ब्रेकिंग न्यूज़

प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक चढ़ गया भीड़ के हत्थे, पेड़ में बांधकर लोगों ने हाथ साफ किया झाड़ू-पोछा करने वाली बनी डकैती की मास्टरमाइंड, पुलिस ने आठ अपराधियों को दबोचा मुजफ्फरपुर के पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात, CCTV में कैद हुई अपराधियों की करतूत Bihar Politics: लालू परिवार का बंद गिरोह है RJD!..डरा धमकाकर सीट हथियाने का फार्मूला हुआ फेल, HAM का तेजस्वी पर तीखा प्रहार... Bihar News : राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री के सामने कुर्सी पर बैठने को लेकर भाजपा नेताओं ने किया हंगामा ‘मरा समझकर कर दिया था दाह संस्कार’, अब कोर्ट में जिंदा लौटा भोला कुमार! खनिज संसाधनों के दुरुपयोग पर नकेल: औरंगाबाद में 51,000 घनफीट बालू जब्त, मंत्री बोले..किसी को बख्शा नहीं जाएगा इंडिगो फ्लाइट पर लेजर लाइट से मचा हड़कंप, पायलट की सूझबूझ से टला हादसा IIT hub Bihar :बिहार का वह गांव, जहां बच्चे AI और रोबोटिक्स पढ़ते हैं...हर घर में एक IITian 2.0! Career News: राजकीय महिला पॉलिटेक्निक, मुजफ्फरपुर की 31 छात्राओं का कैंपस सेलेक्शन, फॉक्सकॉन और सत्यार्थ टेक्नोलॉजी में मिली नौकरी

Bihar News: पटना के तीन ब्लॉक समेत 46 प्रखंडों में नए BDO की तैनाती, चुनाव से पहले 123 पदाधिकारियों का सरकार ने किया है तबादला

Bihar News: बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होनें है. ऐसे में बिहार में तबादलों का दौर शुरू हो गया है. सरकार ने 123 पदाधिकारियों का तबादला कर दिया है.

Bihar News

25-Feb-2025 12:51 PM

Bihar News: विधानसभा चुनाव से पहले बिहार के विभिन्न जिलों के 46 प्रखंडों में ग्रामीण विभाग ने नए प्रखंड विकास पदधिकारी (बीडीओ) को तैनात किया है। साथ ही विभाग के कुल 123 पदाधिकारियों के ट्रांसफर किया है। सोमवार को ग्रामीण विकास विभाग ने बीडीओ और ग्रामीण विकाक पदाधिकारी समेत विभिन्न स्तर के कुल 123 पदाधिकारियों का तबादला का लिस्ट जरी कर दिया था।


पटना के तीन ब्लॉक में नए बीडीओ को नियुक्त किया गया है, जिसमें रवि कुमार को पटना के मोकामा में, अनुज्ञा कुमारी को संपतचक और प्रमोद कुमार को फतुहा में नियुक्त किया गया है. साथ ही राज्य के विभिन्न जगहों में मनोज कुमार अग्रवाल को औरंगाबाद के बारुण में, सन्नी सौरभ को कटिहार के फलका, राकेश कुमार को गया सदर, सुनील कुमार चांद को जमुई के साझा, आशीष कुमार मिश्र को जहानाबाद के काकों, और शशिभूषण साहू को फतेहपुर में नियुक्त किया गया है।


इसी के साथ अन्य जिलों में सोनिया ढनढनिया को नवादा के नारदीगंज, प्रशांत कुमार को नवादा के नरहट, संजय कुमार को नालंदा के इस्लामपुर, जफरूद्दीन को नालंदा के बिंद, नंदकिशोर को नालंदा के करायपरशुराय, ऋषिकेश कुमार को पश्चिम चंपारण के पिपरासी, शम्स तबरेज आलम को पूर्णिया के डगरूआ, शैलेश कुमार केसरी को पूर्णिाया सदर, अकोश कुमार को पूर्णिया के बनमनखी, गनौर पासवान को पूर्णिया के श्रीनगर में बीडीओ के पद पर नियुक्ति कि गयी हैं।


वहीं, अजय कुमार प्रिंस को पूर्वी चंपारण के बंजरिया, कुमुद कुमार को केसरिया, दिवाकर कुमार को तेतरिया, लोकेंद्र यादव को बक्सर के सिमरी, लाल बाबू पासवान को चक्की, अरविंद कुमार को बांका के धोरौया, विकास कुमार को बेगूसराय के गढ़पुरा, सरोज कुमार को भागलपुर के इल्माइलपुर, क्रांति कुमार को भोजपुर के जगदीशपुर, मनोरमा कुमारी को सहार, राजेश्वर राम को मधुबनी के लकनौर, अजय कुमार को मधेपुरा के आलमनगर, अरविंद कुमार गुप्ता को मुजफ्फरपुर के मोतीपुर का बीडीओ की तैनाती की गई है।


इसी तरह, चंद्र भूषण गुप्ता को रोहतास के कोचस, ऋतुरंजन कुमार को लखीसराय के पिपरिया, पल्लवी सागर को लखीसराय सदर, जितेंद्र कुमार राम को शिवहर के पुरनहिया, कुमुद रंजन को समस्तीपुर के शाहपुर पटोरी, राजीव कुमार को दलसिंहसराय, आलोक कुमार को सहरसा के पतरघट, अमित आनंद को सहरसा के सोनवर्षा, वीणा पाणि को सारण के इसुआपुर, अमित कुमार अमन को सीतामढ़ी के चोरौत, भगवान झा को सीतामढ़ी के बेलसंड, श्वेता को सुपौल के किशनपुर और अरविंद कुमार को सुपौल जिले के पिपरा प्रखंड में पदस्थापित किया गया है।


इसी वर्ष यानि 2025 में बिहार विधानसाभ चुनाव होना है, ऐसे में प्रखंड स्तर के प्रशासनिक प्रमुख (बीडीओ) के ट्रांसफर को आवश्यक माना जा रहा है। साथ ही अक्टूबर- नवम्बर महीने में विधानसभा चुनाव होना है उससे पहले मई-जून महीने में भी तबादला होने की सम्भावन है। इसके साथ ही ग्रामीण सेवा के 37 पदाधिकारियों का ट्रांसफर करते हुए परियोजना और जिला विकास पदाधिकारी बनाया गया है।