मोबाइल पर पत्नी से बात करने के दौरान युवक ने उठा लिया बड़ा कदम, दो साल पहले किया था लव मैरिज BIHAR NEWS : पटना में DRI की बड़ी कार्रवाई, साधु वेश में वन्यजीव तस्करों का भंडाफोड़; करोड़ों के तेंदुए की खाल बरामद खगड़िया में तेजस्वी यादव की गाड़ी कीचड़ में फंसी, ट्रैक्टर की मदद से निकाला गया New Rail Bridge Bihar: बिहारवासियों को बड़ी खुशखबरी, इस दिन से शुरू होगा यह पुल; तीन जिले के लोगों को मिलेगा सीधा फायदा BIHAR NEWS : बिहार में उद्यमिता को बढ़ावा : मुख्यमंत्री उद्यमी योजना और लघु उद्यमी योजना से अब तक 1.15 लाख से अधिक लाभुकों को मिला सहारा Bihar News: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच गयाजी में एक साथ बैठकर किया पिंडदान, विदेशी श्रद्धालुओं ने निभाई भारतीय परंपरा बिहार पुलिस मुख्यालय का बड़ा फैसला : "मद्यनिषेध एवं राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो" का गठन, 339 पदों को मिली मंजूरी; इनके पास होगा फुल पावर Pension Scheme: पेंशन धारकों के लिए 1 अक्टूबर से बदल जाएंगे यह नियम, पढ़ लें पूरी खबर दुर्गा पूजा में इस बार शिवलिंग आकार का 40 फीट ऊंचा पंडाल, 24 सितंबर तक बनकर होगा तैयार IPS transfer : पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, बदले गए 10 जिलों के SP; 16 IPS अफसरों का हुआ ट्रांसफ़र
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 19 May 2025 08:44:57 PM IST
ट्रक ड्राइवर बना करोड़पति - फ़ोटो google
NAWADA: कहते हैं देने वाला जब भी देता..देता छप्परफाड़ के..यह बात बिहार के नवादा में रहने वाले ट्रक ड्राइवर मिथुन की किस्मत पर लागू होता है। गरीबी और मुफ्फलिसी की जिन्दगी जीने वाले मिथुन की किस्मत अचानक बदल गयी। ड्रीम 11 टीम बनाकर मिथुन ने 4 करोड़ रूपये जीत लिये। इस बात की खबर मिथुन के गांव में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते लोगों की भीड़ घर पर उमड़ने लगी। पूरे इलाके में चर्चा होने लगी ट्रक ड्राइवर मिथुन करोड़पति बन गया है।
बिहार के नवादा जिला के रहने वाले मिथुन की किस्मत रातों रात चमक गई। राजस्थान और पंजाब के बीच हुए मैच के दौरान मिथुन ने चार करोड़ रुपए जीत लिये। इतनी बड़ी रकम जीतने का भरोसा परिवार के सदस्यों को नहीं हो रहा है। वही बधाई देने के लिए घर आ रही भीड़ को देखकर मिथुन के परिवार को सुरक्षा का डर सता रहा है। भीड़ से बचने के लिए मां ने मिथुन को बाहर भेज दिया है। अभी घर आने को मना किया है.
आईपीएल और ड्रीम इलेवन ने देश में कइयों की किस्मत बदली और उन्हें करोड़पति बनाया। वही कई लोग इस लत का शिकार होकर दीवालिया तक हो गये। लेकिन बिहार के नवादा जिले के अमीरपुर गांव के रहने वाले ट्रक ड्राइवर मिथुन की किस्मत रातों-रात बदल गई। करोड़पति बनने वालों में अब उसका भी नाम शामिल हो गया। जिसने ड्रीम 11 में टीम बनाकर चार करोड़ की राशि जीती है। सोमवार सुबह जैसे ही उसके इनाम जीतने की खबर सामने आई, बधाई देनेवालों का तांता लग गया।
हालांकि लोगों से बचने के लिए मिथुन को उसकी मां ने बाहर भेज दिया। मिथुन की मां ईंट भट्ठे में काम करती है। कुछ साल पहले तक मिथुन भी यही काम करता था। लेकिन अब वह ट्रक चलाने का काम करने लगा। मां ने बताया कि 15 साल पहले ही उनके पति का देहांत हो गया था। पति के जाने के बाद उन्होंने अकेले ही किसी तरह अपने बच्चों की परवरिश की।
मिथुन की मां ने बताय कि परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर थी। ईंट-भट्टे पर काम करके घर चल रहा था। मिथुन की मां ने बताया कि वह सात साल से ड्रीम इलेवन में टीम बना रहा था। जिसके लिए कई बार मैंने मना भी किया था। हालांकि वह चुपचाप गेम खेलता रहा। अब सात साल की कोशिशों के बाद मिथुन ने रविवार को पंजाब किंग्स् और राजस्थान रॉयल्स के मैच में टीम बनाया। उस समय शायद मिथुन को भी पता नहीं होगा कि उसकी बनाई टीम किस्मत बदलने जा रही है।
मिथुन टीम बनाने में तीसरे नंबर पर रहा और उन्हें 1183.5 अंक मिले। मैच खत्म होने के बाद पता चला कि वह चार करोड़ जीत गया है। उसने तुरंत इसकी जानकारी अपनी मां को फोन पर दी। मां ने बताया कि उसके तीन बेटे हैं, जिसमें मिथुन सबसे छोटा है। अब बेटे की इस जीत से परिवार की सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी। नवादा के रहने वाले अब इस खबर के सामने आने के बाद मिथुन से मिलने उसके घर पहुंच रहे हैं। लेकिन मिथुन ट्रक लेकर बाहर गया हुआ है।
वहीं इस खबर का पता चलने पर मिथुन के घर पर ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी। जिसके चलते परिजनों ने उसे दूसरी जगह भेज दिया है। हालांकि को परिजनों को इस बात की चिंता भी है कि गरीब परिवार से होने के कारण इतनी बड़ी रकम की सुरक्षा कैसे होगी। 4 करोड़ रुपए जीतने की जानकारी कई लोगों को मिल जाने से उन्हें डर सताने लगा है।