1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 06 Jan 2026 09:52:09 AM IST
- फ़ोटो
Land Grievance Redressal : भागलपुर टाउन हॉल में आयोजित भूमि सुधार जनकल्याण संवाद में आमलोगों की समस्याओं के समाधान के लिए 2600 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं।उपमुख्यमंत्री सह मंत्री, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग विजय कुमार सिन्हा ने सभी आवेदनों पर विधिसम्मत कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि आमलोगों के आवेदन जिलास्तर पर स्कैनिंग कर कंप्यूटर पर अपलोड किए जाएंगे और प्रत्येक कार्रवाई की जानकारी आवेदकों के मोबाइल नंबर पर क्रमवार भेजी जाएगी।
उपमुख्यमंत्री सिन्हा ने संवाद के दौरान उदाहरण स्वरूप अंचलवार पांच–पांच शिकायतों को लेकर अधिकारियों के समक्ष आम लोगों की परेशानी सुनी। उन्होंने स्पष्ट किया कि बाकि सभी आवेदन भी गंभीरता से देखे जाएंगे और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। रजिस्ट्रेशन के दौरान दिए गए मोबाइल नंबर पर प्रत्येक कदम की जानकारी भेजी जाएगी, जिससे लोग अपनी शिकायत की प्रगति से अवगत रह सकें।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सभी मामलों की पुनः समीक्षा 14 जनवरी के बाद की जाएगी। उन्होंने लोगों से धैर्य रखने का अनुरोध किया और कहा कि डबल इंजन सरकार का मुख्य लक्ष्य आम जनता की समस्याओं का शीघ्र समाधान करना है।
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने यह भी बताया कि कड़ाके की ठंड के बावजूद राजस्व विभाग की टीम प्रधान सचिव सीके अनिल और सचिव गोपाल मीणा के नेतृत्व में जिले–जिले में लगातार दौड़ रही है, ताकि हर नागरिक तक सेवा पहुँच सके। उन्होंने कहा कि भूमि सुधार विभाग जनता की समस्याओं के प्रति पूरी तरह समर्पित है और किसी भी प्रकार की अनदेखी नहीं की जाएगी।