Samrat Chaudhary : बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से कैबिनेट मिनिस्टर ने कहा- रोक दीजिए 'बुलडोजर', यूपी की नकल बिहार में ठीक नहीं

दिल्ली में झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार के पुत्र के विवाह समारोह में सम्राट चौधरी और इरफान अंसारी की मुलाकात, बुलडोजर ऐक्शन पर हुई चर्चा, भाईचारे और संवाद का संदेश।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 17 Dec 2025 08:58:52 AM IST

Samrat Chaudhary : बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से कैबिनेट मिनिस्टर ने कहा- रोक दीजिए 'बुलडोजर', यूपी की नकल बिहार में ठीक नहीं

- फ़ोटो

Samrat Chaudhary : दिल्ली में मंगलवार को झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार के बेटे के विवाह उपलक्ष्य में आयोजित भव्य रिसेप्शन कार्यक्रम राजनीतिक हलकों में खासा चर्चा का विषय रहा। इस मौके पर देश की राजनीति से जुड़े कई बड़े चेहरे एक मंच पर नजर आए। अलग-अलग दलों और राज्यों के नेताओं की मौजूदगी ने इस समारोह को महज पारिवारिक आयोजन से आगे बढ़ाकर एक अहम राजनीतिक मेल-मिलाप का अवसर बना दिया।


रिसेप्शन में कई राज्यों के राज्यपाल, केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री और भाजपा, कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) सहित विभिन्न दलों के वरिष्ठ नेता शामिल हुए। समारोह के दौरान नेताओं के बीच अनौपचारिक मुलाकातें और बातचीत भी हुई, जिनकी तस्वीरें और चर्चाएं सोशल मीडिया पर सामने आईं।


इसी कार्यक्रम में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की मुलाकात खास चर्चा में रही। इरफान अंसारी ने इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा कीं और इसके साथ ही एक राजनीतिक संदेश भी दिया। अंसारी ने बताया कि इस दौरान उन्होंने बिहार में हाल के दिनों में चर्चा में रहे बुलडोजर ऐक्शन के मुद्दे पर सम्राट चौधरी से बातचीत की।


गौरतलब है कि बिहार में पहली बार सम्राट चौधरी को गृह विभाग की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। उनके पास गृह विभाग आते ही राज्य के विभिन्न हिस्सों से बुलडोजर ऐक्शन की खबरें सामने आने लगी हैं। इन्हीं घटनाओं को लेकर विपक्ष और सत्तापक्ष के बीच राजनीतिक बहस तेज है। ऐसे में इरफान अंसारी द्वारा सार्वजनिक रूप से इस मुद्दे पर बातचीत का जिक्र करना राजनीतिक दृष्टि से अहम माना जा रहा है।


इरफान अंसारी ने एक्स पर लिखा कि झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार उनके लिए अभिभावक समान हैं और उनके पुत्र के विवाह समारोह में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से मुलाकात हुई। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि “बुलडोजर की भाषा नहीं, भाईचारे और संवाद की भाषा अपनाइए।” अंसारी ने यह भी कहा कि समाज को जोड़ने का काम राजनीति की मूल जिम्मेदारी होनी चाहिए।


अंसारी ने अपने संदेश में दोनों नेताओं के पारिवारिक और राजनीतिक संबंधों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि उनके और सम्राट चौधरी के पिता ने साथ मिलकर काम किया है और दोनों परिवारों के बीच पुराना संबंध रहा है। इसी संदर्भ में उन्होंने आग्रह किया कि जिस तरह झारखंड में समाज को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है, उसी तरह बिहार में भी जोड़ने की राजनीति होनी चाहिए, न कि तोड़ने की।


झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने उत्तर प्रदेश मॉडल का जिक्र करते हुए कहा कि “उत्तर प्रदेश की नकल बिहार में नहीं चलेगी।” उन्होंने यह भी कहा कि बिहार की जनता ऐसी राजनीति को बर्दाश्त नहीं करती जो समाज में विभाजन पैदा करे। अंसारी के अनुसार, देश और राज्यों की प्रगति के लिए सद्भाव, संवैधानिक मूल्यों और सामाजिक सौहार्द का रास्ता ही सबसे बेहतर है।


तस्वीरों में सम्राट चौधरी और इरफान अंसारी के बीच गर्मजोशी साफ दिखाई दी। दोनों नेता हाथ मिलाते हुए मुस्कुराते नजर आए, जिससे यह संदेश भी गया कि राजनीतिक मतभेदों के बावजूद व्यक्तिगत रिश्तों और संवाद की अहमियत बनी हुई है। कुल मिलाकर, राज्यपाल के बेटे का विवाह समारोह जहां राजनीतिक सौहार्द का मंच बना, वहीं बुलडोजर ऐक्शन जैसे संवेदनशील मुद्दों पर संवाद की झलक भी देखने को मिली।