ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर जेल में 30 बंदी कर रहे चैती छठ, छठव्रतियों के बीच साड़ी का वितरण BIHAR NEWS: केंद्र सरकार ने 51 योजनाओं के लिए दिए 2638.17 करोड़, इन कामों पर होंगे खर्च ... Ration Card Update: बिहार के 1.5 करोड़ लोगों के लिए झटका! बिना e-KYC रद्द हो सकता है राशन कार्ड, अब क्या करें? लालू की तबीयत बिगड़ने पर फूट-फूट कर रोने लगे राजद कार्यकर्ता, सीने पर फोटो लगा शिव मंदिर में करने लगे पूजा, जल्द स्वस्थ होने की कामना Janeshwar Mishra Bridge :बक्सर-आरा और बलिया के बीच कनेक्टिविटी होगी मजबूत, जनेश्वर मिश्रा पुल का एप्रोच रोड बनेगा Bihar News : तीन अज्ञात बदमाशों ने की सरकारी विद्यालय की शिक्षिका पर ताबड़तोड़ फायरिंग, घटना के बाद इलाके में मची सनसनी Bihar Education News: बिहार के इस DEO के खिलाफ एक और विभागीय कार्यवाही...DPO भी लपेटे में, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश Bihar bridge collapse : बिहार में गिरते पुलों पर सुप्रीम कोर्ट का एक्शन, याचिका पटना हाईकोर्ट ट्रांसफर बचपन के दोस्तों से मिलने अपने गांव पहुंचे मनोज वाजपेयी, देसी अंदाज देख लोग भी रह गये हैरान, खुद चलाने लगे जीप Bihar News : युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से परिवार में कोहराम, ख़ुदकुशी या हत्या? जांच में जुटी एफएसएल की टीम

BIHAR NEWS : बिहार में आज से ऑटो और ई-रिक्शा से स्कूल नहीं जाएंगे बच्चे, अब नीतीश सरकार के फैसले को लेकर धरना देंगे ड्राइवर

BIHAR NEWS : राजधानी में सुबह से ही प्रमुख चौक-चौराहे सहित स्कूलों के समीप यातायात पुलिस की टीम तैनात नजर आ रही है। ऐसे में सरकारी निर्देश के बावजूद परिचालन करते पाए जाने पर एक्शन होगा।

BIHAR NEWS :

01-Apr-2025 08:09 AM

BIHAR NEWS : बिहार आज यानी एक अप्रैल से ऑटो और ई-रिक्शा से स्कूली बच्चों को लाने-ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसे लागू करने के लिए यातायात पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है। मंगलवार से जो भी ऑटो और ई-रिक्शा स्कूली बच्चों को ढोते पाए जाएंगे, उनपर यातायात पुलिस कार्रवाई करेगी। इसके लिए ट्रैफिक एसपी ने कर्मियों को निर्देश जारी किया है।


जानकारी के अनुसार, राजधानी में सुबह से ही प्रमुख चौक-चौराहे सहित स्कूलों के समीप यातायात पुलिस की टीम तैनात नजर आ रही है। ऐसे में सरकारी निर्देश के बावजूद परिचालन करते पाए जाने पर ऑटो और ई-रिक्शा मालिकों पर जुर्माना लगाया जाएगा। राजधानी में नियमों के विपरीत ऑटो और ई-रिक्शा से स्कूली बच्चों को ढोया जा रहा है। उन वाहनों में बच्चों की सुरक्षा के उपाय तो दूर तीन यात्री की सीट पर आठ से 10 बच्चों को ठूंस कर बिठाया जा रहा है।


इसके साथ ही साथ अप्रशिक्षित चालक होने के कारण ऑटो और ई-रिक्शा से लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। पटना में करीब पांच हजार ऑटो और ई-रिक्शा स्कूली सेवा में लगे हैं। ऐसे में इन लोगों पर एक्शन को लेकर आयकर गोलंबर, डाकबंगला चौराहा, बोरिंग रोड और दीघा चौराहे के अलावा स्कूलों के समीप यातायात पुलिस मौजूद रहेगी। परिवहन विभाग भी स्थिति पर नजर रखेगा। जुर्माना के अलावा वाहन जब्त भी किए जा सकते हैं।


मालूम हो कि, स्कूली बच्चों को ढोने वाले वाहनों के लिए नियम तय हैं। वाहन का रंग पीला और चालक प्रशिक्षित होने के साथ ही बच्चों की सुरक्षा के लिए खिड़की पर ग्रिल लगा होना चाहिए। वाहन में प्राथमिक चिकित्सा किट और आग बुझाने वाले उपकरण अनिवार्य हैं। इसके बाद ही किसी वाहन को स्कूली बच्चे ले जाने की अनुमति दी जाती है। 


इधर, ऑटो और ई-रिक्शा से बच्चों को स्कूल नहीं ले जाया जाएगा। इसका फैसला तमाम ऑटो यूनियनों ने लिया है। मंगलवार से कई स्कूल खुल रहे हैं। ऑटो और ई-रिक्शा से बच्चों को स्कूल नहीं ले जाने के आदेश का विरोध तमाम ऑटो यूनियन कर रहे हैं। इसको लेकर ऑटो यूनियन द्वारा बुधवार को गर्दनीबाग में धरना भी दिया जाएगा।