1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 27 Aug 2025 01:20:15 PM IST
नवादा डायन कांड - फ़ोटो file photo
Nawada crime : बिहार के नवादा से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। यहां एक महिला पर गलत आरोप लगाकर उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया है। इतना ही नहीं, भीड़ ने महिला को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया है। इस घटना के बाद इलाके में निगरानी बढ़ा दी गई है और पुलिस आरोपियों की पहचान में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, नवादा जिले में भीड़ ने डायन के शक में पति और पत्नी को पकड़ लिया और फिर उनके साथ हैवानियत की। पहले पति-पत्नी का सिर मुंडवाया गया और फिर उनके साथ जमकर मारपीट की गई। इतना ही नहीं, आक्रोशित भीड़ ने महिला के पति की पीट-पीटकर हत्या कर डाली, जबकि पत्नी बुरी तरह घायल हो गई। यह पूरा मामला हिसुआ थाना क्षेत्र के पांचूगढ़ मुसहरी का है।
बताया जा रहा है कि, पांचूगढ़ मुसहरी में मोहल्ले के लोगों ने 70 वर्षीय गया मांझी एवं उनकी पत्नी को डायन बताकर मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि दोनों का सिर मुंडवाया गया, फिर सिर पर चुना लगाया गया और पेशाब भी पिलाया गया। यही नहीं, दोनों को जूते-चप्पल की माला पहनाकर बुरी तरह मारते-पीटते मोहल्ले में घुमाया गया।
वहीं, इस घटना की सूचना उसी समय डायल 112 की टीम को दी गई। लेकिन इसके बाद भी इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया गया। स्थानीय थाने को सूचना दिए बिना ही पुलिस लौट गई। इतना ही नहीं, आज अहले सुबह मृत पति के साथ पत्नी को जिंदा जलाने की तैयारी भी भीड़ ने कर ली थी। तभी हिसुआ थाने को सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया। वहीं जख्मी महिला को इलाज के लिए हिसुआ सामुदायिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।