ब्रेकिंग न्यूज़

PM Narendra Modi: पीएम मोदी के दौरे को लेकर बिहार में टाइट सिक्योरिटी, भारत-नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट Bihar Politics: तेजस्वी यादव मेरे छोटे भाई हैं- निशांत, 'मेरे पिता 100 फीसदी स्वस्थ हैं...आराम से 5 साल CM रह सकते हैं' Bihar Politics: तेजस्वी यादव मेरे छोटे भाई हैं- निशांत, 'मेरे पिता 100 फीसदी स्वस्थ हैं...आराम से 5 साल CM रह सकते हैं' Bihar Crime News: पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा, घरेलू कलह में वारदात को दिया अंजाम Bihar News: बिहार के इस जिले को मिली दो नई सड़कों की सौगात, सरकार ने दी 44 करोड़ की मंजूरी अजब प्रेम की गजब कहानी: सास-दामाद के बाद अब समधी और समधन की लव स्टोरी, घर छोड़ दोनों हुए फरार Innovative farming: 8 लाख की नौकरी छोड़ गांव लौटा युवक...अब खेती से कमा रहा है दोगुनी कमाई! जानिए कैसे? Bihar News: जमुई में नो एंट्री टाइम में बदलाव से जनता को बड़ी राहत, एसपी के निर्देश पर प्रभावी हुआ नया नियम Arvind Kejriwal Daughter Wedding: पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता शादी के बंधन में बंधीं, संभव जैन के साथ लिए सात फेरे Goal Institute: गोल इंस्टीट्यूट में विशेष सेमिनार का आयोजन, नीट 2025 के लिए छात्रों को मिला महत्वपूर्ण मार्गदर्शन

BIHAR TEACHERS TRANSFER: बिहार में 7351 महिला शिक्षिका का तबादला, शिक्षा विभाग ने जारी की लिस्ट, देखिये पूरी सूची

BIHAR

16-Apr-2025 08:48 PM

PATNA: शिक्षा विभाग से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। बिहार में 7351 महिला शिक्षिका का तबादला जिले में किया गया है। जिसमें दूरी के आधार पर पुराने नियमित 91 महिला शिक्षिकाओं एवं 7260 सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण विशिष्ठ महिला शिक्षिकाओं सहित 7351 महिला शिक्षिका का अन्तर जिला स्थानांतरण किया गया है। पटना जिला में पूर्व से ही शिक्षकों का अधिक पदस्थापन होने के कारण इस कोटि के 6772 आवेदन पत्र जो पटना जिला में स्थानान्तरण के लिए दिया गया था उस पर बाद में विचार कर निर्णय लिया जाएगा। 


बता दें कि विशेष समस्याओं से ग्रसित शिक्षक / शिक्षिकाओं से स्थानांतरण हेतु ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर दिनांक 01.12.2024 से 15.12.2024 तक ऑनलाईन आवेदन प्राप्त किया गया था। इससे संबंधित मार्गदर्शिका विभागीय पत्रांक-2048 दिनांक 21.11.2024 द्वारा निर्गत किया गया है।


निर्धारित अवधि में लगभग 1,90,000 (एक लाख नब्बे हजार) शिक्षकों का आवेदन विशेष परिस्थिति में स्थानांतरण हेतु प्राप्त हुये हैं। उक्त अभ्यावेदनों में 51284 शिक्षको ने अन्तर जिला स्थानान्तरण हेतु आवेदन समर्पित किया है। विभागीय आदेश ज्ञापांक-28 दिनांक 03.01.2025 में संसूचित निर्णय के अनुसार प्राप्त अभ्यावेदनों पर चरणबद्ध ढंग से स्थानांतरण/पदस्थापन किया जाना है। आवेदनों की स्क्रूटनी हेतु मुख्यालय स्तर के पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है।


प्रथम चरण में विभिन्न कोटि के असाध्य रोग से ग्रसित शिक्षकों के स्थानांतरण आवेदन पर विचार किया गया, जिसके तहत पूर्व में दिनांक-10.01.2025 को 47 नियमित शिक्षकों के आवेदन का निस्तारण किया गया। इसके पश्चात दिनांक 25.02.2025 को बिहार लोक सेवा आयोग (TRE-1 & TRE-2) से नियुक्त असाध्य रोग से ग्रसित 260 शिक्षकों के आवेदन का निस्तारण किया गया। पुनः दिनांक-24.03.2025 को असाध्य रोग, गंभीर रूग्णता, दिव्यांगता, ऑटिज्म / मानसिक दिव्यांगता, विधवा एवं परित्यक्ता एवं पति के पदस्थापन के आधार पर कुल 10225 महिला शिक्षकों का अन्तर जिला स्थानान्तरण हेतु आवेदनों का निस्तारण किया गया। पुनः दिनांक-28.03.2025 को समिति द्वारा विशेष परिस्थिति में 2151 पुरूष शिक्षकों को पत्नी के पदस्थापन के आधार पर ऐच्छिक जिला आवंटित किया गया।


उपर्युक्त के परिप्रेक्ष्य में सचिव, शिक्षा विभाग की अध्यक्षता में शिक्षकों के अन्तर जिला स्थानांतरण हेतु दिनांक 16.04.2025 को सम्पन्न स्थापना समिति की बैठक में लिए गये निर्णय के आलोक में दूरी के आधार पर पुराने नियमित महिला शिक्षकों एवं सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण विशिष्ठ महिला शिक्षकों का अन्तर जिला स्थानांतरण हेतु प्राप्त आवेदन पर विचार करते हुए निम्न निर्णय लिए गए :-

1) समिति को सी०एस०एम० टेक्नोलॉजी, जिसके द्वारा ई-शिक्षाकोष का प्रबंधन किया जाता है, से स्थानान्तरण संबंधी विभाग से तय किए गए आधारों पर सॉफ्टवेयर के माध्यम से तैयार किया गया सूची प्राप्त हुआ। समिति को सी०एस०एम० टेक्नोलॉजी के प्रबंधक एवं ई-शिक्षाकोष के प्रभारी पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि यह सूची विभाग द्वारा तय किए गए आधारों पर तैयार किया गया है। समिति द्वारा इस सूची का अवलोकन किया गया।


2) समिति द्वारा दूरी के आधार पर पुराने नियमित 91 महिला शिक्षिकाओं एवं 7260 सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण विशिष्ठ महिला शिक्षकिओं अर्थात् कुल 7351 महिला शिक्षिकाओं का अन्तर जिला स्थानांतरण किया गया (स्थानान्तरण सूची अनुलग्नक-1 के रूप में संलग्न)। पटना जिला में पूर्व से ही शिक्षकों का अधिक पदस्थापन होने के कारण इस कोटि के 6772 आवेदन पत्र जो पटना जिला में स्थानान्तरण हेतु विकल्प दिया गया था, को बाद में विचार करने का निर्णय लिया गया।


3) सभी शिक्षकों का स्थानान्तरण उनके द्वारा ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर दिये गये घोषणा (Declaration) के आलोक में किया गया है। स्थानान्तरित सभी शिक्षकों को निम्न प्रकार के दो शपथ-पत्र ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य होगा।

शपथ पत्र (1)- यदि शिक्षकों द्वारा ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर दिये गए अभ्यावेदन एवं घोषणा पत्र में किसी भी प्रकार का गलत सूचना दिया गया है तो उनके विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकेगी (प्रारूप अनुलग्नक-2)।

शपथ पत्र (2) सभी स्थानान्तरित शिक्षकों को जो जिला आवंटित किए गए हैं, उसे वे स्वीकार करते हैं। समिति द्वारा उनके द्वारा दिये गये विद्यालय के विकल्प को प्राथमिकता के आधार पर विचार किया जायेगा। जहाँ प्राथमिकता के अनुसार रिक्ति उपलब्ध नहीं होगा, वहाँ उसके निकटतम विद्यालय के पंचायत/ प्रखंड में पदस्थापन करने पर उन्हें स्वीकार होगा (प्रारूप अनुलग्नक-3)।

उपर्युक्त दोनों शपथ-पत्र उनके द्वारा ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा। दोनों शपथ-पत्र अपलोड करने के बाद ही विद्यालय का आवंटन किया जायेगा। दोनों शपथ-पत्र अपलोड नहीं करने पर संबंधित शिक्षक का स्थानान्तरण स्थगित रखा जायेगा। यह स्थानांतरण शिक्षकों द्वारा ई-शिक्षाकोष पर उनके द्वारा अपलोड अभ्यावेदन में अंकित तथ्यों के आलोक में किया जा रहा है। भविष्य में यदि उनके द्वारा अपलोड किये गये तथ्यों में गड़बड़ी की शिकायत प्राप्त होती है, तो विभाग उनके विरूद्ध नियमानुकूल अनुशासनिक कार्रवाई करेगा।

4) स्थानांतरित सभी शिक्षकों का विद्यालय का आवंटन दिनांक-25.04.2025 से दिनांक 30.04.2025 तक किया जायेगा।

5) यह स्थानान्तरण शिक्षकों का पैच्छिक स्थानान्तरण माना जायेगा।

6) अन्तर जिला स्थानान्तरण की स्थिति में स्थानान्तरित शिक्षकों की वरीयता का निर्धारण उस कोटि के शिक्षकों के संबंध में पूर्व से निर्गत प्रावधानों के अनुरूप नए जिले में योगदान के पश्चात् निर्धारित किया जायेगा।

7) भविष्य में छात्र-शिक्षक अनुपात में असंतुलन की स्थिति में स्थानांतरित शिक्षकों को अन्यत्र स्थानान्तरण किया जा सकता है।

8) इस स्थानांतरण में स्थानीय निकाय के शिक्षकों का स्थानान्तरण नहीं किया गया है। यदि किसी स्थानीय निकाय शिक्षक का स्थानान्तरण हो गया है तो संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी इस संबंध में ई-शिक्षाकोष पर सूचना देंगे। भविष्य में उनके द्वारा सक्षमता परीक्षा उत्र्तीण करने एवं विद्यालय में योगदान के पश्चात हीं उनके स्थानान्तरण पर निर्णय लिया जायेगा।

9) विभागीय कार्यवाही एवं निगरानी जांच/वित्तीय गबन से आच्छादित शिक्षकों के स्थानान्तरण पर विचार नहीं किया जायेगा। यदि इस कोटि के शिक्षकों का स्थानान्तरण हो गया है, तो संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी ऐसे शिक्षकों को विरमित नहीं करेंगे।