा रहा है दोगुनी कमाई! जानिए कैसे? Bihar News: जमुई में नो एंट्री टाइम में बदलाव से जनता को बड़ी राहत, एसपी के निर्देश पर प्रभावी हुआ नया नियम Arvind Kejriwal Daughter Wedding: पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता शादी के बंधन में बंधीं, संभव जैन के साथ लिए सात फेरे Goal Institute: गोल इंस्टीट्यूट में विशेष सेमिनार का आयोजन, नीट 2025 के लिए छात्रों को मिला महत्वपूर्ण मार्गदर्शन Bihar Politics: सीएम फेस को लेकर महागठबंधन में मचे घमासान पर BJP की पैनी नजर, क्या बोले केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय? Bihar News: मगध यूनिवर्सिटी के पूर्व VC के खिलाफ ED ने दाखिल की चार्जशीट, जानिए.. क्या है मामला? Bihar News :बिहार को मिली ऐतिहासिक सौगात, गंगा नदी पर बना पहला छह लेन पुल अब पूरी तरह तैयार, जल्द होगा उद्घाटन! Bihar Teacher News: बिहार के 110 शिक्षकों पर गिरी गाज, छोटी सी गलती और शिक्षा विभाग ने ले लिया बड़ा एक्शन
11-Apr-2025 12:27 PM
By Viveka Nand
Bihar Politics: एक पूर्व माननीय का वनवास काल खत्म होते दिख रहा है. उच्च सदन के सदस्य रहे माननीय ने कई सालों तक वनवास काटा. आखिर नेताजी को इतना लंबा वनवास क्यों मिला ? इसके पीछे एक बड़ी वजह है. दरअसल, नेताजी ने एक 'माननीया' से ऐसी गंदी हरकत कर दी, जिससे पूरी पार्टी की फजीहत हुई थी. भारी बवेला मचा था. खबर जैसे ही महिला सदस्या के पति को लगी, इसके बाद तो ऐसी की तैसी हो गई, उच्च सदन के गलियारे में नेताजी की जमकर....। यह बात 2017 की है.
महिला सदस्य से बैड टच करने वाले नेताजी का वनवास खत्म होने वाला है...
सत्ताधारी जमात के बड़े दल में एक पूर्व माननीय की फिर से चर्चा शुरू हो गई है. चर्चा इस बात की है कि, नेताजी फिर से मुख्य धारा में आने वाले हैं. चर्चा को गति तब मिली जब उक्त पूर्व 'माननीय' पार्टी के प्रदेश कार्यालय में मंच पर बड़े नेताओं के साथ बैठे दिखे. दरअसल,वो बैठक पार्टी की आगामी कार्यक्रम की तैयारी को लेकर थी. मीटिंग में दल के नेतृत्वतकर्ता के साथ-साथ सरकार में शामिल बड़े चेहरे शामिल हुए थे. साथ ही वो पूर्व माननीय (नेताजी) भी मंच पर अगली कतार में बैठे थे. बताया जाता है कि पार्टी हफ्ते भर तक एक कार्यक्रम चलाने जा रही है, इसका प्रभारी उक्त नेता ( पूर्व माननीय) को ही बनाया गया है. स्वाभाविक है, नेतृत्व ने जब जिम्मा दिया है तो मंच पर अगली कतार में ही बैठेंगे.
महिला सदस्य से की थी छेड़खानी, तब पार्टी की भी पिटी थी भद्द !
अब उन बातों पर आइए, जिस पर उच्च सदन के 'माननीय' रहे नेताजी ने वनवास काटा, पार्टी से निलंबित हुए. वापस भी हुए तो अब तक बड़ी जिम्मेदारी नहीं मिली थी. नेतृत्व इनसे दूर ही रहता था. बात 2017 की है. दरअसल, नेताजी और इनकी पार्टी तब विपक्ष में बैठी थी. एक मुद्दे पर सदन के बाहर विपक्षी सदस्यों को प्रदर्शन करना था. विपक्षी खेमे में एक महिला सदस्य भी थीं. तब वो सदस्या सहयोगी दल की पार्षद थीं. बताया जाता है कि सदन से बाहर निकलने के दौरान नेताजी महिला सदस्य के साथ गलत हरकत कर बैठे. बस क्या था... महिला सदस्य ने निचले सदन के सदस्य (पति) को तुरंत इसकी सूचना दी. पति को जैसे ही सूचना मिली, चंद मिनटों में वे उच्च सदन के गलियारे में पहुंच गए. इसके बाद उक्त नेताजी को खींच कर किनारे ले गए और......।
यह खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. मामला क्या था...वो सबके सामने आ गया.यह खबर मीडिया में छा गई.खबर सामने आने के बाद उनके साथ-साथ सबसे अलग बताने वाली पार्टी की भी भारी फजीहत हुई. पार्टी का चेहरा बचाने के लिए आरोपी माननीय को दल से निलंबित किया गया. महिला सदस्य भले ही सहयोगी दल की पार्षद थीं, पर पति उस दल के माननीय थे, आज भी हैं. अब तो सरकार में हैं. 'वजीर' की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. अब नेतृत्व ने निर्णय लिया है कि महिला सदस्य से छेड़खानी के आरोपी पूर्व माननीय को मेन स्ट्रीम में लाया जाय. हालांकि मुख्य धारा में लाने की खबर और तस्वीर सामने आने के बाद तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गई है. पार्टी का एक गुट इससे खुश नहीं है. कहा जा रहा है कि पार्टी को अब ऐसे लोगों की ही जरूरत है.