Dularchand murder case : आधी रात CJM कोर्ट में पेश हुए बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह, जेल भेजने की शुरू हुई तैयारी Anant Singh arrest: मुश्किलों में फंसे मोकामा के 'छोटे सरकार' अनंत सिंह, दुलारचंद यादव की हत्या के समय खुद थे मौजूद दुलारचंद हत्या के मामले में पुलिस ने अनंत सिंह समेत तीन लोगों को किया अरेस्ट, SSP ने कहा - घटना के वक्त खुद मौजूद थे JDU कैंडिडेट Anant Singh arrest : अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद पटना ssp ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस! कुछ देर में हो जाएगी आधिकारिक पुष्टि ; क्या होगा मोकामा सीट पर असर बड़ी खबर : दुलारचंद हत्याकांड मामले में पुलिस ने अनंत सिंह को किया अरेस्ट ! दो गाड़ियों से साथ लेकर रवाना हुए सीनियर अधिकारी ! इलाके में चर्चा हुई तेज शिक्षा और शोध में नई दिशा: पटना ISM के चेयरमैन के जन्मदिन पर IJEAM का प्रथम अंक जारी Bihar Crime News: बिहार में इलाज के दौरान महिला की मौत पर हंगामा, अस्पताल छोड़कर भागे डॉक्टर और हेल्थ स्टाफ Bihar Crime News: चुनावी तैयारियों के बीच बिहार में चाकूबाजी की घटना, नाबालिग लड़के की हत्या से हड़कंप Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं Mahila Rojgar Yojana: अब तक 1.51 करोड़ महिलाओं को मिला 10-10 हजार, लाभ मिलने तक जारी रहेगी योजना...आवेदन की कोई अंतिम तिथि नहीं
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 17 Apr 2025 09:02:00 PM IST
अवैध खनन पर सरकार सख्त - फ़ोटो GOOGLE
PATNA: बिहार में अवैध खनन पर खान विभाग सख्त नजर आ रही है। औरंगाबाद में बालू जब्त किया गया है और FIR भी दर्ज किया गया है। अवैध खनन पर सरकार ने एक्शन लिया है। विभागीय मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा। खनिज संसाधनों के दुरुपयोग पर नकेल कसा जाएगा।
बिहार के उपमुख्यमंत्री-सह-खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि हमारी सरकार राज्य में खनिज संसाधनों के संरक्षित एवं विधिसम्मत उपयोग के लिए प्रतिबद्ध है। अवैध खनन, परिवहन तथा खनिज भंडारण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । इसलिए हमने विभाग को निदेशित किया है कि किसी भी प्रकार की अनियमितता की आसूचना को गंभीरता से लिया जाए । आसूचना के सही पाए जाने की स्थिति में गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए।
मंत्री विजय सिन्हा ने आगे कहा कि इसी क्रम में विभाग को औरंगाबाद जिला अंतर्गत बालू के अवैध भंडारण, बिना वैध भुगतान के संचालित ईंट भट्टों तथा जिला खनन कार्यालय में पदस्थापित एक ऑपरेटर द्वारा अवैध वसूली की शिकायत प्राप्त हुई। उक्त परिवाद पत्र को गंभीरता से लेते हुए विभाग द्वारा मुख्यालय स्तर पर एक विशेष जांच दल का गठन किया गया।
जांच दल को यह निर्देश दिया गया कि वह स्थल पर जाकर भौतिक सत्यापन करे एवं आरोपों की वस्तुनिष्ठ जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करे। जांच दल द्वारा औरंगाबाद जिले के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर विस्तृत जांच की गई। इस दौरान बालू के अवैध भंडारण के संबंध में ठोस साक्ष्य पाए गए। जांच दल द्वारा समर्पित प्रतिवेदन में यह उल्लेखित किया गया कि अवैध खनन एवं भंडारण की गतिविधियों को रोकने में जिला खनन कार्यालय की भूमिका असंतोषजनक रही है। विशेष रूप से सहायक निदेशक तथा खान निरीक्षक द्वारा कर्तव्य में लापरवाही बरती गई है। इनकी निष्क्रियता एवं उदासीनता के कारण अवैध खनन को बढ़ावा मिला।
जांच के दौरान 51,000 घनफीट अवैध रूप से भंडारित बालू की पहचान कर उसे जब्त किया गया। इसके अतिरिक्त संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध औरंगाबाद के मुफ्फसिल थाना एवं रिसियप थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गई है।जांच प्रतिवेदन में यह भी उल्लेखित है कि जिला खनन कार्यालय में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर/कार्यपालक सहायक द्वारा अवैध वसूली की गतिविधियों में संलिप्तता पाई गई है। उनके विरुद्ध तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की अनुशंसा की गई है।
विभाग द्वारा इन सभी बिंदुओं को संज्ञान में लेते हुए, संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों पर अनुशासनिक कार्रवाई प्रारंभ करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। विभाग यह सुनिश्चित करेगा कि दोषियों को नियमानुसार दंडित किया जाए तथा भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। खान एवं भूतत्व विभाग स्पष्ट रूप से यह संदेश देना चाहता है कि राज्य में किसी भी प्रकार की अवैध खनन गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभाग खनिज संसाधनों के न्यायसंगत एवं विधिसम्मत दोहन हेतु पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्यरत है। इसी दिशा में भविष्य में भी सतत निरीक्षण, औचक जांच तथा कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी रहेगी।
