Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश Bihar News: बिहार में राजस्व महा–अभियान के तीसरे चरण को लेकर समीक्षा बैठक, अपर मुख्य सचिव और सचिव ने दिए ये निर्देश बड़हरा से अजय सिंह की पहल पर अयोध्या के लिए रवाना हुआ 15वां जत्था, अब तक 2700 श्रद्धालु कर चुके रामलला के दर्शन BPSC PT Exam: 71वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा को लेकर कटिहार जिला प्रशासन ने कसी कमर, तैयारियों की हुई समीक्षा BPSC PT Exam: 71वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा को लेकर कटिहार जिला प्रशासन ने कसी कमर, तैयारियों की हुई समीक्षा Bihar Crime News: बिहार में पैक्स अध्यक्ष की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका; शक के घेरे में छोटा भाई Bihar Crime News: बिहार में पैक्स अध्यक्ष की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका; शक के घेरे में छोटा भाई Bihar News: बिहार में गड़बड़ी करने वाले PDS दुकानदारों के खिलाफ होगा एक्शन, सरकार ने जारी किया आदेश Bihar News: बिहार में गड़बड़ी करने वाले PDS दुकानदारों के खिलाफ होगा एक्शन, सरकार ने जारी किया आदेश Bihar News: बिहार में बनेंगे चार और इंडस्ट्रियल कॉरिडोर, नीतीश सरकार की मांग को केंद्र ने माना; केंद्रीय मंत्री ने किया एलान
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 04 Apr 2025 05:07:03 PM IST
- फ़ोटो Google
Bihar Education News: बिहार के एक जिले में ऐसे जिला शिक्षा पदाधिकारी हैं, जिनके खिलाफ वर्तमान पदस्थापन वाले स्थान पर गड़बड़ी करने के आरोप में जनवरी 2025 में पहली दफे विभागीय कार्यवाही शुरू करने का आदेश हुआ। पहली रिपोर्ट आई नहीं, दूसरे मामले में दूसरी विभागीय कार्यवाही शुरू हो गई है. शिक्षा विभाग ने उक्त जिला शिक्षा पदाधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलाने का आदेश दो महीने में दूसरी बार जारी किया है.
गंभीर आरोपों में घिर डीईओ संजीव कुमार
मामला पूर्वी चंपारण(मोतिहारी ) से जुड़ा है. मोतिहारी के जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार के खिलाफ शिक्षा विभाग के निदेशक(प्रशासन) ने 15 जनवरी 2025 को विभागीय कार्यवाही चलाने का पहला पत्र जारी किया. यह कार्यवाही अभी चल ही रही है, अब दूसरी विभागीय कार्यवाही का आदेश 28 मार्च को निदेशक(प्रशासन) की तरफ से ही जारी की गई है. 15 जनवरी 2025 के शिक्षा विभाग के आदेश में कहा गया है कि पूर्वी चंपारण के जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार की सरकारी विद्यालयों में गुणवत्ता विहीन बेंच-डेस्क क्रय में गड़बड़ी करने के आरोप हैं. ऐसे में इनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलाने का आदेश दिया जाता है. इनके खिलाफ वृहद जांच की आवश्यकता है. ऐसे में विभाग के विशेष सचिव सतीश चंद्र झा को संचालन पदाधिकारी नियुक्त किया जाता है.
डीईओ संजीव कुमार के खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलाने का दूसरा आदेश 28 मार्च को
पूर्वी चंपारण के जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार के खिलाफ एक और विभागीय कार्यवाही चलेगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा नौवीं एवं 11वीं की गोपनीय वार्षिक सामग्री को सुरक्षित ढंग से नहीं रखने, प्रश्न पत्रों को विद्यालय में ससमय वितरित करने के लिए पर्याप्त कर्मियों की नियुक्ति नहीं करने के आरोप प्रथम दृष्टया प्रमाणित हैं. ऐसे में शिक्षा विभाग ने संकल्प जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि राज्यपाल को यह विश्वास हो रहा है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्वी चंपारण संजीव कुमार ने ड्यूटी का सही तरीके से निर्वहन नहीं किया. ऐसे में इन आरोपों की वृहद जांच के लिए विभागीय कार्यवाही प्रारंभ करना जरूरी है. 28 मार्च को निदेशक प्रशासन की तरफ से यह पत्र जारी किया गया है.
शिक्षा विभाग के अपर सचिव सुनील कुमार को संचालन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. जबकि तिरहुत प्रमंडल मुजफ्फरपुर के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक को उपस्थापन पदाधिकारी बनाया गया है. शिक्षा विभाग ने निर्देश दिया है कि 3 महीने के अंदर संचालन पदाधिकारी विभागीय कार्यवाही संपन्न कर अपना प्रतिवेदन दें .इसी आरोप में पूर्वी चंपारण जिले के माध्यमिक शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नित्यम कुमार गौरव के खिलाफ भी विभागीय कार्यवाही चलने का निर्णय लिया गया है.