ब्रेकिंग न्यूज़

BIHAR NEWS : त्योहारों पर दिल्ली से बिहार आना होगा आसान, इस दिन से शुरू होगी यह सुविधा Teacher Vacancies: शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ा मौका, 35 हज़ार से अधिक पदों पर आई बहाली; इस तरह भरें फॉर्म Pawan Singh: पावर स्टार पवन सिंह को क्यों हुआ 5 करोड़ का नुकसान, सता रहा कौन सा डर? Pawan Singh: पावर स्टार पवन सिंह को क्यों हुआ 5 करोड़ का नुकसान, सता रहा कौन सा डर? Bihar Road Accident: हादसे की शिकार हुई पटना जा रही बस, डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री घायल; तीन की हालत गंभीर BIHAR NEWS : JDU विधायक के बॉडीगार्ड से EOU की पूछताछ, अब लाई-डिटेक्टर टेस्ट कराने की तैयारी Bihar News: दरभंगा राज घराने की महारानी सुंदरी की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में कराया गया भर्ती Bihar News: दरभंगा राज घराने की महारानी सुंदरी की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में कराया गया भर्ती Bihar Education News: 'वीरेन्द्र नारायण' 71 दिन पहले बने थे RDDE, वैशाली DEO रहते जमकर माल बनाया, अब SVU ने आय से 3.75 करोड़ अधिक अर्जित करने का दर्ज किया केस Bihar News: ट्रैक्टर पार्ट्स चोरी का पर्दाफाश, ग्रामीणों की सतर्कता से एक चोर पकड़ाया; दूसरा फरार

Bihar Police : महिला सिपाहियों को अब थानों में ही मिलेगी रहने की सुविधा, इन 9 जिलों में बैरक निर्माण शुरू

Bihar Police : बिहार में अब महिला पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के साथ-साथ रहने की बेहतर सुविधा मिलेगी। राज्य में उनकी बढ़ती संख्या को देखते हुए बिहार पुलिस ने यह बड़ा कदम उठाया है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 01 Apr 2025 08:07:02 AM IST

Bihar Police

बिहार पुलिस - फ़ोटो Google

Bihar Police : बिहार पुलिस के महिला सिपाहियों के लिए एक शानदार खबर सामने आ रही है, जहाँ इन 9 जिलों के 116 थानों और ओपी में महिला सिपाहियों के लिए बैरक बनाने का काम शुरू हो गया है। यह पहल न सिर्फ उनकी कार्यक्षमता बढ़ाएगी, बल्कि थाना परिसर में ही रहने की व्यवस्था से उनका आत्मविश्वास भी मजबूत होगा। इसके अलावा, पटना, भोजपुर, औरंगाबाद, बक्सर और गोपालगंज जैसे जिलों में मॉडल थाना भवनों का निर्माण भी जोरों पर है। 


9 जिलों में 116 थानों में बैरक का निर्माण

महिला सिपाहियों की सुविधा के लिए बिहार पुलिस ने कमर कस ली है। राज्य के 9 जिलों में 116 पुलिस थानों और ओपी में बैरक बनाए जा रहे हैं। यह कदम इसलिए खास है क्योंकि अब तक कई महिला पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के बाद रहने के लिए दूर-दराज की जगहों पर जाना पड़ता था। अब थाना परिसर में ही बैरक होने से उनकी सुरक्षा और सहूलियत दोनों बढ़ेगी। पटना जिले में बिहटा, दानापुर, फुलवारीशरीफ, शास्त्रीनगर जैसे थानों में 20-20 सिपाहियों की क्षमता वाले बैरक बन रहे हैं, जबकि मनेर, पुनपुन और परसा बाजार जैसे थानों में 10-10 की क्षमता होगी। बक्सर में भी 10 थानों में 20-20 और 5 थानों में 10-10 सिपाहियों के लिए बैरक का काम शुरू हो गया है।


रोहतास में 500 सिपाहियों का बैरकलागत 18 करोड़ से ज्यादा

रोहतास जिले के डिहरी पुलिस लाइन में एक भव्य बैरक का निर्माण हो रहा है, जिसमें 500 महिला सिपाहियों के रहने की व्यवस्था होगी। यह जी+5 (ग्राउंड प्लस फाइव) इमारत होगी, जिस पर करीब 18.42 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके अलावा, कैमूर के भभुआ, अरवल और सीवान पुलिस लाइन में 300-300 सिपाहियों की क्षमता वाले बैरक बन रहे हैं। भोजपुर के आरा पुलिस लाइन में 200 सिपाहियों के लिए बैरक तैयार किया जा रहा है। इन बैरकों के साथ-साथ पुलिस वाहनों के रखरखाव के लिए 10-10 पार्किंग गैराज शेड और वॉशिंग पिट भी बनाए जाएंगे। यह सुविधा पुलिसकर्मियों के काम को और आसान बनाएगी।


बिहटा में रेल थाना सह बैरक की योजना

पटना के बिहटा में भी एक खास प्रोजेक्ट शुरू हुआ है, जहाँ रेल थाना और बैरक का निर्माण एक साथ होगा। यह सुविधा रेलवे से जुड़े इलाकों में महिला सिपाहियों की तैनाती को मजबूत करेगी। बिहटा के अलावा दानापुर, शाहपुर, बख्तियारपुर जैसे इलाकों में भी 20-20 सिपाहियों के लिए बैरक बन रहे हैं। छोटे थानों जैसे मालसलामी, जानीपुर और नदी थाना में 10-10 की क्षमता होगी। 


मॉडल थाना भवन

बता दें कि बैरक निर्माण के साथ-साथ बिहार पुलिस मॉडल थाना भवनों पर भी जोर दे रही है। पटना के श्रीकृष्णापुरी, गोपालपुर और बेउर में आधुनिक मॉडल थाना भवन बनेंगे। भोजपुर के जगदीशपुर में दो यूनिट अग्निशामालय कार्यालय के साथ 14 थानों में 10-10 सिपाहियों की क्षमता वाले बैरक तैयार होंगे। औरंगाबाद के मुफ्फसिल थाना, बक्सर के नैनीजोर थाना और गोपालगंज के बरौली थाना भी मॉडल थाना भवन के रूप में उभरेंगे। ये भवन न सिर्फ दिखने में आकर्षक होंगे, बल्कि सुविधाओं से भी लैस होंगे।