Bihar News:लापरवाह अफसरों पर बिफरे डिप्टी CM विजय सिन्हा, पूछा- किसने दी CO को छुट्टी...सुधर जाइए वरना फील्ड में रहने लायक नहीं रहने देंगे

विजय कुमार सिन्हा ने पटना के ज्ञान भवन में अंचल अधिकारियों, डीसीएलआर और एडीएम (रेवेन्यू) की समीक्षा बैठक की। इस दौरान लापरवाह और नन-परफॉरमर सीओ पर सख्त कार्रवाई के संकेत दिए गए। पालीगंज के सीओ की अनुपस्थिति पर मंत्री ने शो-कॉज का आदेश दिया

1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Thu, 18 Dec 2025 12:21:11 PM IST

Bihar News, Vijay Kumar Sinha, Bihar Deputy CM, Path Nirman Department, CO Review Meeting, Circle Officer Action, Paliganj CO, Revenue Officers Review, Bihar Administration, Knowledge Bhawan Patna

- फ़ोटो self

Bihar News: बिहार के डिप्टी सीएम सह राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा पूरे एक्शन में हैं. आज पूरे बिहार के अंचल अधिकारी, डीसीएलआर और एडीएम (रेवेन्यू) को पटना बुलाया है. ज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में विजय सिन्हा सीओ के कार्यों की समीक्षा कर रहे. एक-एक सीओ के परफॉरमेंस पर चर्चा हो रही. लापरवाह सीओ की जमकर क्लास लगाई जा रही है. 

समीक्षा के दौरान पालीगंज के अंचल अधिकारी गायब रहे. मंत्री विजय सिन्हा ने जब पालीगंज अंचल के सीओ के बारे में पूछा तो बताया गया कि वे अनुपस्थित हैं. इसके बाद मंत्री ने कहा कि वो छुट्टी पर कैसे चले गए, किसकी अनुमति से गए हैं ? किसने छुट्टी दी, सीओ से शो कॉज पूछिए। 

वहीं एक और नन परफॉरमर सीओ से मंत्री ने पूछा कि आप काम क्यों नहीं कर रहे, इस पर सीओ ने कहा कि सर, बाढ़ आ गया था, लिहाजा काम नहीं हो पा रहा था. इस मंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि बाढ़ से सिर्फ आपका काम ही प्रभावित हुआ, बाकी का नहीं ? कहां है डीसीएलआर और एडीएम, आपलोग समीक्षा नहीं करते हैं ? सीओ को चेताते हुए मंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि सुधऱ जाइए, वरना फील्ड में रहने के लायक नहीं रहने देंगे.

विजय सिन्हा ने कहा कि पहली पहल अपने विभाग से होनी चाहिए. लिहाजा डीसीएलआर पूरी केस की समीक्षा कर लें, सीओ को सहयोग करें,ताकि पूरी मजबूती से भू माफियाओं के खिलाफ केस हो. पुलिस की भी लापरवाही होगी तो पूरी रिपोर्ट तैयार कर डीजीपी को भेजी जायेगी. विजय सिन्हा ने सीओ को 31 दिसंबर तक एक और मौका दिया है कि पेंडिंग काम का निबटारा कर लें. नए साल में फिर से समीक्षा करेंगे.