ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar politics: नीतीश कुमार आज देंगे राज्यपाल को इस्तीफा, कैबिनेट बैठक में सरकार भंग; इस दिन होगा मुख्यमंत्री का शपथग्रहण CM Oath Ceremony: गांधी मैदान में होगा NDA सरकार का भव्य शपथग्रहण, तैयारियां तेज; इन बड़े नेताओं की रहेगी मौजूदगी बीवी के साथ मिलकर प्रेमी ने 21 साल की विधवा को जिंदा जलाया, जिन्दगी और मौत के बीच जूझ रही पीड़िता सारण में 29 महिला सिपाहियों पर कार्रवाई: इलेक्शन ड्यूटी में लापरवाही पर SSP ने रोका वेतन, 3 दिन के भीतर मांगा जवाब जमुई में 50 हजार का इनामी अपराधी रामधारी तुरी अरेस्ट, पुलिस वैन की चपेट में आकर 3 ग्रामीण घायल दिल्ली में बीजेपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से मिले जीतन राम मांझी, नई सरकार के गठन पर हुई चर्चा नीतू चंद्रा की छुट्टी: TV पर राजनीति की बात करना पड़ गया भारी, चुनाव आयोग ने स्वीप आइकॉन पद से हटाया दुरंतो एक्सप्रेस से 70 लाख कैश बरामद: झाझा स्टेशन पर RPF–GRP की संयुक्त कार्रवाई Bihar Politics: प्रफुल्ल मांझी चुने गए HAM विधायक दल के नेता, मांझी परिवार से बाहर के लीडर को मिली अहम जिम्मेवारी Bihar Politics: प्रफुल्ल मांझी चुने गए HAM विधायक दल के नेता, मांझी परिवार से बाहर के लीडर को मिली अहम जिम्मेवारी

Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट ने बोर्ड-निगम के 'अध्यक्ष-उपाध्यक्ष व अन्य' की सुविधा को लेकर लिया यह फैसला, जानें...

Bihar Cabinet Meeting: बिहार कैबिनेट ने बोर्ड, निगम, पर्षद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष जिन्हें मंत्री, राज्य मंत्री या उप मंत्री की सुविधा दी गई है, उनके उपयोग के लिए वाहन सुविधा में संशोधन किया है.

1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Tue, 25 Feb 2025 06:39:50 PM IST

bihar cabinet meeting, nitish cabinet meeting, bihar samachar, today bihar news, बिहार कैबिनेट, नीतीश कैबिनेट मीटिंग

- फ़ोटो Google

Bihar Cabinet Meeting:  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई थी. आज की बैठक में कुल 146 एजेडों पर मुहर लगी है. आज की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान जो घोषणाएं की गई थी, उनमें 120 योजनाओं की स्वीकृति दी गई है. इस पर तीस हजार करोड़ रू खर्च होंगे. नीतीश सरकार ने बोर्ड-निगम के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के वाहन सुविधा को लेकर भी प्रस्ताव पास किया है. 

बोर्ड-निगम के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के वाहन सुविधा को लेकर फैसला

बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में गठित आयोग, बोर्ड, निगम, पर्षद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष जिन्हें मंत्री, राज्य मंत्री या उप मंत्री की सुविधा दी गई है, उनके उपयोग के लिए वाहन सुविधा में संशोधन किया गया है. अब उनके स्थापना विभाग से उनके उपयोग के लिए एक AC गाड़ी दी जायेगी. साथ ही हर महीने 350 लीटर ईंधन की व्यवस्था होगी. वाहन की अनुपलब्धता रहने पर पर्यटन विभाग द्वारा निर्धारित दर से एक एसी वाहन उपलब्ध कराया जाएगा.इस गाड़ी के परिचालन की मासिक सीमा 4000 किलोमीटर होगी.

जिला अवर निबंधक और सीडीपीओ बर्खास्त

नालंदा के तत्कालीन जिला अवर निबंधक जो वर्तमान में निलंबित हैं, नीरज कुमार को सरकार ने बर्खास्त कर दिया है . भोजपुर जिले के तरारी प्रखंड के तत्कालीन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मंजू कुमारी को सेवा से बर्खास्त किया गया है .पशुपालन विभाग के अंतर्गत क्षेत्रीय कार्यालय में लिपिकीय संवर्ग भर्ती संशोधन नियमावली 2025 के गठन की स्वीकृति दी गई है .नरकटियागंज के न्यू स्वदेशी शुगर मिल को वित्तीय प्रोत्साहन क्लीयरेंस दिया गया है .पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन को नगर पंचायत घोषित किया गया है.

प्रधानाध्यापक के 2857 पदों का सृजन

शिक्षा विभाग के महत्वपूर्ण एजेंडा पर मिहर लगी है. राजकीय प्रोजेक्ट, कन्या विद्यालय, उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिए प्राचार्य के पूर्व से सृजित 1539 रिक्त पदों को प्रत्यर्पित किया गया है. साथ ही कार्यरत कुल 1318 पदों को मरनशील घोषित किया गया है. इसके बाद बिहार राज्य उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक नियमावली-2021 के अधीन प्रधानाध्यापक के 2857 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है.

मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान घोषित 120 योजनाओं की मिली स्वीकृति 

 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान जो घोषणाएं की थी, उस पर आज कैबिनेट ने मुहर लगाई है। दक्षिण बिहार के विभिन्न जिलों से संबंधित 120 योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गई है।  इन योजनाओं पर कुल 30 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके पूर्व उत्तर बिहार की कुल 187 योजनाओं के लिए 20 हजार करोड़ रुपए की स्वीकृति पिछली कैबिनेट मीटिंग में दी गई थी। इस तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं के कार्यान्वयन में कुल 50 हजार करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है