ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: बिहार में भूमि विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, डायल 112 के जवानों ने भागकर बचाई जान; 18 लोगों पर केस दर्ज बिहार में जीविका योजना से बदली महिलाओं की जिंदगी, 57 हजार करोड़ का मिला ऋण Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Bihar Politics: ‘नीतीश कुमार का विकास शहरों तक ही सीमित’ चचरी पुल के उद्घाटन के मौके पर बोले मुकेश सहनी Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में बादल फटने से अबतक 33 की मौत, 100 से अधिक लोग घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Kishtwar Cloudburst: किश्तवाड़ में बादल फटने से अबतक 33 की मौत, 100 से अधिक लोग घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Bihar News: दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा, नाइट लैंडिंग नहीं होने से बढ़ी परेशानी Bihar News: दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों का हंगामा, नाइट लैंडिंग नहीं होने से बढ़ी परेशानी अपने प्रिय मित्र सतीश कौशिक की याद में Anupam Kher ने शुरू किया यह नेक काम, अब विश्व भर में हो रही सराहना Bihar Politics: तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग को बताया BJP की B टीम, दो वोटर आईडी को लेकर खूब बरसे

Bihar Police School: बिहार में यहां खुलेगा पुलिस स्कूल, सैनिक स्कूल और नेतरहाट की तरह मिलेंगी ये तमाम सुविधाएं

Bihar Police School: बिहार के पटना के नौबतपुर में नेतरहाट और सैनिक स्कूल की तर्ज पर पहला पुलिस विद्यालय खुलेगा। 50% सीटें पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए होंगी आरक्षित, CBSE मान्यता के साथ कक्षा 8 से 12 तक की पढ़ाई।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 27 Jun 2025 06:02:57 PM IST

Bihar Police School

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Bihar Police School: बिहार में शिक्षा के क्षेत्र में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। पटना के नौबतपुर में झारखंड के नेतरहाट और सैनिक स्कूलों की तर्ज पर राज्य का पहला आवासीय पुलिस विद्यालय स्थापित करने की तैयारी है। इस स्कूल के लिए करीब दो एकड़ जमीन चिह्नित की गई है, जो राजधानी के नजदीक होने के कारण सुविधाजनक है। यह विद्यालय पुलिसकर्मियों के बच्चों के साथ-साथ आम बच्चों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुशासन और नेतृत्व विकास का अवसर प्रदान करेगा। यहां 50% सीटें पुलिस कर्मियों, शहीदों के आश्रितों और सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के बच्चों के लिए आरक्षित होंगी, जबकि शेष 50% सीटें आम जनता के लिए खुली रहेंगी।


इस विद्यालय की स्थापना दो चरणों में होगी। पहले चरण में कक्षा 1 से 8 तक की पढ़ाई शुरू होगी, जिसके लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद से संबद्धता ली जाएगी। दूसरे चरण में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त कर कक्षा 12 तक की शिक्षा शुरू की जाएगी। स्कूल का पाठ्यक्रम और बुनियादी ढांचा CBSE मानकों के अनुरूप होगा, जिसमें आधुनिक कक्षाएं, प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय और खेल सुविधाएं शामिल होंगी। यह स्कूल न केवल अकादमिक उत्कृष्टता पर जोर देगा, बल्कि छात्रों में अनुशासन, नेतृत्व और सामाजिक जिम्मेदारी जैसे गुण भी विकसित करेगा।


पुलिस विद्यालय की स्थापना का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय में तैयार किया जा रहा है, जिसे जून के अंत तक गृह विभाग को भेजा जाएगा। डीजी, एडीजी, आईजी और डीआईजी जैसे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से सुझाव मांगे गए हैं ताकि योजना को और मजबूत किया जा सके। यह विद्यालय बिहार के पुलिस परिवारों के लिए एक बड़ी राहत होगी, जो अपने बच्चों को सैनिक स्कूलों जैसे अनुशासित और उच्चस्तरीय शैक्षणिक माहौल में पढ़ाना चाहते हैं। साथ ही, आम बच्चों को भी इस संस्थान के जरिए बेहतर शिक्षा और करियर के अवसर मिलेंगे।


यह पुलिस विद्यालय न केवल पुलिसकर्मियों के बच्चों को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करेगा, बल्कि समाज के सभी वर्गों के लिए एक आदर्श शैक्षणिक केंद्र के रूप में उभरेगा। यह स्कूल अनुशासन, नेतृत्व और नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देकर भविष्य की पीढ़ी को तैयार करेगा। इस परियोजना के लिए सैद्धांतिक मंजूरी का इंतजार है और जल्द इसका निर्माण शुरू होने की उम्मीद है।