Bihar News: BPSC पेपर लीक केस: संजीव मुखिया गिरोह का सदस्य विपुल शर्मा गिरफ्तार...बड़े खुलासे

Bihar News: BPSC TRE-3 पेपर लीक मामले में EOU ने संजीव मुखिया गिरोह के सदस्य विपुल शर्मा को पटना से गिरफ्तार किया। पूछताछ में STET हरियाणा व TRE-3 परीक्षा लीक के बड़े खुलासे।

1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Tue, 06 Jan 2026 05:01:53 PM IST

Bihar News, BPSC TRE-3 Paper Leak, Sanjeev Mukhiya Gang, Vipul Sharma Arrested, EOU Bihar, Paper Leak Racket, Competitive Exam Scam, STET Haryana Paper Leak, Hazaribagh Kohinoor Hotel, Bihar Exam Scam

- फ़ोटो Google

 Bihar News: आर्थिक अपराध इकाई ने संजीव मुखिया गिरोह के सदस्य विपुल शर्मा को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी पटना के गोला रोड से की गई है. विपुल औरंगाबाद जिले के दाउदनगर के बिरई गांव का रहने वाला है. दरअसल, बिहार लोक सेवा आयोग की टीआऱई-3 परीक्षा पेपर कांड की जांच आर्थिक अपराध इकाई द्वारा की जा रही है. इसमें अब तक कुल 289 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है. बाकी बचे अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है .

संजीव मुखिया गिरोह का सदस्य विपुल शर्मा ने पूछताछ में बताया है कि यह गिरोह प्रतियोगी परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों को झांसा देकर मोटी रकम वसूलता था. वह भी प्रतियोगी परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक करने में शामिल रहा है. विपुल शर्मा वर्ष 2023 में संजीव मुखिया गिरोह द्वारा एसटीईटी हरियाणा का प्रश्न पत्र लीक करने में सहयोग किया था.

पूछताछ में यह भी बताया है कि गिरोह के कुछ सदस्यों के साथ वे फ्लाइट से दिल्ली गए, वहां से सड़क मार्ग से हरियाणा के सोनीपत में किसी रिसोर्ट में अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र का उत्तर रटवाया था. पूछताछ में इसने बताया है कि बीपीएससी टीआरई-3 परीक्षा के पहले यह संजीव मुखिया गिरोह से जुड़कर 15 अभ्यर्थियों को विंगर गाड़ी से हजारीबाग के कोहिनूर होटल लेकर गए थे. जहां 500 कैंडिडेट्स को लीक किए गए प्रश्न पत्र को रटवाने की व्यवस्था की गई थी.