1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 19 Dec 2025 12:20:20 PM IST
- फ़ोटो File
Bihar Crime News: बिहार में नए साल के जश्न और पार्टियों को लेकर शराब माफिया एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। अवैध शराब की खेप को पुलिस की नजरों से बचाकर लाने के लिए तस्कर नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। शराब की पेटियों को पुआल, भूसा और अन्य सामानों के बीच छिपाकर ले जाया जा रहा है। ऐसे मामलों के सामने आने के बाद पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई है।
पुलिस मुख्यालय ने इसको गंभीरता से लेते हुए सख्ती के निर्देश जारी किए हैं। अब पुआल, भूसा, आलू और अन्य सब्जियां लदे भारी वाहनों की विशेष जांच की जा रही है। हाल के दिनों में शराब तस्करी से जुड़े दो मामले सामने आए हैं।
पिछले शुक्रवार को बाईपास थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भूसा लदे एक ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद की। वहीं, इसके अगले ही दिन औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना क्षेत्र के रानीतालाब इलाके में पुआल लदी एक पिकअप वैन को अपराधियों ने लूट लिया। लुटेरों को आशंका थी कि वाहन में शराब लदी है, हालांकि जांच में उसमें केवल पुआल ही पाया गया। इस मामले में लूटपाट में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इससे पहले भी जिले में पुआल, भूसा, बालू, आलू और अन्य सामानों के बीच छिपाकर लाई गई शराब की कई बड़ी खेप पकड़ी जा चुकी हैं। एसएसपी हृदय कांत ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जहां से भी सूचना मिल रही है, वहां तत्काल कार्रवाई की जा रही है और वाहनों की सघन जांच की जा रही है।
पुलिस मुख्यालय ने भागलपुर समेत सभी जिलों को शराब के हॉटस्पॉट चिन्हित कर नियमित छापेमारी करने का आदेश दिया है। साथ ही आशंका जताई गई है कि नए साल के दौरान शराब की खेप के साथ नकली शराब की आपूर्ति भी की जा सकती है। इसे देखते हुए पुलिस को और अधिक सतर्कता और सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए हैं।