Bihar News: दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत, पुल से नदी में गिरा तेज रफ्तार ट्रैक्टर दरभंगा में मेहंदी सेरेमनी में हर्ष फायरिंग, डांसर की गोली लगने से मौत Bihar News: झगड़ा देखने की ललक साबित हुई जानलेवा, युवक को सीने में गोली लगने के बाद मचा कोहराम Bihar News: 3 कमरे का घर और 3 करोड़ का बिल, बिजली विभाग के नए कारनामें की राज्य भर में चर्चा Bihar News: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, गुस्साई भीड़ ने सफारी को किया आग के हवाले PM Awas Yojana: बिहार में पीएम आवास योजना में वसूली का खेल! ऑनलाइन 12 हजार लेने के बाद भी नहीं मिला लाभ; स्क्रीनशॉट वायरल Bihar Politics: शकील अहमद ने खोले सीएम चेहरे पर पत्ते, इस दिन होगा फैसला! Patna Crime News: पटना का बड़ा कारोबारी तीन दिनों से लापता, अनहोनी की आशंका से सहमे परिजन Court Decision: पत्नी और बच्चों को जिंदा जलाने वाले दरिंदे को कोर्ट से फांसी, सास को उम्रकैद Vande Bharat Express Train: लापरवाही की हद! वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्री के नास्ते में परोस दिया कीड़ा, पटना से हावड़ा जा रही थी ट्रेन
Bihar News: अब बिहार में डाक सेवाएं और सुलभ होंगी। अन्य राज्यों की तर्ज पर अब बिहार में भी हर 15 हजार की आबादी पर एक उप डाकघर खोलने की योजना तैयार की गई है। डाक विभाग, बिहार सर्किल द्वारा की गई हालिया समीक्षा में पाया गया कि कई जिलों के कुछ इलाकों में 25 से 30 हजार की आबादी पर मात्र एक उप डाकघर कार्यरत है, जो कि तय मानकों से बहुत कम है।
चरणबद्ध तरीके से खोले जाएंगे नए उप डाकघर
इस समस्या को दूर करने के लिए डाक विभाग ने राज्य भर में चरणबद्ध तरीके से उप डाकघरों की संख्या बढ़ाने का निर्णय लिया है। पहले चरण में, वित्तीय वर्ष 2025-26 में 50 नए उप डाकघर खोले जाएंगे। इनका चयन ऐसे क्षेत्रों से किया जाएगा, जहां जनसंख्या अधिक है लेकिन डाक सेवाओं की पहुंच सीमित है। वर्तमान में बिहार में कुल 1067 उप डाकघर हैं, जिनकी संख्या अब धीरे-धीरे बढ़ाई जाएगी।
योजना के लाभ और सुविधाएं
इन नए डाकघरों के माध्यम से डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा, निर्यात केंद्र, और छोटे बचत खाता जैसी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुँचाया जाएगा। डाक विभाग का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक ग्रामीण और अर्ध-शहरी आबादी डाक सेवाओं से जुड़े, ताकि उन्हें सुरक्षित और भरोसेमंद वित्तीय सेवाएं सुलभ हो सकें।
डाकघरों को मुख्य सड़कों के पास लाया जाएगा
समीक्षा के दौरान ऐसे कई उप डाकघरों की पहचान की गई जो किराए के भवनों में चल रहे हैं और मुख्य सड़कों से काफी अंदर स्थित हैं, जिससे आम लोगों को वहां तक पहुंचने में कठिनाई होती है। अब ऐसे डाकघरों को मुख्य सड़कों के पास स्थानांतरित किया जाएगा, ताकि लोगों को बेहतर पहुंच मिल सके।
तकनीकी सुधार भी होंगे शामिल
डाक विभाग सभी डाकघरों को अब गूगल मैप और डिजिटल लोकेशन सिस्टम से जोड़ने की योजना बना रहा है। इससे लोग ऑनलाइन तरीके से नजदीकी डाकघर को खोज सकेंगे और सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।