1st Bihar Published by: DEEPAK RAJ Updated Fri, 19 Dec 2025 11:38:45 AM IST
प्रतिकात्मक - फ़ोटो Google
Bihar News: पश्चिम चंपारण के बगहा में गोरखपुर–नरकटियागंज रेलखंड पर एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। मदनपुर रेलवे ट्रैक पर जंगली भैंसे के अचानक आ जाने से चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस उससे टकरा गई। हादसे के बाद यात्रियों में दहशत फैल गई, हालांकि लोको पायलट की सूझबूझ से सैकड़ों यात्रियों की जान बच गई।
जानकारी के अनुसार, ट्रेन तेज रफ्तार में थी तभी ट्रैक पर जंगली भैंसा दिखाई दिया। लोको पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका, जिससे बड़ा नुकसान टल गया। टक्कर के बाद सुरक्षा कारणों से ट्रेन को मौके पर ही रोक दिया गया। घटना के चलते चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस करीब दो घंटे से अधिक समय तक खड़ी रही।
रेलवे के तकनीकी कर्मियों ने इंजन और ट्रैक की जांच की, जिसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बता दें कि इस रेलखंड के आसपास वन क्षेत्र होने के कारण जंगली जानवरों की आवाजाही अक्सर बनी रहती है।