1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 18 Dec 2025 08:52:43 PM IST
जेडीयू नेता फरार - फ़ोटो social media
ARWAL: हर्ष फायरिंग के दौरान एक युवक को गोली लगी थी। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। अरवल जिले के मेहंदिया थाना क्षेत्र में पुलिस ने हर्ष फायरिंग के एक मामले में जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के पूर्व जिलाध्यक्ष जितेंद्र पटेल के घर छापेमारी कर उनकी लाइसेंसी राइफल जब्त की है। यह कार्रवाई एक शादी समारोह के दौरान हुई फायरिंग की जांच के सिलसिले में की गई है, जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था।
जानकारी के अनुसार, 4 दिसंबर की रात मेहंदिया थाना क्षेत्र के रुपाइच गांव में एक बारात के दौरान हर्ष फायरिंग की घटना हुई थी। इस दौरान गोली लगने से विकास कुमार नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
घटना के बाद पुलिस ने कथित आरोपी जितेंद्र पटेल को पूछताछ के लिए थाने बुलाया था, हालांकि प्रारंभिक पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। बाद में घायल विकास कुमार के लिखित बयान के आधार पर मेहंदिया थाना में कांड संख्या 244/25 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई।
पुलिस जांच के दौरान हर्ष फायरिंग में जितेंद्र पटेल की संलिप्तता सामने आई, जिसके बाद उनके पैतृक गांव राधे बिगहा (थाना शहर तेलपा) स्थित घर में छापेमारी कर उनकी लाइसेंसी राइफल जब्त की गई। इस संबंध में मेहंदिया थानाध्यक्ष चंदन कुमार झा ने बताया कि जब्त राइफल को विधि विज्ञान प्रयोगशाला, पटना भेजा जा रहा है ताकि यह पुष्टि की जा सके कि इसी हथियार से फायरिंग की गई थी या नहीं। थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि अनुसंधान में मामला सही पाया गया है और आरोपी जितेंद्र पटेल की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। फिलहाल वह घर से फरार बताए जा रहे हैं।