फर्स्ट बिहार की खबर का असर: कार्रवाई के डर से भागे थाना प्रभारी को एसपी ने किया सस्पेंड, बालू माफिया से बातचीत मामले में कार्रवाई कटिहार में धड़ल्ले से हो रहा मिट्टी का अवैध खनन, प्रशासन की उदासीनता से माफियाओं का हौसला बुलंद बिहार की धरती पर सजेगा फिल्मी संसार: जहानाबाद के हैदर काज़मी फिल्म सिटी का मंत्री संतोष सुमन ने किया दौरा बिहार के इस जिले में 8,051 ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड, राज्यभर में कुल 13,451 पर असर दानापुर और रक्सौल से चलने वाली इन स्पेशल ट्रेनों के फेरों में वृद्धि, अब यह जून तक चलेगी नेपाल में भूकंप के झटके, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी डोली धरती Ramnavami 2025 : रामनवमी पर 22 घंटे खुला रहेगा पटना महावीर मंदिर, लाखों भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था उड़ान योजना के तहत बिहार के 7 हवाई अड्डों का होगा विकास, इन राज्यों में हवाई मार्ग से पहुंचना होगा आसान Waqf bill :"बीजेपी जो चाहती है, वही करती है" कांग्रेस सांसद का छलका दर्द! Maha Yagya: गुवाहाटी में श्री विद्या कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ का आयोजन, असम के राज्यपाल हुए शामिल
04-Apr-2025 09:07 AM
Bihar News: बिहार में अब माननीयों की सुरक्षा पहले से अधिक मजबूत होने वाली है। बिहार की सरकार अब सुरक्षा को लेकर पहले से अधिक राशि खर्च करने वाली है। इसको लेकर बजट राशि भी तय कर दिए गए हैं। इसके साथ ही तमाम तरह की सुविधा के लिए जरूरी वस्तु की खरीदारी को लेकर भी लिस्ट तैयार कर ली गई है। आइए जानते हैं कि इसको लेकर ताजा अपडेट क्या है?
जानकारी के मुताबिक़, बिहार सरकार ने VIP सुरक्षा को और कड़ा करने के लिए 16 नई बुलेटप्रूफ गाड़ियां खरीदने का फैसला किया है। सबसे अहम् बात उयुः है कि इसमें हर गाड़ी की कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये होगी और इस पूरी योजना पर 15.99 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। गृह विभाग ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और अब परिवहन विभाग को इसे लागू करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
मालूम हो कि,सरकार के तरफ से 20 बुलेटप्रूफ गाड़ियों की खरीद का एक प्रस्ताव लाया गया था, लेकिन बाद में कीसी कारण से इसे रद्द कर दिया गया था। इसके बाद अब सरकार ने नए सिरे से 16 बुलेटप्रूफ टोयोटा फॉर्च्यूनर गाड़ियों की खरीद का निर्णय लिया है। ये गाड़ियां विशेष रूप से उन VIP व्यक्तियों की सुरक्षा के लिए रहेंगी, जिन्हें उच्च स्तरीय सुरक्षा प्राप्त है।
वहीं, बिहार पुलिस मुख्यालय ने इस प्रस्ताव को पहले ही गृह विभाग को भेज दिया था, जिसे मंजूरी मिलने के बाद अब तेजी से अमल में लाया जाएगा। ये गाड़ियां राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता बनाएंगी, जिससे VIP लोगों को और बेहतर सुरक्षा मिल सकेगी।
इधर, VIP सुरक्षा के साथ ही बिहार सरकार सचिवालय की निगरानी भी और सख्त करने जा रही है। सचिवालय के विभिन्न भवनों- पुराना सचिवालय, अधिवेशन भवन, सिंचाई भवन, विकास भवन, सूचना भवन और विश्वेश्वरैया भवन में नए CCTV कैमरे लगाए जाएंगे। इस परियोजना पर 29.23 करोड़ रुपये खर्च होंगे. सभी प्रवेश द्वार, गलियारों और पार्किंग क्षेत्रों में कैमरे लगाए जाएंगे ताकि सुरक्षा में कोई चूक न हो।