ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Road Project: बिहार में 600 करोड़ की लागत से बनेंगे 3 बाइपास, अब बेहद आसान होगा इन जिलों के बीच का सफ़र Bihar Crime News: बहन के प्रेम प्रसंग से नाराज भाई बना हैवान, किया ऐसा काम कि इंसानियत हुई शर्मसार Bihar Crime News: डायन बताकर बुजुर्ग महिला की हत्या, पड़ोसियों ने लगाए थे गंभीर आरोप Bihar News : गंगा में बह गया पीपा पुल, आवागमन ठप; up-बिहार के लागों की बढ़ी परेशानी Bihar News: “पहले शादी, फिर तकरार, फिर बचपन के प्रेमी संग पत्नी फरार”, दहाड़े मारकर रोता रहा पति, नहीं मानी पत्नी, लगाए गंभीर आरोप BPSC Jobs 2025 : युवाओं के लिए खुशखबरी, BPSC ने निकाली इतने पदों पर बहाली; इस तरह करें अप्लाई Bihar School: स्कूली वाहनों पर सख्ती बढ़ी, ओवरलोडिंग पर कटेगा इतने रुपये का चालान,जानें... Bihar School: स्कूली वाहनों पर बड़ी सख्ती, वरलोडिंग पर कटेगा मोटा चालान Bihar News: 4075 करोड़ की लागत से 120 किलोमीटर लंबी रेल लाइन, इन जिलों के 75 लाख लोगों को फायदा, 18 साल से कागजों में अटकी थी परियोजना Bihar mausam update: बिहार के इन 10 जिलों के लिए आज फिर जारी हुआ अलर्ट...वर्षा-वज्रपात की संभावना, कहीं आपका जिला तो नहीं..?

Bihar Education News: एक जिले का DEO रहते और कितने आरोप पत्र गठित होंगे ? जनवरी में पहला, मार्च में शुरू हुई दूसरी विभागीय कार्यवाही, आगे क्या होगा..

Bihar Education News: मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) में पदस्थापित जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार पर दो बार विभागीय कार्यवाही शुरू की गई है। आरोप हैं कि उन्होंने स्कूलों में गुणवत्ताविहीन बेंच-डेस्क की खरीद,परीक्षा सामग्री के वितरण में लापरवाही बरती.

Bihar Education News, मोतिहारी समाचार,Bihar Education Department, bihar government school, bihar news, bihar samachar, today bihar news,Bihar Education News  DEO Sanjeev Kumar  पूर्वी चंपारण शिक्षा घो

04-Apr-2025 05:07 PM

Bihar Education News:  बिहार के एक जिले में ऐसे जिला शिक्षा पदाधिकारी हैं, जिनके खिलाफ वर्तमान पदस्थापन वाले स्थान पर गड़बड़ी करने के आरोप में जनवरी 2025 में पहली दफे विभागीय कार्यवाही शुरू करने का आदेश हुआ। पहली रिपोर्ट आई नहीं, दूसरे मामले में दूसरी विभागीय कार्यवाही शुरू हो गई है. शिक्षा विभाग ने उक्त जिला शिक्षा पदाधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलाने का आदेश दो महीने में दूसरी बार जारी किया है.

गंभीर आरोपों में घिर डीईओ संजीव कुमार 

मामला पूर्वी चंपारण(मोतिहारी ) से जुड़ा है. मोतिहारी के जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार के खिलाफ शिक्षा विभाग के निदेशक(प्रशासन) ने 15 जनवरी 2025 को विभागीय कार्यवाही चलाने का पहला पत्र जारी किया. यह कार्यवाही अभी चल ही रही है, अब दूसरी विभागीय कार्यवाही का आदेश 28 मार्च को निदेशक(प्रशासन) की तरफ से ही जारी की गई है. 15 जनवरी 2025 के शिक्षा विभाग के आदेश में कहा गया है कि पूर्वी चंपारण के जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार की सरकारी विद्यालयों में गुणवत्ता विहीन बेंच-डेस्क क्रय में गड़बड़ी करने के आरोप हैं. ऐसे में इनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलाने का आदेश दिया जाता है. इनके खिलाफ वृहद जांच की आवश्यकता है. ऐसे में विभाग के विशेष सचिव सतीश चंद्र झा को संचालन पदाधिकारी नियुक्त किया जाता है. 

  डीईओ संजीव कुमार के खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलाने का दूसरा आदेश 28 मार्च को 

पूर्वी चंपारण के जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार के खिलाफ एक और विभागीय कार्यवाही चलेगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा नौवीं एवं 11वीं की गोपनीय वार्षिक सामग्री को सुरक्षित ढंग से नहीं रखने, प्रश्न पत्रों को विद्यालय में ससमय वितरित करने के लिए पर्याप्त कर्मियों की नियुक्ति नहीं करने के आरोप प्रथम दृष्टया प्रमाणित हैं. ऐसे में शिक्षा विभाग ने संकल्प जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि राज्यपाल को यह विश्वास हो रहा है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी पूर्वी चंपारण संजीव कुमार ने ड्यूटी का सही तरीके से निर्वहन नहीं किया. ऐसे में इन आरोपों की वृहद जांच के लिए विभागीय कार्यवाही प्रारंभ करना जरूरी है. 28 मार्च को निदेशक प्रशासन की तरफ से यह पत्र जारी किया गया है. 

शिक्षा विभाग के अपर सचिव सुनील कुमार को संचालन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है. जबकि तिरहुत प्रमंडल मुजफ्फरपुर के क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक को उपस्थापन पदाधिकारी बनाया गया है. शिक्षा विभाग ने निर्देश दिया है कि 3 महीने के अंदर संचालन पदाधिकारी विभागीय कार्यवाही संपन्न कर अपना प्रतिवेदन दें .इसी आरोप में पूर्वी चंपारण जिले के माध्यमिक शिक्षा के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नित्यम कुमार गौरव के खिलाफ भी विभागीय कार्यवाही चलने का निर्णय लिया गया है.