1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 19 Dec 2025 04:35:17 PM IST
ठंड का कहर जारी - फ़ोटो social media
PATNA: पिछले कुछ दिनों से बिहार में ठंड का कहर जारी है। पूरे बिहार में शुक्रवार को घने कोहरे का व्यापक असर देखने को मिला। जहां लगभग सभी जिलों में सुबह से शाम तक लोगों को धूप नसीब नहीं हुआ। भगवान सूर्य ने आज दर्शन तक नहीं दिया। जिससे धूप नहीं निकलने के चलते जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया। पटना में बढ़ते ठंड और शीतलहर को लेकर एक बार फिर से स्कूलों का समय बदल गया है। पटना के डीएम त्यागराजन एसएम ने नया आदेश जारी किया है। जिला प्रशासन के आदेश के मुताबिक अब पटना के सभी स्कूल सुबह 10 बजे से 3:30 बजे तक संचालित किए जाएंगे।
पटना के साथ-साथ गयाजी, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, मुंगेर, छपरा और पूर्णिया में कोहरा छाया रहा। शहरों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी लोगों को कड़ाके की ठंड और कनकनी का सामना करना पड़ रहा है। अचानक बढ़ी ठंड और शीतलहर से लोग परेशान हैं। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव जला रहे हैं और गर्म कपड़े पहन रहे हैं। कोहरे के चले दृश्यता बेहद कम हो गई है, जिससे यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। वाहन चालकों को गाड़ियों को चलाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इसका असर ट्रेन और हवाई यात्रा पर भी पड़ रहा है। दिल्ली समेत अन्य शहरों से बिहार आने वाली कई ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं, वही कुहासे के कारण विलंब से फ्लाइट चलने और कैंसिल होने से यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
पटना में अचानक बढ़ी ठंड को लेकर मौसम विभाग ने कहा है कि 23 दिसंबर तक बिहार में घने कोहरे का प्रभाव बने रहने की संभावना है। पटना, समस्तीपुर, नालंदा, बेगूसराय, सहरसा, दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, पूर्णिया, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, आरा, बक्सर, औरंगाबाद समेत कुल 33 जिलों में घने कोहरे को लेकर भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने यह चेतावनी दी है कि सुबह और रात के समय दृश्यता और अधिक कम हो सकती है। यदि ऐसा रहा तो रेल, सड़क और हवाई यात्रा प्रभावित हो सकती है।
मौसम विभाग ने यह भी बताया कि ठंड में और बढ़ोतरी होगी और धूप नहीं निकलने से दिन के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जाएगी। पिछले 24 घंटों के दौरान बिहार का मौसम शुष्क रहा लेकिन धूप नहीं निकलने के कारण तापमान में तेज गिरावट आई है। पटना में अधिकतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। औरंगाबाद और गया में अधिकतम तापमान में लगभग 7 डिग्री, नालंदा में 6 डिग्री और वैशाली में 6.2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई।
पटना में बढ़ते ठंड और शीतलहर को लेकर एक बार फिर से स्कूलों का समय बदल गया है। पटना के डीएम त्यागराजन एसएम ने नया आदेश जारी किया है। जिला प्रशासन के आदेश के मुताबिक अब पटना के सभी स्कूल सुबह 10 बजे से 3:30 बजे तक संचालित किए जाएंगे। पटना डीएम की कोर्ट की तरफ से जारी आदेश में कहा गया कि जिले में पड़ रही अत्यधिक ठंड के कारण कम तापमान की स्थिति बनी हुई है, जिसके कारण बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। वर्तमान स्थिति को देखते हुए पटना जिला के सभी निजी / सरकारी स्कूलों का संचालन सुबह 10 बजे से दोपहर साढ़े तीन बजे तक किया जाएगा।
जिलाधिकारी, पटना की कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि स्कूल प्रबंधन इस आदेश के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियों को पुनर्निधारित करेंगे। प्री-बोर्ड/बोर्ड की परीक्षा हेतु संचालित किए जाने वाले विशेष कक्षाओं / परीक्षाओं का संचालन इससे मुक्त रहेगा। यह आदेश पटना जिले में दिनांक 20.12.2025 से लागू होगा एवं दिनांक 25.12.2025 तक प्रभावी रहेगा। बता दें कि बिहार में पिछले दो दिनों से ठंड और शीतलहर में इजाफा देखने को मिल रहा है। राजधानी पटना समेत राज्य के अन्य जिलों में तापमान तेजी से नीचे जा रहा है। ऐसे में स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया है।