1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 18 Dec 2025 11:55:18 AM IST
बिहार न्यूज - फ़ोटो GOOGLE
Bihar Government Holidays 2026: बिहार सरकार ने वर्ष 2026 के लिए अपने कर्मचारियों का अवकाश कैलेंडर जारी कर दिया है। सरकारी कर्मचारियों के लिए यह वर्ष कई अवसरों पर लंबी छुट्टियों का अवसर लेकर आया है। सरकारी कर्मचारी अपनी छुट्टियों की योजना इस हिसाब से बना सकते हैं कि अधिकतम लाभ उठाया जा सके। जनवरी में ही सबसे पहला बड़ा मौका मिलेगा, जब बसंत पंचमी और गणतंत्र दिवस के बीच शनिवार-रविवार आने के कारण चार दिनों की लंबी छुट्टी मिलेगी।
पूरा वर्ष 2026 में कुल 31 अवकाश
सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के अनुसार, बिहार सरकार के अधीन सभी कार्यालयों और राजस्व दंडाधिकारी न्यायालयों में वर्ष 2026 में कुल 31 अवकाश होंगे। इस सूची में प्रमुख धार्मिक, राष्ट्रीय और सामाजिक पर्वों को शामिल किया गया है। इससे कर्मचारियों को पूरे वर्ष में कार्य और अवकाश को संतुलित करने में मदद मिलेगी।
प्रमुख छुट्टियों की सूची
जनवरी में बसंत पंचमी (23 जनवरी) और गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के अलावा, 1 फरवरी को संत रविदास जयंती, 4 फरवरी को शब-ए-बारात, 15 फरवरी को महाशिवरात्रि, 3 और 4 मार्च को होली, 21 मार्च को ईद, 22 मार्च को बिहार दिवस, 26 मार्च को सम्राट अशोक जयंती, 27 मार्च को रामनवमी, 31 मार्च को महावीर जयंती, 3 अप्रैल को गुड फ्राइडे, 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती, 23 अप्रैल को वीर कुंवर सिंह जयंती, 25 अप्रैल को जानकी नवमी, 1 मई को श्रम दिवस एवं बुद्ध पूर्णिमा, 28 मई को बकरीद, 26 जून को मोहर्रम, 29 जून को कबीर जयंती, 4 अगस्त को चेहल्लुम, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 26 अगस्त को हजरत मोहम्मद साहब का जन्म दिवस, 4 सितंबर को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती, 17-20 अक्टूबर तक दशहरा, 8 नवंबर को दीपावली, 10 नवंबर को चित्रगुप्त पूजा एवं भैया दूज, 15 और 16 नवंबर को छठ पूजा तथा 25 दिसंबर को क्रिसमस डे पर अवकाश रहेगा।
इन छुट्टियों की घोषणा के साथ, कर्मचारियों को वर्ष भर अपने कार्य और अवकाश की योजना बनाने में आसानी होगी। जनवरी में चार दिनों की लंबी छुट्टी के अलावा, अन्य महीनों में कई अवसरों पर सप्ताहांत के साथ छुट्टियों का लाभ उठाया जा सकेगा। इस प्रकार वर्ष 2026 बिहार के सरकारी कर्मचारियों के लिए अवकाश और त्योहारों का संतुलित अवसर प्रदान करेगा।