ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Train : स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार के बाद लोगों ने ली राहत की सांस, इन जगहों पर जाने के लिए अब नहीं होगी कोई परेशानी Patna To Deoghar : पटना से देवघर की यात्रा अब होगी आसान, 290 करोड़ की नई रेल लाइन से इन जिलों के लोगों को भी फायदा ips kamya mishra : बिहार की ‘लेडी सिंघम’ को ट्रेनिंग के दौरान घुटने पर बैठ हाथ में गुलाब लेकर IPS ने किया था प्रपोज, अब 28 साल की उम्र में दिया नौकरी से इस्तीफा, पढ़िए यह कहानी Bihar News : घर में घुसकर महिला को मारी गोली, 15 से ज्यादा अपराधियों की करतूत से दहला बिहार का यह जिला job in bihar : बिहार में नौकरी की बहार ! इस जगह 4000 पदों पर जल्द शुरू होने वाली है बहाली; यहां से लें पूरी जानकारी Mahavir Mandir Patna : पटना महावीर मंदिर में अब पूजा-पाठ के साथ-साथ नैवेद्यम लड्डू भी हुए महंगे, जानिए रेट Bihar News : पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार ने VC के बॉडीगॉर्ड पर लगाया गंभीर आरोप, कहा -आदमी भेजकर धमकाया Parenting Tips : अपने बच्चों को सुनाएँ इन महान भारतीयों की कहानियाँ, प्रेरणा के साथ-साथ मिलेगी हिम्मत, दिमाग पर होगा सकरात्मक असर chaiti chhath : पटना में बदली ट्रैफिक व्यवस्था, इन इलाकों में नहीं चलेंगे कोई भी वाहन; जानिए क्या है इसके कारण congress : विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर बिहार कांग्रेस में फेरबदल,40 नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति; इन्हें मिली पटना की जिम्मेदारी

पटना में थिनर के गोदाम में लगी भीषण आग, रोहतास में नल-जल योजना का प्लास्टिक पाइप जलकर राख, लाखों का नुकसान

BIHAR

31-Mar-2025 10:25 PM

PATNA/ROHTAS: तेज हवा के चलने से इन दिनों अगलगी की घटनाएं बढ़ गयी है। आज पटना से सटे बाढ़ अनुमंडल के गुलाबबाग में भीषण आग लग गई। थिनर के गोदाम में लगी आग से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। अगलगी की इस घटना में लाखों का नुकसान हुआ है वही रोहतास में भी नल का जल योजना के लिए रखे प्लास्टिक पाइप के ढेर में अचानक आग लग गयी।  


पटना के बाढ़ स्थित गुलाब बाग में भीषण अगलगी की घटना हुई। दरअसल बाढ़ के गुलाब बाग में थिनर के गोदाम में आग लगी की घटना हुई है इस आग लगी की घटना के बाद गुलाब बाग के आसपास बने घरों को छोड़ लोग बाहर निकल आए हैं जबकि बाढ़ अनुमंडल प्रशासन के द्वारा अनुमंडल के तमाम दमकल की गाड़ियों को घटनास्थल पर लगा रखी है जबकि जिलों से भी दमकल की गाड़ियों को मंगाया जा रहा है बाढ़ के एएसपी राकेश कुमार ने बताया कि पटना जिला के अलावा शेखपुरा और लखीसराय नवादा से भी दमकल की गाड़ियों को मंगाया जा रहा है फिलहाल कई दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद है और आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है।


वही अगलगी की खबर रोहतास जिला के डेहरी से भी है। जहां डालमियानगर में डालमिया उद्योग समूह के आवासीय इलाके में नल जल योजना के रखे प्लास्टिक के पाइप के ढेर में अचानक आग लग गई। जिसके आग की भयानक लपट निकलने लगी। जिसको देखकर लोग चिल्लाने लगे। लेकिन सूचना पर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। बताया जाता है कि डालमिया नगर इलाके में बंद पड़े रोहतास उद्योग समूह के ऑफीसर्स फ्लैट के ठीक सामने यूकेलिप्टस के पेड़ का बगीचा है।


 इस बगीचा में एक संवेदक द्वारा नलजल योजना का पाइप पिछले कई महीनो से रखा हुआ था। अचानक उन पाइप में आग लग गई और आग फैलने लगी। आग़ की लपटे आसपास के पेड़ पौधों को भी अपने चपेट में ले लिया। आशंका व्यक्त की जा रही है कि किसी ने सिगरेट बीड़ी सुलगा कर कर फेंक दिया हो। या फिर किसी अन्य कारणों से आग लग गई होगी। जिसका पता नहीं चला है। लेकिन लगभग सात से आठ लाख रुपए का प्लास्टिक का पाइप जल कर राख हो गया। बड़ी बात है कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। अंततः दमकल की गाड़ी ने आग़ पर काबू पा लिया।