1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 13 Sep 2025 01:11:51 PM IST
BIHAR POLICE TRANSFER : - फ़ोटो FILE PHOTO
BIHAR POLICE TRANSFER : बिहार में साल विधानसभा का चुनाव होना है ऐसे में राज्य में बड़े पैमाने पर पुलिस पदाधिकारी का तबादला किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब बिहार के नवादा जिले में कई पुलिस पदाधिकारी का तबादला किया गया है।
नवादा पुलिस महकमे में एसपी अभिनव धीमान के निर्देश पर कई अधिकारियों की पोस्टिंग अलग-अलग थानों में की गई है। इस लिस्ट में नवादा। जिले में पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले किए गए हैं। नवादा एसपी द्वारा जारी आदेश के तहत कई पुलिस पदाधिकारियों और थानेदारों को नए पदस्थापन दिए गए हैं। यह कदम जिले के विभिन्न थानों और ईकाइयों में कार्यकुशलता बढ़ाने और बेहतर प्रशासन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया गया है।
आदेश के अनुसार, बलवीर कुमार, जो वर्तमान में जिला सूचना ईकाई नवादा के प्रभारी हैं, अब गोविंदपुर थाना के थानाध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालेंगे। दीपक कुमार, जो फिलहाल कोइराकोट थाना के थानाध्यक्ष हैं, अब थाली थाना के थानाध्यक्ष के पद पर तैनात होंगे। वहीं पंकज कुमार सैनी साइबर थाना से वारिसलीगंज थाना के थानाध्यक्ष बनाए गए हैं।
इसके अलावा, उमाशंकर कुमार को नरहट थाना से कोइराकोट थाना में स्थानांतरित किया गया है, जबकि रूपेन्द्र कुमार सिंह वारिसलीगंज थाना से अकबरपुर थाना के थानाध्यक्ष बने हैं। अनुसंधान ईकाई और साइबर थाना में प्रभा कुमारी का नया कार्यस्थल निर्धारित किया गया है। वहीं विकास चंद्र यादव थाली थाना से नवादा जिला सूचना ईकाई के प्रभारी के रूप में नियुक्त हुए हैं।
नगर थाना के थानाध्यक्ष अंगद पासवान को नरहट थाना और नारीदिगंज थाना के थानाध्यक्ष धीरेंद्र पासवान को अनुसूचित जाति/जनजाति थाना में स्थानांतरित किया गया है। हिसुआ थाना के थानाध्यक्ष धनवीर कुमार अब बुलेखंड थाना में कार्यभार संभालेंगे। नवादा पुलिस केंद्र के कई अधिकारियों जैसे रंजन कुमार, सुरेंद्र कुमार, पवन कुमार, पप्पू शर्मा, कन्हैया कुमार, रंजीत कुमार, विद्या शंकर कुमार, राहुल अभिषेक और आरती कुमारी को अलग-अलग थानों में नए पदस्थापन दिए गए हैं।
अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि वे तत्काल अपने नए पदस्थापन स्थल पर जाकर कार्यभार संभालें और अपने योगदान की रिपोर्ट इस कार्यालय में प्रस्तुत करें। इस बड़े पैमाने पर किए गए तबादलों का उद्देश्य जिले में पुलिस प्रशासन को और प्रभावी बनाना और थानों के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करना बताया गया है।